धर्मस्थलों से पुलिस ने उतारे 75 लाउडस्पीकर
भदोही। शासन के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस महकमे की तरफ से ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अलग-अलग थानों की पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे 75 लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया। धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर नियम के तहत ही संचालन का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने आम जनता को ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिया था। उसी क्रम में सोमवार को अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने ज्ञानपुर, गोपीगंज, घोसिया, माधोसिंह, खमरिया, भदोही, नई बाजार, सुरियावां, चौरी आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की।
क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं से संवाद किया। ध्वनि प्रदूषण के तहत माननीय न्यायालय की तरफ से जारी निर्देशों को बताया। अभियान में 209 लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाए गए।
जिनमें से 134 की ध्वनि सीमा को मानक के अनुसार नियंत्रित करवाया गया और 75 लाउडस्पीकर को हटवाया गया। नियमों का पालन न करते पाए जाने पर 10 लाउडस्पीकर संचालकों के खिलाफ 290 आईपीसी के तहत कार्यवाही की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में अभियान चलाकर तेज ध्वनि वाले यंत्रों कम करवाने के साथ ही जहां भी एक से ज्यादा लाउडस्पीकर लगे थे।
उसे उतरवाया गया है। तेज ध्वनि की वजह से पढ़ने वाले बच्चों के साथ ही मरीजों को भी परेशानी होती है। ऐसे में हमें निश्चित डेसीबल पर ही साउंड बजाना चाहिए। जिससे दूसरों को परेशानी न हो। यह अभियान आगे भी चलेगा।
Nov 28 2023, 15:06