जिले में डेंगू के मिले छह नए मरीज
भदोही। गलीचों के शहर में डेंगू केस में वृद्धि होता जा रहा है। बुखार होते ही लोग डेंगू की आंशका से बैचेन हो जा रहें हैं। वहीं आए दिन बढ़ रहे डेंगू केस ने स्वास्थ्य महकमा चिंतित करने लगा है। नई रिपोर्ट में आई डेंगू के छह नए केस मिले जिससे कुल मरीजों की संख्या 530 हो गई।
बुखार होते ही मरीजों के परिजनों को डेंगू की चिंता सताते लगती है। ऐसे में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की पैथोलाजी हो या प्राइवेट हर तरफ मरीजों की लंबी कतार लग रही है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि अब तक तक कुल 530 संभावना मरीजों की जांच हो चुकी है। जिसमें कुल 265 मरीजों की संख्या हो गई है।
डेंगू बीमारी से बचाव को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। शाम को घर में है तो भी पूरी बांही का कपड़ा पहनें। बीमारी का लक्षण दिखते ही तत्काल उचित इलाज कराएं। इलाज में किसी स्तर से लापरवाही मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है।
Nov 28 2023, 15:05