Ambedkarnagar

Nov 29 2023, 13:01

दुर्घटना में घायल हुआ अधेड़, मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

अंबेडकर नगर।तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर घायल अधेड़ की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर कस्बे के टेंट व्यवसाई सिराजुद्दीन को नगर पालिका मोड़ के पास पहुंचते ही बाजार की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर की वजह से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और मोटरसाइकिल सवार सड़क पर घिसटते हुए काफ़ी दूर जा गिरा।

टक्कर के बाद चालक ने ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया किन्तु मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालक की पहचान विशाल पुत्र मंशाराम निवासी बड़ागांव चौबे का पूरा थाना कोतवाली जलालपुर के रूप में हुई।

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा उसके पैर में फैक्चर व अन्य चोटों की पुष्टि की गई। घायल के पुत्र रियाजुद्दीन ने पुलिस में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विधिक जांच प्रारंभ कर दी है।

Ambedkarnagar

Nov 28 2023, 16:03

दर्जनों चिन्हित विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,चिकित्सकों ने की अपील,दिए टिप्स

अंबेडकर नगर।जलालपुर सीएचसी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चिन्हित दर्जनों छात्र छात्राओं को निशुल्क नेत्र एवम स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ परामर्श और दवाएं दी गईं।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जलालपुर ब्लाक के जनता इंटर कालेज फतेहपुर बडगांव के दर्जनों बच्चो की आँखों की निःशुल्क जाँच व इलाज किया गया। 

आंख की जाँच कर रहे डॉ तहजीब हैदर ने बच्चो को बदलते मौसम में आंख की उचित देखभाल करने के लिए समय समय पर आँखों की जाँच कराने,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने,हरी सलाद के सेवन समेत स्वास्थ्यप्रद दिनचर्या को लेकर टिप्स दिए।

डॉ वीके सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है|

 जिसमें आंगनवाडी केन्द्रों में तैनात कार्यकत्रियो द्वारा बच्चो के स्वास्थ जाँच में अस्वस्थ पाए गए बच्चो को चिन्हित किया जाता है। जन्मजात रोग, शारीरिक विकास में देरी, कटे हुए होंठ विटामिनो की कमी, आँख, कान, गले, तथा त्वचा सहित 32 रोगों की जांच इस अभियान के तहत होती है, जिससे बच्चो में होने वाली बीमारियों का शीघ्र पता लगाकर समय रहते इलाज किया जा सके|  

यदि जाँच में कोई गंभीर बीमारी की पुष्टि होती है तो इलाज के लिए सरकारी संस्थाओं इलाज के लिए रेफर भी किया जाता है ताकि समय पर इलाज मिल सके|

 इस दौरान सीएचसी स्टाफ समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 28 2023, 12:26

धुंध और कोहरे का शिकार हुई यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त

अंबेडकर नगर।बुनकर नगरी से राजधानी जा रही प्राइवेट बस कोहरे और धुंध के चलते दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार अलसुबह टांडा होते हुए लखनऊ जाने वाली सूर्या बस प्रतिदिन की तरह लखनऊ रवाना हुई थी लेकिन दिलासी गंज में दुर्घटना का शिकार हो गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बढ़े हुए कोहरे के चलते हुए इस दुर्घटना में सामने से आ रहे ट्रक और बस में टक्कर हो गई। गनीमत रही की दोनों गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी जिसके चलते बड़े जान माल का नुकसान नहीं हुआ।टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई।

हालांकि दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं लेकिन जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।बस में सवार एक युवती को चोटें के चलते अयोध्या जिला अस्पताल भेजा गया है।

Ambedkarnagar

Nov 27 2023, 13:18

*पुलिस विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए थाना प्रभारी*

अंबेडकर नगर।पुलिस विभाग की एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस में एक निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी गई है।

जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा जैतपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को क्राइम ब्रांच के लिए स्थानांतरित किया गया।

वहीं अलीगंज थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार को जैतपुर थाने की कमान सौंपी गई है।वहीं प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भीटी थाने में तैनात उपनिरीक्षक कृपा शंकर यादव को गोविंद साहब मेला प्रभारी बनाया गया है।

Ambedkarnagar

Nov 26 2023, 17:17

भाजपाइयों ने उत्साह पूर्वक सुनी मन की बात,जताया संकल्प

अंबेडकर नगर।विभिन्न स्थानों पर शक्ति केंद्र प्रवासी,संयोजक ,प्रभारी, पदाधिकारियों एवं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण उत्साहपूर्वक देखा।मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने वोकल फॉर लोकल की अपील की थी और बीते कुछ दिनों में त्योहारों पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया था। जब साल 2015 में हम बाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती मना रहे थे, उसी समय 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने का विचार आया था। उसके बाद से हर साल हम इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात को विभिन्न बूथों पर सुना गया। बूथ संख्या 213 पर कार्यकर्ताओं के साथ 107वां एपिसोड के मन की बात सुनने के बाद नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया पीएम के मन की बात से प्रेरणा लेकर आज कई क्षेत्रों में लोग उन्नति के नए सोपान तय कर रहे।

इस मौके पर विभिन्न बूथों पर सोशल मीडिया संयोजक शाश्वत मिश्र,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य,देवेश मिश्र, डेविड गोरे, सुशील अग्रवाल, सभासद अजीत निषाद ,अनुज सोनकर सीतल सोनी, अमित मद्धेशिया,रोशन सोनकर, रंजीत राजभर, हीरालाल प्रजापति, प्रेमचंद, महेश जायसवाल आदि पीएम के मन की बात कार्यक्रम से जुड़े।

Ambedkarnagar

Nov 26 2023, 15:35

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

अंबेडकर नगर।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर सभी विधानसभा में ए ईआर ओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर सहित अन्य कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की गई।

सभी तहसीलों के एसडीएम द्वारा द्वारा की गई जांच में तहसील जलालपुर में बूथ संख्या 13,113 तथा 311 पर 03 बी एल ओ अनुपस्थित पाए गए,वहीं आलापुर में सेक्टर संख्या 75,83,86,91 पर 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित पाए गए।

डीएम ने कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Ambedkarnagar

Nov 26 2023, 15:34

दहेज प्रताड़ना से आजिज विवाहिता ने लगाई गुहार,पुलिस ने दर्ज किया मामला

अंबेडकर नगर।विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना,दहेज की मांग और उत्पीड़न के विरुद्ध गुहार लगाई है।मालीपुर थाना क्षेत्र निवासिनी लक्ष्मी सिंह ने तहरीर में बताया है कि उसकी शादी बीते 2017 में दुर्गेश कुमार सिंह निवासी जयचंदपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी।

पिता ने उपहार स्वरूप 8 लाख रुपए घड़ी अंगूठी चेन टीवी फ्रिज आदि दिए थे।पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग पूरी न होने ससुराल के लोग आए दिन मारपीट और गाली गलौज करते रहे।

एक बच्ची होने के बाद दूसरी बार गर्भवती होने पर निजी चिकित्सालय में ले जाकर गर्भपात करवा दिया।

मायके शिकायत करने पर पति,ससुर, सास,जेठ आदि ने बुरी तरह से मारपीट की और सभी जेवरात,कपड़े आदि छीन लिए तथा धमकी देते हुए कहा कि अगर बिना पांच लाख लिए वापस आई तो तुम्हें जान से मार डालेंगे।

मालीपुर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

Ambedkarnagar

Nov 25 2023, 12:26

टेंट हाउस में लगी भीषण आग की चपेट में आए दो युवको की जलकर मौत


अम्बेडकर नगर- बीती देर रात टेंट की दुकान में लगी आग से न केवल लाखों का नुकसान हो गया बल्कि अंदर सो रहे दो मजदूरों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मार्ग स्थित सम्मोपुर में संचालित टेंट हाउस में देर रात भयंकर आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते,आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आकर अंदर सो रहे दो युवक शटर खोलने में नाकाम रहे और अंदर ही झुलस गए। शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती इस आज की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों मृतक मजदूर बताये जा रहे हैं।पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Ambedkarnagar

Nov 25 2023, 12:25

गैंगस्टर एक्ट में आरोपी इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

अंबेडकर नगर- लखनऊ एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और इनामिया वांछित को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर धर दबोचा।

पुलिस के दावे के अनुसार एसटीएफ के उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, कमांडो संजीव कुमार हेड कांस्टेबल राजीव,सुशील और रामनिवास की टीम द्वारा यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश करन ओझा पुत्र संतोष ओझा निवासी वाजिदपुर थाना रामपुर,जिला रामपुर को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और मालीपुर थाने के सुपुर्द कर दिया।

युवक के खिलाफ अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और जौनपुर में गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज है और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई चल रही है।इस संबंध में मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए इनाम घोषित गैंगस्टर आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Ambedkarnagar

Nov 25 2023, 12:24

खड़ी ट्रक में घुसे बाइक सवार, तीन की मौत

अंबेडकर नगर- यातायात नियमों की अनदेखी उस समय भरी पड़ गई, जब बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर देर शाम आजमगढ़ की तरफ मुंह करके खड़ी ट्रक से टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार घनश्याम,ओमप्रकाश और सोनू वर्मा सभी निवासी चनैता,थाना अतरौलिया,आजमगढ़ खड़ी हुई ट्रक में घुस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम बहादुर यादव ने ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों अन्य घायलों की जिला अस्पताल में मौत हो गयी।