कटिहार में अन्य प्रदेशों से आई पांच महिला को संदेहस्पत स्थिति में रोककर लोगो ने किया पुलिस के हवाले
![]()
कटिहार में अन्य प्रदेशों से आई पांच महिला को सन्देहस्पत स्थिति में रोककर लोगो ने किया पुलिस के हवाले, सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 बरमसिया मोहल्ले की इस घटना के बारे में स्थानीय सौरभ कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के संगठन के नाम पर महिलाएं घर-घर घूम कर एनजीओ कार्यकर्ता के रूप में रुपया उगाई कर रही थी,
पहली नजर में मामला महिलाओं को पूछताछ करने के बाद भी वे लोग कुछ ठोस बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए थाना को इसकी सूचना देते हुए पांचो महिला को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है आगे पुलिस जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।
बाइट__सौरभ यादव।(स्थानीय)










Dec 03 2023, 10:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k