अब डेंगू मलेरिया की दिन - रात जांच
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला अस्पताल में अब 24 घंटे डेंगू, मलेरिया समेत तमाम जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अस्पताल की इमरजेंसी में लैब कर्मचारियों की तैनाती व किट की व्यवस्था की जाएगी। लैब का समय बढ़ाया जाएगा।
इमरजेंसी में 24 घंटे ब्लड जांच की व्यवस्था होने पर देर से आने वाले मरीजों को निजी चिकित्सालयों में नहीं जाना पड़ेगा। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 लोगों की ओपीडी में पहुंचते हैं। पहले दर से आने वाले मरीजों की जांच नहीं हो पाती थी।
अब जिला चिकित्सालय में 24 घंटे डेंगू - मलेरिया की जांच सुलभ हो सकेगी। ओपीडी दो बजे चलती है लेकिन लैब की पर्ची 11 बजे तक ही काटी जाती है। इससे 11 बजे के बाद अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की ब्लड जांच सुलभ नहीं हो पाती थी। लैब बंद होने के बाद मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पताल में जांच कराना पड़ता है।
अब यह व्यवस्था अस्पताल की इमरजेंसी में भी होगी। दिसंबर माह से 24 घंटे जांच की सुविधा शुरू करने की तैयारी है। सामान्य लैब की पर्ची काटने का समय भी 11 की बजाय 12 किया जाएगा। सीएमएम डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि ब्लड जांच करने की प्रक्रिया चल रही है। जिसे लेकर व्यवस्थाएं सृदृढ़ की जा रही है। इसी तरह लैब में ब्लड कलेस्ट करने लिए एक घंटे समय और बड़ा दिया गया है।
Nov 26 2023, 18:53