धुंध और कोहरे का शिकार हुई यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त

अंबेडकर नगर।बुनकर नगरी से राजधानी जा रही प्राइवेट बस कोहरे और धुंध के चलते दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार अलसुबह टांडा होते हुए लखनऊ जाने वाली सूर्या बस प्रतिदिन की तरह लखनऊ रवाना हुई थी लेकिन दिलासी गंज में दुर्घटना का शिकार हो गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बढ़े हुए कोहरे के चलते हुए इस दुर्घटना में सामने से आ रहे ट्रक और बस में टक्कर हो गई। गनीमत रही की दोनों गाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी जिसके चलते बड़े जान माल का नुकसान नहीं हुआ।टक्कर होते ही बस में चीख पुकार मच गई।

हालांकि दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं लेकिन जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।बस में सवार एक युवती को चोटें के चलते अयोध्या जिला अस्पताल भेजा गया है।

*पुलिस विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस, बदले गए थाना प्रभारी*

अंबेडकर नगर।पुलिस विभाग की एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस में एक निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी गई है।

जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा जैतपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को क्राइम ब्रांच के लिए स्थानांतरित किया गया।

वहीं अलीगंज थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार को जैतपुर थाने की कमान सौंपी गई है।वहीं प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भीटी थाने में तैनात उपनिरीक्षक कृपा शंकर यादव को गोविंद साहब मेला प्रभारी बनाया गया है।

भाजपाइयों ने उत्साह पूर्वक सुनी मन की बात,जताया संकल्प

अंबेडकर नगर।विभिन्न स्थानों पर शक्ति केंद्र प्रवासी,संयोजक ,प्रभारी, पदाधिकारियों एवं लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण उत्साहपूर्वक देखा।मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने वोकल फॉर लोकल की अपील की थी और बीते कुछ दिनों में त्योहारों पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया था। जब साल 2015 में हम बाबा साहेब आंबेडकर की 125वीं जयंती मना रहे थे, उसी समय 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने का विचार आया था। उसके बाद से हर साल हम इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात को विभिन्न बूथों पर सुना गया। बूथ संख्या 213 पर कार्यकर्ताओं के साथ 107वां एपिसोड के मन की बात सुनने के बाद नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया पीएम के मन की बात से प्रेरणा लेकर आज कई क्षेत्रों में लोग उन्नति के नए सोपान तय कर रहे।

इस मौके पर विभिन्न बूथों पर सोशल मीडिया संयोजक शाश्वत मिश्र,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य,देवेश मिश्र, डेविड गोरे, सुशील अग्रवाल, सभासद अजीत निषाद ,अनुज सोनकर सीतल सोनी, अमित मद्धेशिया,रोशन सोनकर, रंजीत राजभर, हीरालाल प्रजापति, प्रेमचंद, महेश जायसवाल आदि पीएम के मन की बात कार्यक्रम से जुड़े।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों के एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

अंबेडकर नगर।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर सभी विधानसभा में ए ईआर ओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर सहित अन्य कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की गई।

सभी तहसीलों के एसडीएम द्वारा द्वारा की गई जांच में तहसील जलालपुर में बूथ संख्या 13,113 तथा 311 पर 03 बी एल ओ अनुपस्थित पाए गए,वहीं आलापुर में सेक्टर संख्या 75,83,86,91 पर 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित पाए गए।

डीएम ने कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित कार्मिको का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यों में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

दहेज प्रताड़ना से आजिज विवाहिता ने लगाई गुहार,पुलिस ने दर्ज किया मामला

अंबेडकर नगर।विवाहिता ने ससुरालियों की प्रताड़ना,दहेज की मांग और उत्पीड़न के विरुद्ध गुहार लगाई है।मालीपुर थाना क्षेत्र निवासिनी लक्ष्मी सिंह ने तहरीर में बताया है कि उसकी शादी बीते 2017 में दुर्गेश कुमार सिंह निवासी जयचंदपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी।

पिता ने उपहार स्वरूप 8 लाख रुपए घड़ी अंगूठी चेन टीवी फ्रिज आदि दिए थे।पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग पूरी न होने ससुराल के लोग आए दिन मारपीट और गाली गलौज करते रहे।

एक बच्ची होने के बाद दूसरी बार गर्भवती होने पर निजी चिकित्सालय में ले जाकर गर्भपात करवा दिया।

मायके शिकायत करने पर पति,ससुर, सास,जेठ आदि ने बुरी तरह से मारपीट की और सभी जेवरात,कपड़े आदि छीन लिए तथा धमकी देते हुए कहा कि अगर बिना पांच लाख लिए वापस आई तो तुम्हें जान से मार डालेंगे।

मालीपुर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर इन सभी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

टेंट हाउस में लगी भीषण आग की चपेट में आए दो युवको की जलकर मौत


अम्बेडकर नगर- बीती देर रात टेंट की दुकान में लगी आग से न केवल लाखों का नुकसान हो गया बल्कि अंदर सो रहे दो मजदूरों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मार्ग स्थित सम्मोपुर में संचालित टेंट हाउस में देर रात भयंकर आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते,आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आकर अंदर सो रहे दो युवक शटर खोलने में नाकाम रहे और अंदर ही झुलस गए। शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती इस आज की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों मृतक मजदूर बताये जा रहे हैं।पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

गैंगस्टर एक्ट में आरोपी इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

अंबेडकर नगर- लखनऊ एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और इनामिया वांछित को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर धर दबोचा।

पुलिस के दावे के अनुसार एसटीएफ के उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, कमांडो संजीव कुमार हेड कांस्टेबल राजीव,सुशील और रामनिवास की टीम द्वारा यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश करन ओझा पुत्र संतोष ओझा निवासी वाजिदपुर थाना रामपुर,जिला रामपुर को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और मालीपुर थाने के सुपुर्द कर दिया।

युवक के खिलाफ अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और जौनपुर में गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज है और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई चल रही है।इस संबंध में मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए इनाम घोषित गैंगस्टर आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

खड़ी ट्रक में घुसे बाइक सवार, तीन की मौत

अंबेडकर नगर- यातायात नियमों की अनदेखी उस समय भरी पड़ गई, जब बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर देर शाम आजमगढ़ की तरफ मुंह करके खड़ी ट्रक से टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार घनश्याम,ओमप्रकाश और सोनू वर्मा सभी निवासी चनैता,थाना अतरौलिया,आजमगढ़ खड़ी हुई ट्रक में घुस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम बहादुर यादव ने ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों अन्य घायलों की जिला अस्पताल में मौत हो गयी।

तेज रफ्तार का कहर:बैंक से पैसा निकाल घर जा रहा बुजुर्ग पहुंचा अस्पताल

अंबेडकर नगर।बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस जा रहा बुजुर्ग अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर की आवाज से दुर्घटना स्थल पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना अंतर्गत सुरहुरपुर बाजार में हुई इस दुर्घटना में बैंक से पैसा निकाल कर इसी थाने के सहाजतपुर गांव स्थित अपने घर वापस जा रहे बुजुर्ग रामनयन अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार का शिकार हुए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित हो टक्कर मार दी और अफरातफरी का फायदा उठाते हुए घायल बुजुर्ग को छोड़ कर फरार हो गया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी नगपुर भेजा।चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

इस संबंध में सीएचसी जलालपुर अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बुजुर्ग को सड़क दुर्घटना में चोटें आई हैं,चोटों की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

*तलाशी के नाम पर अड़े संदिग्ध की मांग पर पहुंचे मजिस्ट्रेट,तलाशी में मिला गांजा*

अंबेडकर नगर। हमराहियों के साथ नियमित गश्त पर निकले कटका थाने के उपनिरीक्षक कमलेश यादव को मुखबिर ने रतना पोखरे के पास गांजा सहित एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना दी।

 पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया किन्तु सतर्क पुलिसकर्मियों द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ मैं उसने अपना नाम पंपम यादव उर्फ़ पुकारूराम पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम अजमलपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर बताया।

अपनी तलाशी करवाने की बात पर संदिग्ध पंपम यादव द्वारा मजिस्ट्रेट को बुलाने पर अड़ गया। पुलिस टीम द्वारा सहमति पत्र तथा घटना की रिपोर्ट तहसील भेजकर मजिस्ट्रेट की मांग पर नायब तहसीलदार हुबलाल मौके पर पहुंचे और जामा तलाशी करवाई।

तलाशी में कागज व पन्नी में लिपटा 1100ग्राम का गाँजा बरामद किया गया जिसे तुरंत ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील कर दिया गया तथा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।