तीन डिग्री गिरेगा पारा,दो दिसंबर को बारिश के आसार

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही ‌ पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम के राज्यों में मौसम बदल गया है। इन क्षेत्रों में बर्फबारी और हल्की बारिश हुई है। इसका असर भदोही में भी देखने को मिल रहा है। हवाएं सर्द हो गई है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि जिले में दो दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान लुढ़क सकता है।

मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी सेहत पर भी पड़ रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारी ग्रस्त 816 मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने उन्हें दवा के साथ सतर्क रहने की हिदायत दी। वहीं मौसम विभाग ने दो दिसंबर तक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। नोएडा, गाजियाबाद,व मध्य उत्तर प्रदेश के क‌ई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में भी बारिश हो सकती है।

 इसका असर दो से तीन दिन में जनपदों में दिखाई देगा। जिले में तापमान में गिरावट के साथ हल्की बारिश व बूंदाबांदी देखने को मिल सकता है। बताया कि कंपकंपाने वाली सर्द की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को जनपद में रात में के समय तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली थी।

 न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में भी बारिश हो सकती है। इसका सीधा असर दो से तीन में जनपद में दिखाई देगा। जिले में तापमान में गिरावट के साथ हल्की बारिश व बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। बताया कि कंपकंपाने वाली सर्दी की शुरुआत हो चुकी है।

 धीरे-धीरे मौसम का रुख बदल रहा है। आगामी दिनों मौसम का रुख तेजी से बदलेगा। इसका असर रविवार को जनपद में रात के समय तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही थी। कार्तिक पूर्णिमा के बाद से मौसम ने तेजी से करवट बदला है। 

दो दिसंबर तक लुढ़केगा पारा और बढ़ेगी ठिठुरन मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस लुढ़कने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 25.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़का है।

 चार दिनों तक पूर्वा हवाएं चलेंगी। आगामी दिनों में जिले में दिन का तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और रात में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया जाएगा। सुबह शाम कोहरा छाया रहेगा।

राजकीय विद्यालय कुर्सी,मेज कम नहीं बन पाए परीक्षा केंद्र

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में गहमागहमी बढ़ गई है। 93 परीक्षा केंद्रों में शामिल सात राजकीय विद्यालयों को केंद्र की सूची से बाहर होंगे।

संसाधनों की कमी के कारण उनकी जगह छात्र- छात्राओं की सुविधा के हिसाब से अन्य विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। अबकी बार 10 राजकीय विद्यालय भी केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी वैसे तो अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। 193 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेजों ने केंद्र बनने के लिए परिषद की वेबसाइट पर संसाधनों, शिक्षकों की प्रोफाइल को अपलोड किया था।

परिषद ने 93 स्कूलों को केंद्र बनाने पर मुहर लगाते हुए अंतिम सूची को जारी कर दिया। इसमें विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,दो माॅडल राजकीय इंटर कालेज समेत कुल 10 राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जबकि सात राजकीय हाईस्कूल में परीक्षा के सभी मानक पूर्ण नहीं हो रहे हैं।

जिसको लेकर विभाग ऐसे विद्यालय को चिन्हित कर पहले ही सूची से बाहर करने में जुट गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुताबिक विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज और माॅडल काॅलेज सागररापुर ही केंद्र बनेंगे जबकि राजकीय हाईस्कूल महुआपुर,परागासपुर,लालीपुर, हरिचंदनपुर, कसिदहां और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रयां को केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि सात राजकीय विद्यालयों में जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। जिससे वहां केंद्र बन सकेंगे। डीएम की ओर से गठित टीम के सत्यापन के बाद कुछ वित्तविहीन विद्यालयों को सूची से बाहर किया जाएगा।

पारा लुढ़का, न बने रैन बसेरे और न ही अलाव की व्यवस्था

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले की ज्ञानपुर नगर पंचायत को छोड़कर अन्य पालिका एवं नगर पंचायतों में अभी तक रैन बसेरा नहीं बनाया गया। जिससे ठंड में ईधर-उधर टहलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नवंबर के अंतिम सप्ताह में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच चुका है, लेकिन अब तक अलाव एवं रैन बसेरे की व्यवस्था न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। दूसरी तरफ परिषदीय स्कूलों के 16 हजार बच्चों के खाते में अब तक स्वेटर का पैसा नहीं पहुंच पाया है।जिससे ठंड में नौनिहाल ठिठुरने को मजबूर होंगे।

जनपद में अचानक से तापमान गिरने के कारण ठंड बढ़ी है। जिले के निकायों में रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। निकाय प्रशासन की उदासीनता के कारण निकायों में अब तक ठंड से निपटने के इंतजाम नहीं हो सके हैं।कालीन नगरी में सोमवार को दिनभर काले बादल छाए रहे।

जिससे लोग अलाव के पास बैठकर दिन बिताया। जिले में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका के साथ ही ज्ञानपुर, सुरियावां, नईबाजार, घोसिया और खमरिया नगर पंचायत है। इन सातों निकायों में केवल ज्ञानपुर नगर पंचायत में अब तक रैन बसेरे का इंतजाम है, शेष किसी भी नगर पंचायत में न तो रैन बसेरा बन सका है।

और न ही अलाव की व्यवस्था की जा सकी है। जिले में अब धीरे-धीरे ठिठुरन भरी ठंड शुरू हो चुकी है। जिससे निपटने के निकायों में इंतजाम नाकाफी है। निकायों में जिम्मेदारों का कहना है कि अभी ठंड और बढ़ने पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया जाएगा।

ज्ञानपुर में रैन बसेरा तो है, लेकिन 50 बेड का रैन बसेरा 30 बेड का बन चुका है। गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, नईबाजार, घोसिया और खमरियां में न तो रैन बसेरा बना है और न ही अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ज्ञानपुर के ईओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि नगर में शेल्टर होम है। इसी को रैन बसेरा बनाया जाता है।

वहां व्यवस्थाएं सृदृण कर दी गई है। वहीं अलाव की व्यवस्था भी एक-दो दिन में कर ली जाएगी। भदोही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला और नई बाजार के ईओ सुजीत कुमार ने बताया कि आने वाले ठंड को देखते हुए नगर पालिका ने पूरी तैयारी कर ली है।

अलाव के लिए लकड़ी और रैन बसेरा संचालन के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया कर ली गई है। सुरियावां में दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक ठंड तक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाने की बात बतायी गई। वहीं गोपीगंज, घोसिया और खमरिया के ईओ के अनुसार अभी ठंड उतना नहीं पड़ रहा है।

शासन का निर्देश मिलने के बाद ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

नगर में शेल्टर होम है, जहां कुल 20 बेड़ है। इसमें से अधिकांश बेड़ बदहाल स्थित में पडे थे। इसके बाद नगर पंचायत ने तत्काल उसका मरम्मत कार्य करवा कर सारे बेड़ दुरुस्त करा दिया गया है।

शेल्टर होम में तैनात केयर टेकर मिठाई लाल बिंद ने बताया कि सारे बेड़ दूरुस्त है। अलाव की अभी व्यवस्था नहीं है, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह तक हो जाएगा। कुल 20 बेड़ है, जिसमें से 16 पुरुष और चार महिलाओं के लिए संरक्षित है।

धर्मस्थलों से पुलिस ने उतारे 75 लाउडस्पीकर

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस महकमे की तरफ से ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अलग-अलग थानों की पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे 75 लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया। धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर नियम के तहत ही संचालन का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिया था। उसी क्रम में सोमवार को अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने ज्ञानपुर, गोपीगंज, घोसिया, माधोसिंह, खमरिया, भदोही, नई बाजार, सुरियावां, चौरी आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की।

क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं से संवाद किया। ध्वनि प्रदूषण के तहत माननीय न्यायालय की तरफ से जारी निर्देशों को बताया। अभियान में 209 लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाए गए।

जिनमें से 134 की ध्वनि सीमा को मानक के अनुसार नियंत्रित करवाया गया और 75 लाउडस्पीकर को हटवाया गया। नियमों का पालन न करते पाए जाने पर 10 लाउडस्पीकर संचालकों के खिलाफ 290 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अभियान चलाकर तेज ध्वनि वाले यंत्रों कम करवाने के साथ ही जहां भी एक से ज्यादा लाउडस्पीकर लगे थे।

उसे उतरवाया गया है। तेज ध्वनि की वजह से पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही मरीजों को भी परेशानी होती है। ऐसे में हमें निश्चित डेसीबल पर ही साउंड बजाना चाहिए। जिससे दूसरों को परेशानी न हो। यह अभियान आगे भी चलेगा।

जिले में डेंगू के मिले छह नए मरीज

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गलीचों के शहर में डेंगू केस में वृद्धि होता जा रहा है। बुखार होते ही लोग डेंगू की आंशका से बैचेन हो जा रहें हैं। वहीं आए दिन बढ़ रहे डेंगू केस ने स्वास्थ्य महकमा चिंतित करने लगा है। न‌ई रिपोर्ट में आई डेंगू के छह नए केस मिले जिससे कुल मरीजों की संख्या 530 हो गई।

बुखार होते ही मरीजों के परिजनों को डेंगू की चिंता सताते लगती है। ऐसे में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की पैथोलाजी हो या प्राइवेट हर तरफ मरीजों की लंबी कतार लग रही है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि अब तक तक कुल 530 संभावना मरीजों की जांच हो चुकी है। जिसमें कुल 265 मरीजों की संख्या हो गई है।

डेंगू बीमारी से बचाव को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। शाम को घर में है तो भी पूरी बांही का कपड़ा पहनें। बीमारी का लक्षण दिखते ही तत्काल उचित इलाज कराएं। इलाज में किसी स्तर से लापरवाही मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है।

*26 केंद्रों का कटा पत्ता,93 केंद्रों पर होगी परीक्षा*

परिषद की अंतिम सूची जारी,30 तक मांगी गई आपत्ति,इस बार न‌ए विद्यालयों को भी बनाया गया केंद्र

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के 93 केंद्रों ब‌न गए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी। इस साल 2023 में बने 26 केंद्र काट दिए गए हैं और क‌ई न‌ए स्कूलों को केंद्र बनाया है।

प्रबंधकों से 30 नवंबर तक आपत्ति मांगी गई है। जिले में 30 राजकीय,25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज हैं। करीब दो महीने पूर्व से केंद्र बनने के लिए आवेदन विद्यालयों ने किया। डीएम की ओर से नामित अफसरों के सत्यापन के बाद परिषद की वेबसाइट पर आख्या अपलोड कर दी गई। उसके बाद ही केंद्र निर्धारण पर सभी की नजर टिकी हुई थी।

11 नवंबर को अंनतिम सूची जारी होनी थी, लेकिन पखवारे भर विलंब के बाद 25 नवंबर को केंद्र का अंनतिम सूची जारी की गई। शिक्षा विभाग के मुताबिक इस बार 93 केंद्र बनाए गए हैं,जो 2023 में बने 105 से कम है। इसमें पिछले कई साल से बनने वाले 26 केंद्र नहीं बने जबकि क‌ई ऐसे विद्यालयों को केंद्र बनाया गया जिनके पास जरुरी संसाधन तक नहीं है। इस बार भी 93 केंद्रों में 50 से अधिक वित्तविहीन है।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि 93 केंद्र परिषद ने तय किया है। इसके लिए प्रधानाचार्य आपत्ति विभाग के ईमेल पर 30 नवंबर को शाम पांच बजे तक कर रहेंगे। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश पर छात्र - छात्राओं की सुविधा के अनुसार केंद्रों को तय किया जाएगा।

फरवरी - मार्च में संभावित बोर्ड परीक्षा में कुल 66 हजार छात्र - छात्राएं शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के करीब 31 हजार और 24 हजार 835 छात्र - छात्राएं शामिल होंगे। यह संख्या 2023 से करीब चार हजार कम है। 2023 की बोर्ड परीक्षा में 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

*मानक पूरे किए बिना दौड़ निजी एंबुलेंस,जिले में 160 निजी अस्पताल ,केवल 20 के पास अपनी एंबुलेंस*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले की संकड़ों पर तमाम एंबुलेंस बिना मानक के ही दौड़ रही है। इसमें कोई भी सुविधा नहीं है। सरकारी को छोड़ दें तो निजी एंबुलेंस भी मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं।

बिना मानक पूरा किए ही यह रोगियों को ले जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। जिले में सरकारी एंबुलेंसों की संख्या लगभग 41 है। वहीं लगभग 60 से 70 के करीब प्राइवेट एंबुलेंसों का संचालन हो रहा है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।

खासकर निजी चिकित्सालयों में अक्सर मानकों की अनदेखी के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का कोई विशेष ध्यान नहीं रखा जा रहा है। हालांकि एंबुलेंसों के संचालकों पर गौर करें तो जिले में सरकारी एंबुलेंस तो दुरुस्त है, लेकिन प्राइवेट एंबुलेंसों में मानकों की अनदेखी के मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि कुछ सरकारी एंबुलेंस भी मानकों की पूरा नहीं करती, लेकर अधिकतर एंबुलेंसों में पर्याप्त सुविधाएं हैं।

सीएमओ कार्यालय में तकरीबन 160 निजी अस्पतालों का पंजीकरण है। मजे की बात यह कि 20 बड़े अस्पताल को छोड़कर 140 अस्पताल के संचालकों के पास खुद का एंबुलेंस भी नहीं है। ऐसे अस्पताल संचालक जब मरीज की जान पर बनती है तो भाड़े के एंबुलेंस के लिए फोन करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कितनी निजी एंबुलेंस दौड़ रही है, इसका वास्तविक आंकड़ा नहीं है।

एंबुलेंस का कोई किराया निर्धारित नहीं है। निजी एंबुलेंस संचालन मरीज व परिजनों की स्थिति को भांपते हुए किराया निर्धारित करते हैं।

*दमा के मरीज बढ़ रही ठंड में बरते सावधानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सर्द हवा संग बढ़ रही ठंड दमा रोगियों के लिए घातक साबित हो रहा है। बढ़ती ठंड के बीच दमा रोगियों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है।

ठंड की शुरुआत होने के साथ ही अस्पताल में मरीजों की तादाद में इजाफा हो गया है। सांस लेने वाली नलिकाएं फेफड़ों से हवा को अंदर - बाहर करती है। ठंड में वृद्धि होते ही गर्म कपड़ा की दुकानों पर ग्राहकों की बढ़ने लगी है।‌

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि दमा होने पर नालिकाओं की भीतरी दीवार में सूजन होती है। सूजन नालिकाओं को बेहद संवेदनशील बना देती है।

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पूर्णिमा कई प्रकार के होते हैं लेकिन उसमें भी कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना गया है. इस पूर्णिमा को लोग व्रत भी करते हैं और इस दिन स्नान का विशेष महत्व माना गया है. कई सारे लोग तो कार्तिक महीने में पूरे माह सूर्योदय कल में ही जो अरुणोदय कल होता है।

उस वक्त ही स्नान आदि करते हैं. लेकिन पूर्णिमा के दिन जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन खासकर विशेष तौर पर स्नान का महत्व है. जितने भी महत्वपूर्ण नदियां होती है गंगा, जमुना, कावेरी, सरस्वती, कमल, जीवछ तमाम नदियों में इस दिन श्रद्धालु अपने श्रद्धा की डुबकी लगाते है।कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को गंगा घाट की ओर जाने वाले हर मार्ग पर नर-नारियो का समूह दिखाई पड़ रहा था।

घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जल पुलिस के साथ मौजूद अधिकारी सतर्कता पूर्वक निगरानी मे लगे रहे।कार्तिक में पूरे माह तक चले स्नान दान के साथ जनपद के सबसे बडे़ स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा मे डुबकी लगाने के लिए वैसे तो रविवार को शाम से ही दूरदराज के लोगो का पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था।

सोमवार को भोर से ही पूण्य की डुबकी लगाने के लिए निकली आस्थावानो की भीड़ बढती गयी। समय की गति के साथ बढी भीड़ से गंगा घाट की ओर जाने वाला हर मार्ग भर गया। भीड़ का दबाव देखते हुए राजमार्ग बडा चौराहा पर लगे बैरिकेडिग को अंततह खोलना पड़ गया। शाम तक चले स्नान दान में लाखो की संख्या मे लोगों ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

कार्तिक मास की पूर्णिमा पर गंगा स्नान फलदायी माना जाता है। कई श्रद्धालु कातिक महीने भर गंगा स्नान के अनुष्ठान का इस दिन डुबकी लगाकर समापन करते हैं। छोटे-बड़े सभी घाटों पर श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। सुरक्षा के लिए घाटों पर जल पुलिस तैनात की गई थी। स्नान के चलते गोपीगंज नगर से लेकर रामपुर घाट तक मेले जैसा नजारा दिखा।

जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत रामपुर घाट पहुॅचकर,बैठक कर घाटों पर की जा रही व्यवस्थ्याओं का किया निरीक्षण

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रशासनिक टीम के साथ रामपुर घाट पर पहुॅचकर,बैठक कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि व्रती महिलाए/पुरुषों द्वारा गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पूजन अर्चन किया जाता है।जिसके दृष्टिगत सभी घाटों पर अधिकारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य इंतजाम सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने महिलाओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम, घाट को कीचड़/स्लिप मुक्त बनाने के लिए पुआल बिछावन,विद्युत व्यवस्था, पीने हेतु स्वच्छ पेयजल, फॉगिंग ,पुलिस वैरीकेटिंग व अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक व निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भान सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय,थाना अध्यक्ष गोपीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।