श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने आयलेक्स सिनेमा हॉल में लिया फिल्म का आनंद
रामगढ़ दामोदर पुल के निकट नवनिर्मित आइलेक्स सिनेमा घर EMVEE SQUARE में प्रात: 9:30 बजे से 11:30 तक के प्रथम शो में 12वीं फेल नामक चलचित्र का आनंद श्री कृष्ण विद्या मंदिर के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के छात्र-छात्राओं ने उठाया।
विद्यालय के खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी, शिक्षक विजय तिवारी, शिक्षिका प्रीति मिश्रा एवं रंजू सिंह ने अनुशासन के साथ बच्चों के उक्त पर्यटन सह चलचित्र दर्शन जैसे आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने स्वयं रुचि लेकर इस आयोजन का प्रबंध किया एवं बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चों को हर तरह के और हर जगह पर एक नया अनुभव कराना शिक्षण संस्थान का उद्देश्य होना चाहिए, जिसके तहत ही आज स्कूल के बच्चों को आयलेक्स जैसे आधुनिक सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाकर उनको आनंदित अनुभव कराने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर फिल्म देख रहे बच्चों में से 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में पहली बार आयलेक्स जैसे आधुनिक सिनेमा हॉल में फिल्म देखकर बहुत रोमांचित हूँ और स्कूल प्रबंधन के इस प्रयास से हम लोगों को एक नया अनुभव मिला है। क्लास नवम के छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि मैं अपनी इस उम्र में पहली बार आयलेक्स जैसे आधुनिक सिनेमा हॉल में स्कूल प्रबंधन के व्यवस्था के तहत फिल्म देखा हूं और मेरी जिंदगी का यह बहुत ही अच्छा अनुभव है और इस तरह के आधुनिक जगह पर देखकर एक बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर बच्चों ने अनुशासित ढंग से चलचित्र देखा एवं हर्ष व्यक्त किया।
Nov 30 2023, 20:53