यात्रीगण ध्यान दें,,, पांच ट्रेनें निरस्त, आठ जोड़ी का बदला रूट
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर अपग्रेडेशन कार्य होने से पूर्वाेत्तर रेलवे के ज्ञानपुर, माधोसिंह रूट से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। वहीं, आठ जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।
इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन ट्रेनों का संचालन आठ जनवरी तक प्रभावित रहेगा।रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर काम चल रहा है। इस वजह से जक्शन प्लेटफार्म नंबर नौ और 10 को बंद कर दिया गया है।
इसके कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसमें दादर-बलिया साप्ताहिक अप-डाउन,दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। बलिया से 30 नवंबर से चार जनवरी तक चलने वाली बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अप-डाउन, जालना से 29 नवंबर से तीन जनवरी तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अप डाउन, ओखा से 28 नवम्बर से दो जनवरी तक चलने वाली ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी अप-डाउन निरस्त रहेगी।
इसी तरह दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जक्शन-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।
इसी तरह अप-डाउन पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन, रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस भी छिवकी से होकर जाएगी।
यात्रीगण ध्यान दें
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त
दादर-बलिया सप्ताहिक
दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन
बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक
जालना-छपरा साप्ताहिक
ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का बदला रूट
दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक
रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस,
पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस,
रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस
Dec 02 2023, 12:22