घने कोहरे ने रोका वाहनों की रफ्तार,कई ट्रेन निरस्त ,विलंब से शुरू हुई लोगों की दिनचर्या
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद में घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी और लोगों की दिनचर्या विलंब से शुरू हुई । घने कोहरे का प्रकोप इतना रहा की ज्ञानपुर रोड रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त हो गई । पूरा जनपद कोहरे से ढाका रहा । आज सुबह से ही कोहरा छाया रहा जो दोपहर बाद तक पूरे जनपद को अपने आगोश में लिया रहा।
बता दें कि जनपद में शुक्रवार से कोहरे का प्रकोप शुरू हुआ जो शनिवार तक पूरी तरह जनपद को ढाका रखा। कोहरे के कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और दिन में ही वह लाइट जलाकर धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर जाते दिखाई पड़े । कोहरे के कारण कई ट्रेनें निरस्त हो गई और लोगों की दिनचर्या विलंब से शुरू हुई । जो लोग सुबह ही उठकर स्नान ध्यान कर दिनचर्या शुरू कर देते थे । आज कोहरे के कारण लगभग 10 बजे के बाद से दिनचर्या शुरू किया।
आज से 29 फरवरी तक नही चलेगी लिच्छवी एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के चलते एक दिसंबर से 29 फरवरी तक लिच्छवी सहित एक दर्जन से अधिक प्रमुख ट्रेनो को निरस्त कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले समय में खराब मौसम के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से संचालित कई ट्रेनो को निरस्त करने का निर्णय लिया गया हैl जिसके तहत माधोंसिंह ज्ञानपुर रोड होकर चलने वाली 14006/5आनंद विहार ट्रमिनस सीतामढ़ी लिच्छवीं एक्स प्रेस, मुजफ्फरपुर प्रयागराज रामबाग बापूधाम व अन्य ट्रेन शामिल है।
घने कोहरे की चादर में ढका जनपद
भदोही जनपद लगातार शनिवार को भी घने कोहरे की चादर से पूरी तरह से ढका नजर आया। इस दौरान राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर आवाजाही कम रही। सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा वाहन रेंगते नजर आए। दरअसल गुरुवार और शुक्रवार को हवा और हल्की बूंदाबांदी से लुढ़क गया परं लुढ़कने के साथ ही सर्द हवाएं चलने से ठंड में बेतहाशा वृद्धि हो गई। पारा लुढ़कने और ठंड बढ़ने के साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। सड़कों पर लोग कम निकले। अन्य दिनों में रफ्तार भरते वाहन भी पिछले दो दिनों से इन सड़कों पर रेंगते नजर आ रहे हैं।







Dec 02 2023, 15:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k