योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर गिरी गाज,विद्युत विभाग के जेई निलंबित
अंबेडकरनगर।एकमुश्त समाधान योजना समेत विभागीय क्रियाकलापों में लापरवाही की शिकायत पर जेई के ऊपर कारवाई की गाज गिरी है। अधीक्षण अभियंता एपी वशिष्ठ ने अधिशाषी अभियंता की रिपोर्ट पर अकबरपुर विद्युत वितरण खंड में तैनात जेई उदय प्रताप चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विद्युत वितरण खंड आलापुर से संबद्ध कर दिया है।
योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर अधीक्षण अभियंता ने एक एसडीओ और पांच अवर अभियंताओं को भी कार्य में लापरवाही को लेकर नोटिस जारी किया है।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अंबेडकर नगर अम्बा प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना समेत विभागीय क्रियाकलापों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
जनपद में ओटीएस के पहले चरण में योजना को लेकर उपभोक्ताओं में खासा रुझान रहा।अब दूसरे चरण में एक दिसंबर से पंद्रह दिसंबर तक उपभोक्ताओं के पंजीकरण में और गति आने की उम्मीद है।
उन्होंने उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने की अपील की और विभागीय कर्मचारियों को पूरी तन्मयता से योजना के क्रियान्वयन की ताकीद की अन्यथा की दशा में कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
Dec 02 2023, 14:16