छह महीने से छुट्टी पर चर्म रोग विशेषज्ञ, मरीज हो रहे परेशान
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ठंड बढ़ते ही लोग त्वचा संबंधी समस्याओं से घिर गए हैं। दाद-खाज और खुजली से परेशान सैकड़ों लोग चिकित्सालयों की ओर रुख कर रहे हैं। जिला अस्पताल में स्कीन रोग चिकित्सक छह महीने से छुट्टी पर है।
चिकित्सालय के दीवार पर नाम देखकर पीड़ित उनकों ढूढ रहे हैं। डॉक्टर के न मिलने पर निराध होकर लौट जा रहे हैं। अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक बीते छह महीनों से वे पिता की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर हैं।
विभाग का कहना है कि उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई , लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा है। लापरवार डॉक्टर का वेतन रोक दिया गया है। वे कब तक लौटेंगे इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
जिला चिकित्सालय में रोजाना एक हजार के करीब ओपीडी होती है। इधर बीच ठंड बढ़ने के साथ स्कीन संंबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। इसके कारण हर दिन 50 से 60 मरीज स्कीन संबंधी समस्याओं से जुड़े पहुंच रहे हैं।
खास बात है कि स्कीन संबंधी समस्याओं से जुड़े मरीज को जिला चिकित्सालय में उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जिला चिकित्सालय के स्कीन रोग विशेषज्ञ का लंबी छुट्टी पर होना है। वे बीते छह महीने से पिता की बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चल रहे हैं, लेकिन अब वे ड्यूटी पर कब लौटेंगे किसी को जानकारी नहीं है।
इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनको दो से तीन बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लग रहा है। ऐसे में चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीज या तो निजी चिकित्सालयों से दवा ले रहे हैं या फिर नीम-हकीम के यहां पहुंच कर अपना इलाज करा रहे हैं।
सीएमएस डाॅ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्कीन के डाॅ. आरजू मिश्र कार्यालय में पत्रक दिए हैं। जिसमें वे अनिश्चितकालीन कालीन अवकाश पर रहने का जिक्र किया है। छह महीने से अधिक समय से वे अवकाश पर हैं। उनसे एक दो बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं हो सका। स्कीन के जो भी मरीज चिकित्सालय आते हैं।
उन्हें एमबीबीएस, एमडी डाक्टर दवा उपलब्ध कराते हैं।
Nov 29 2023, 16:56