राजकीय विद्यालय कुर्सी,मेज कम नहीं बन पाए परीक्षा केंद्र
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की अंतिम सूची जारी होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग में गहमागहमी बढ़ गई है। 93 परीक्षा केंद्रों में शामिल सात राजकीय विद्यालयों को केंद्र की सूची से बाहर होंगे।
संसाधनों की कमी के कारण उनकी जगह छात्र- छात्राओं की सुविधा के हिसाब से अन्य विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। अबकी बार 10 राजकीय विद्यालय भी केंद्र बनाए गए हैं।
जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी वैसे तो अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। 193 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेजों ने केंद्र बनने के लिए परिषद की वेबसाइट पर संसाधनों, शिक्षकों की प्रोफाइल को अपलोड किया था।
परिषद ने 93 स्कूलों को केंद्र बनाने पर मुहर लगाते हुए अंतिम सूची को जारी कर दिया। इसमें विभुति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर,दो माॅडल राजकीय इंटर कालेज समेत कुल 10 राजकीय विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जबकि सात राजकीय हाईस्कूल में परीक्षा के सभी मानक पूर्ण नहीं हो रहे हैं।
जिसको लेकर विभाग ऐसे विद्यालय को चिन्हित कर पहले ही सूची से बाहर करने में जुट गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुताबिक विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज और माॅडल काॅलेज सागररापुर ही केंद्र बनेंगे जबकि राजकीय हाईस्कूल महुआपुर,परागासपुर,लालीपुर, हरिचंदनपुर, कसिदहां और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रयां को केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि सात राजकीय विद्यालयों में जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। जिससे वहां केंद्र बन सकेंगे। डीएम की ओर से गठित टीम के सत्यापन के बाद कुछ वित्तविहीन विद्यालयों को सूची से बाहर किया जाएगा।
Nov 29 2023, 12:52