राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में एनसीसी दिवस मनाया गया
रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
उत्सव की शुरुआत एनसीसी कैडेटों द्वारा केक काटकर की गई , इसके उपरांत कैडेटो ने देशभक्ति नृत्य और नाटक का प्रदर्शन किया ।
विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी . एन . साह ने एनसीसी कैडेटों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका देशभ6क्ति प्रदर्शन न केवल प्रभावशाली था बल्कि देश के प्रति सच्चीय निष्ठा ,प्रेम भावना को जागृत करने वाला भी था ।
कुलपति प्रो .( डॉ.) शुक्ला मोहंती ने एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।
मौके पर उपस्थित कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेटों को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी के युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देने में बहुत बड़ा योगदान है ।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ.अमन वर्मा , व्याख्याता संजय राय चौधरी,धनेश्वर बीपी और प्रदीप कुमार रजक के समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ . संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार एवम विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , व्याख्याता एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।
Nov 27 2023, 18:01