बंद मकान से लाखों की भीषण चोरी, मुंबई से घर पहुंचे रहवासियों के उड़े होश
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवैया गांव में एक बंद मकान से करीब 15 से 20 लाख कीमत के आभूषण, बर्तन आदि की बड़ी चोरी की वारदात हुई है। जब गृहस्वामी रमाकांत तिवारी परिवार संग घर पहुंचे, तो मकान में हुई चोरी की घटना देख होश उड़ गए।
सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पीड़ित के अनुसार लाखों रुपये के सोने की चैन, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, 4 स्वर्ण कंगन, करधनी, सहित टीवी, बर्तन, कपड़े आदि मंहगें सामान चोरी हुई है। पुलिस की निष्क्रियता से आये दिन हो रही चोरियों से इलाके में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोइरौना क्षेत्र के कलिक मवैया गांव निवासी रमाकांत तिवारी परिवार समेत मुंबई रहते हैं।
बीच बीच में शादी-विवाद आदि मौकों पर गांव आना जाना हुआ करता है। दो माह पूर्व गांव के पक्के मकान में ताला लगाकर सभी मुम्बई चले गए थे। किसी कार्यक्रम हेतु मुंबई से परिवारजन घर पहुंचे, और ताला खोला तो मुख्य द्वार अंदर से बंद किया हुआ था।
किसी तरह जब अंदर दाखिल हुए तो नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गयी। कई कमरों के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और सामान तितर-बितर थे। अंदर रखे बक्से व अलमारी के ताले तोड़ सोने-चांदी के गहने, स्टील पीतल के कई सेट बर्तन, कपड़े आदि महंगे सामान चोर उठा ले गए थे।
स्थिति देख लोगों का कहना रहा कि चोर छत पर चढ़ सीढ़ी के दरवाजे का ताला चटकाकर नीचे उतरे होंगें। और कमरों का ताला तोड़ उसी रास्ते सामान पार कर दिए। चोरों ने अंदर से मुख्य द्वार को अंदर से बंद भी कर दिया था।
गृहस्वामी की मानें तो चोरी गए आभूषणों आदि की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। सूचना पर थानाध्यक्ष गीता राय ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। चोरी की इस बड़ी वारदात की सूचना से इलाके में हड़कंप रहा।
Nov 29 2023, 16:22