Bhadohi

Dec 02 2023, 12:21

दो दिन में हुए एम‌एम बारिश,पानी भरा,धान को सर्वाधिक नुकसान,आलू समेत सब्जियों को नुकसान

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दो दिनों में कुल नौ एम‌एम , बारिश रिकार्ड की गई। उधर, मौसम में बदलाव से सर्वाधिक नुकसान किसानों को किया है‌। धान की फसल भीग गई जबकि गेहूं की बोआई बाधित हुई है। सब्जियों को भी चपत लगी है। इसके कारण किसानों के माथे पर बल आ गया है। बता दें कि समुद्र में बने हवा के दबाव के कारण आसपास के प्रांतों में बारिश का क्रम कुछ दिनों से बना हुआ था। जिसका असर जिले में भी देखने को मिला।

इस दौरान सटकने के लिए काट कर खलिहान में रखी गई धान की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ। बहुत से किसानों ने धान को काटकर सूखने के लिए खेतों में ही छोड़ा है। इसके अलावा सब्जियों में आलू, करेला समेत सभी को नुकसान पहुंचा है।

गेहूं की बोआई भी बाधित हुई है। किसानों ने कहा कि पहले मानसून की बेरुखी ने कमर तोड़ी और अब बेमौसम बारिश चपेट लग रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज भी इसी तरह मौसम बना रहेगा। दो दिनों में कुल नौ एम‌एम बारिश रिकार्ड की गई। धान की फसलों को आगामी दिनों में सूखाने की बात कही। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की बोआई के लिए आगामी दिनों में करने की सलाह भी दी।

Bhadohi

Dec 01 2023, 13:10

भदोही में कम नहीं हो रहे डेंगू के मामले, सामने आए पांच न‌ए केस

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- डेंगू केस में वृद्धि होता जा रहा है। बुखार होते ही लोग डेंगू की आशंका से बैचेन हो जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पांच न‌ए केस मिले हैं। अब तक कुल 547 मरीजों की जांच हो चुकी है और कुल मरीजों की संख्या 270 हो गई है।

जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे ने बताया कि अब तक कुल 547 संभावित मरीजों की जांच हो गई है। डेंगू बीमारी से बचाव को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। शाम को घर में है तो भी पूरी बांही का कपड़ा पहनें। रात्रि में मच्छरदानी का प्रयोग ही तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज कराएं।

Bhadohi

Dec 01 2023, 13:08

सेल्टर हाउस में बनेगा रैना बसरा, ठंड से यात्रियों को मिलेगी राहत

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ठंड व गलन से सकंट बढ़ने के आसार हैं। नगरीय क्षेत्रों में पहुंचने वाली के ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय नगर ज्ञानपुर में सेल्टर होम में रैन बसेरा तैयार होगा। अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार दूबे ने सेल्टर होम में पहुंचकर निरीक्षण किया। संचालक को पेयजल, साफ - सफाई से लेकर गद्दे - बिस्तर आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि रात गुजारने के लिए ठहरने वाले मुसाफिरों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सेल्टर होम में 20 लोगों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित है। इसी तरह नगर में ठंड बढ़ने पर अलाव की व्यवस्था लेकर भी टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सार्वजनिक आधा दर्जन स्थानों पर प्राथमिक तौर पर अलाव जलता है। ठंड पर जरुरत के आसार संख्या बढ़ा दी जाती है।

Bhadohi

Nov 30 2023, 16:18

11 हजार खून के सैंपल की जांच

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में रक्त जांच कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। ओपीडी व पैथालॉजी कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ देख डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी हलकान रह जा रहे हैं। पैथोलॉजी में प्रत्येक दिन दो से ढाई हजार मरीजों का रक्त जांच हो रहा है।

टाइफाइड, डेंगू व सर्दी - बुखार के मरीज बढ़ने से रक्त जांच का ज्यादा परामर्श चिकित्सकों द्वारा मिल रहा है। जिले का सरकारी पैथोलॉजी हो या प्राइवेट हर तरफ मरीज उमड़ रही है। जिला अस्पताल के पैथालॉजी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की मानें तो पांच दिन में 11364 मरीजों का ब्लड जांच हो चुका है।

हालांकि दो दिन से डेंगू मरीजों की संख्या थमी हुई है। जबकि टाइफाइड, मलेरिया, बुखार व खांसी के मरीज मिल रहे हैं।

Bhadohi

Nov 30 2023, 16:00

सर्द-गर्म मौसम में 200 बच्चे पहुंचे जिला अस्पताल, रखें ख्याल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले की हवाएं सर्द होती जा रही हैं। इसके चलते तापमान में निरंतर गिरावट हो रही है। इसका असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। जिले के अस्पतालों में मौसमी बीमारी ग्रस्त बच्चों की संख्या बढ़ गई है। इनमें ज्यादातर बच्चे खांसी, जुखाम, बुखार से पीड़ित है।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में 700 मरीज पहुंचे। इनमें 200 से अधिक बच्चे शामिल रहे। डॉक्टरों के मुताबिक सर्दी की दस्तक से वातारण में मौजूद वायरस सक्रिय हो गए हैं। जो लोगों को बीमारी के कारण बन रहे हैं।

डॉक्टरों ने बच्चों को विशेष ध्यान रखने को कहा है।देश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी एवं बारिश के चलते जिले का मौसम करवट ले लिया। न्यूनतम तापमान लगातार लुढ़क रहा है। करीब 10 दिन पूर्व जहां जिले का तापमान 19 से 20 डिग्री था वहीं अब 14 तक पहुंच गया है।

प्रतिदिन बदलते मौसम से बड़े से लेकर बच्चे और बुुजुर्ग की सेहत प्रभावित हो रही है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में काफी संख्या में सर्दी-खांसी के मरीज पहुंचे। इसमें बच्चों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 614 ऑफलाइन और करीब 80 मरीजों की ऑनलाइन ओपीडी की गई। इसमें 200 बच्चों की ओपीडी की गई। आमतौर पर जिला अस्पताल में सौ बच्चे पहुंचते थे। मौसम बदलने से बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉक्टरों ने बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी है।

चार माह से नहीं आ रहे बाल रोग विशेषज्ञ मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुकाम और निमोनिया से पीड़ित सैकड़ों बच्चे महाराजा चेतसिंह अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां तैनात बाल रोग विशेषज्ञ चार महीने से छुट्टी पर है।

फिजिशयन ही बच्चों को दवाएं दे रहे हैं। महीनों से अस्पताल न आने वाले विशेषज्ञ को लेकर विभागीय स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

बच्चों को गुनगुना पानी ही पिलाएं

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पदीप यादव ने कहा कि मौसम बदलाव के समय बच्चों के सेहत की चिता अभिभावकों को सताने लगती है। ऐसे समय विशेष सतर्कता की जरूरत है।

सर्दी-जुकाम व अन्य संक्रामक बीमारियों से छोटे बच्चे अक्सर पीड़ित हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों को सर्द-गर्म मौसम बचाने की सलाह दी है। कहा कि बचाव के लिए गुनगुना पानी का सेवन सबसे अचूक उपचार है। इसके साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं और शरीर को ढंककर रखें।

Bhadohi

Nov 30 2023, 15:59

यात्रीगण ध्यान दें,,, पांच ट्रेनें निरस्त, आठ जोड़ी का बदला रूट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन पर अपग्रेडेशन कार्य होने से पूर्वाेत्तर रेलवे के ज्ञानपुर, माधोसिंह रूट से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। वहीं, आठ जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है।

इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन ट्रेनों का संचालन आठ जनवरी तक प्रभावित रहेगा।रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन पर काम चल रहा है। इस वजह से जक्शन प्लेटफार्म नंबर नौ और 10 को बंद कर दिया गया है।

इसके कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसमें दादर-बलिया साप्ताहिक अप-डाउन,दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। बलिया से 30 नवंबर से चार जनवरी तक चलने वाली बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अप-डाउन, जालना से 29 नवंबर से तीन जनवरी तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी अप डाउन, ओखा से 28 नवम्बर से दो जनवरी तक चलने वाली ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक विशेष गाड़ी अप-डाउन निरस्त रहेगी।

इसी तरह दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जक्शन-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी।

इसी तरह अप-डाउन पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन, रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन निर्धारित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस भी छिवकी से होकर जाएगी।

यात्रीगण ध्यान दें

ये ट्रेनें रहेगी निरस्त

दादर-बलिया सप्ताहिक

दादर-गोरखपुर सप्ताह में चार दिन

बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक

जालना-छपरा साप्ताहिक

ओखा-नाहरलागुन साप्ताहिक

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदला रूट

दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस

पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस,

पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस,

रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस

Bhadohi

Nov 30 2023, 15:56

बढ़ गई ठंड, राहगीरों के लिए नहीं जल रहा अलाव

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोहरा के बीच सर्द चलने से ठंड में इजाफा होता जा रहा है। सर्द भरी रात में गरीबों का परिवार कंपकंपी भरने को विवश हैं। जरुरतमंदों में न कंबल बंटा है और ना ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है।

चयनित स्थानों पर रैना बसेरा भी नहीं बन पाया है। ठंड चपेट में आते ही लोगों का का पेट व सीना दुखने लग जा रहा है। शीत से बचाव को संपन्न लोग तो पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहन रहे हैं। लेकिन झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला गरीबों का परिवार देर रात्रि में कंपकंपी भरने को विवश हो रहा है।

जोर‌ई ,चकटोडर गांव स्थित मालिन बस्ती में मुसहर समाज के बच्चे फटे - पुराने कपड़ों में लिपटे सुबह-शाम कांप रहे हैं।

Bhadohi

Nov 29 2023, 16:56

बारिश हुई तो पत्तेदार सब्जियों को होगा नुकसान

 नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में मौसम का रुख बदल गया है। आसमान में मेघ का कब्जा बना तो धुंध पड़ना शुरू हो गया है। मौसम में आए बदलाव से गलन में वृद्धि हो गई है। ऐसे में बारिश हुई तो पत्तेदार सब्जियों को काफी नुकसान हो सकता है।

 हालांकि हल्की बारिश से सब्जी को कोई नुकसान नहीं होगा। ठंड में मौसम सब्जी फसल के लिए अच्छा होता है। बारिश के दिनों में कीट का खतरा बढ़ता है। लेकिन ठंड में इजाफा होते ही सब्जी फसल में बीमारी का खतरा खत्म हो जाता है।

 ऐसे में पत्तेदार सब्जी जैसे पत्तागोभी,पालक,मूली जैसे फसल में फंगस यानी पत्ता सड़न की बीमारी हो सकती हैं।

Bhadohi

Nov 29 2023, 16:36

छह महीने से छुट्टी पर चर्म रोग विशेषज्ञ, मरीज हो रहे परेशान

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ठंड बढ़ते ही लोग त्वचा संबंधी समस्याओं से घिर गए हैं। दाद-खाज और खुजली से परेशान सैकड़ों लोग चिकित्सालयों की ओर रुख कर रहे हैं। जिला अस्पताल में स्कीन रोग चिकित्सक छह महीने से छुट्टी पर है।

चिकित्सालय के दीवार पर नाम देखकर पीड़ित उनकों ढूढ रहे हैं। डॉक्टर के न मिलने पर निराध होकर लौट जा रहे हैं। अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक बीते छह महीनों से वे पिता की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर हैं।

विभाग का कहना है कि उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई , लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा है। लापरवार डॉक्टर का वेतन रोक दिया गया है। वे कब तक लौटेंगे इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

जिला चिकित्सालय में रोजाना एक हजार के करीब ओपीडी होती है। इधर बीच ठंड बढ़ने के साथ स्कीन संंबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। इसके कारण हर दिन 50 से 60 मरीज स्कीन संबंधी समस्याओं से जुड़े पहुंच रहे हैं।

खास बात है कि स्कीन संबंधी समस्याओं से जुड़े मरीज को जिला चिकित्सालय में उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ का लंबी छुट्टी पर होना है। वे बीते छह महीने से पिता की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चल रहे हैं, लेकिन अब वे ड्यूटी पर कब लौटेंगे किसी को जानकारी नहीं है।

इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनको दो से तीन बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है। ऐसे में चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीज या तो निजी चिकित्सालयों से दवा ले रहे हैं या फिर नीम-हकीम के यहां पहुंच कर अपना इलाज करा रहे हैं।

सीएमएस डाॅ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कीन के डाॅ. आरजू मिश्र कार्यालय में पत्रक दिए हैं। जिसमें वे अनिश्चितकालीन कालीन अवकाश पर रहने का जिक्र किया है। छह महीने से अधिक समय से वे अवकाश पर हैं। उनसे एक दो बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं हो सका। स्कीन के जो भी मरीज चिकित्सालय आते हैं।

उन्हें एमबीबीएस, एमडी डाक्टर दवा उपलब्ध कराते हैं।

Bhadohi

Nov 29 2023, 16:22

एक महीने में सोलर वॉटर कूलर का कार्य होगा पूरा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में नागरिकों की सुविधा को छह वाटर पंप शुरू हो गया है। जबकि 15 वांटर पंप लगाने का काम चल रहा है जो एक माह में पूर्ण हो जाएगा। शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की दिशा में नगर पालिका प्रशासन स्तर से कुल एक करोड़ एक करोड़ 75 लाख की लागत से 21 सोलर वॉटर कूलर लगाने का काम चल रहा है।

अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, जिला कारागार, राजा बाजार, कोतवाली परिसर ज्ञानपुर व हनुमान मंदिर समेत छह स्थान पर सोलर वॉटर कूलर लग चुका है जिसका लाभ नागरिक उठा रहें हैं।

शेष 15 में आठ वाटर कूलर का काम एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। शेष सात वाटर कूलर एक महीने में लगकर तैयार हो जाएंगे। यानी एक माह के अंदर सोलर वॉटर कूलर लगाने का काम पूर्ण रुप से खत्म हो जाएगा। इससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा।

बिजली आपूर्ति बाधित होने पर भी इन स्थानों पर पेजयल किल्लत का सामना नागरिकों को नहीं करना पड़ेगा। एक वाटर कूलर लगाने में करीब साढ़े सात लाख रुपए की लागत आती है।