आईआईटी आईएसएम धनबाद के 43 वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि, धनबाद पुलिस ने शुरु की तैयारी


Dhanbad :- आईआईटी आईएसएम धनबाद का 43 वां दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को आयोजित किया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे.

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर धनबाद पुलिस ने शहर का जायजा लिया. ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़क पर उतरी और पूरे शहर के साथ जीटी रोड पर बरवाअड्डा से मैथन तक ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की. 

दरअसल उपराष्ट्रपति को सड़क मार्ग से बंगाल जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी वन अमर पांडेय, धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सरायढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, गोविन्दपुर थानेदार जितेंद्र कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले. 

।मेमको मोड़ के समीप कई काले रंग के स्कॉर्पियो जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने का आदेश ट्रैफिक इंस्पेक्टर को दिया और जुर्माना लगाया गया. इसके बाद किसान चौक के समीप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.इस दौरान दौरान सीटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान चलाता रहेगा.

गुरु नानक देव जी के 555 वें जन्मोत्सव को लेकर छठे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वे प्रकाशोत्सव पर छठे दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के छठे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. प्रभात फेरी में सबसे आगे कुज्जू गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार रामदयाल सिंह चोपड़ा हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।

"गुरा इक देह बुझाई, जो मांगे ठाकुर अपने ते, आखा जीवा वर्सरे मर जाओ, दर्शन देख जीवा गुर तेरा पुरण करम होए प्रभ मेरा" शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.

प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर सुभाष चौक होते हुए बिजलियां सरदार परविंदर सिंह गांधी के आवास पहुंची, जहां साध संगत का स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से डॉ नरेंद्र सिंह सोनी ने सरदार परविंदर सिंह गांधी को सरोपा देकर सम्मानित किया। यहां परिवार वालों ने साथ संगत के55 लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया। प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अरोड़ा, इंद्रजीत जसल, जगजीत सिंह सोनी, जिगर छाबड़ा कवलजीत सिंह लांबा, हरजाप सिंह, तेजिंदर सिंह सोनी, कुलवंत मारवाह, पपींदर सिंह खंबे, जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह कालरा,बबलू, कमल जस्सल, अजय सिंह छाबड़ा हरदीप सिंह होरा जसकीरत सिंह भाटिया राजू कैद जसकीरत सिंह सैनी रौनक सिंह गुरजोत सिंह नरेंद्र सिंह होरा गुरदीप सिंह सैनी

कमलजीत सिंह लांबा, लकी मेहरा, पलविंदर सिंह बल, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जससल, राजी गांधी, नरेंद्र सिंह गुजराल,बुग्गी जस्सल ब्रदर, देवेंद्र अरोड़ा, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, रज्जी गांधी, विनसी कोहली, नरेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, रवींद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, विमला जस्साल, रानी जसल , रोमा छाबड़ा,मनप्रीत सैनी नवलजीत मल्होत्रा, लवली लांबा, बलविंदर कोर, बबली सोनी, मंजीत अरोड़ा,सुमी जोली, गुरबख्श कौर सैनी, , मनप्रीत सैनी, महेंद्र कौर, रंजीत कौर शामिल हुए।

पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो का किया गया नागरिक अभिनंदन।

रामगढ़: गोला प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरगडीह के टोला बांधडीह मे गुरुवार को सरगडीह मे ग्रामीणों की भारी तादाद मे पुर्व विधायक ममता देवी व पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो का नागरिक अभिनंदन किया गया।

नागरिक अभिनंदन सरगडीह मुख्य मार्ग से बांधडीह तक लगभग दो किलोमीटर तक ग्रामीणों द्वारा पैदल यात्रा कर ढोल नगाड़ों के साथ ममता देवी का स्वागत किया गया।

पुर्व विधायक ने बताया कि सरगडीह के ग्रामीण महिला पुरुष काफी दिनों से मिलने के लिए बुला रहे थे।ब्यस्तता के कारण पुर्व मे नही जा पा रहे थे।आज ग्रामीणों से मिलकर बहुत अच्छा लगा।

आगे उन्होंने बताया कि 24 नवंबर से हेमंत सरकार के द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाएगा।जिसमे ग्रामीण बढचढ कर हिस्सा ले और आपकी योजना का लाभ ले,सरकार की नई महत्वपूर्ण योजना अबुवा आवास योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।

ग्रामीण योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने। सरकार की कई जन कल्याण योजनाएं चलाई जा रही है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी जी बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज कोटवार महिला प्रखंड अध्यक्ष दीपा कुमारी प्रखंड उपाध्यक्ष प्रदीप महतो दिनेश महतो वार्ड सदस्य खुदुष अंसारी मोतीलाल जिलेबी नायक जितेंद्र बेदिया डोलन करमाली कपुर मंगल सिंह मुंडा सुकु मुंडा सुबास बेदिया देवानंद रेशमी देवी काजल देवी राजू पूनम देवी नीमा नायक दुखन नायक राजो देवी जितेंद्र बेदिया कालेश्वर रोहित नायक लक्ष्मी देवी लिल्हु नायक शशि बेदिया वसंत बेदिया संगीता देवी भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

रामगढ़ के कुजू में दो कारों के बीच टक्कर में, दो लोग घायल,स्थिति गंभीर, रिम्स में भर्ती

रामगढ़ के कुजू में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में बुधवार रात दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोग घायल हो गये. फिलहाल दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी


रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वे प्रकाशोत्सव पर पांचवे दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के पांचवे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. प्रभात फेरी में सबसे आगे सरदार त्रिलोचन सिंह हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।

 "अमृत वेले बोले बबीहा,

आओ जीतो आओ हमारे,

नही छोड़ो रे बाबा राम नाम,  शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.

 

प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर सुभाष चौक होते हुए बिजलियां बस स्टैंड गई वहां से बस के द्वारा ला मैरिटल होटल के बिल्डिंग के पास पंजाबी फूड प्लाजा पहुंची। सरदार सतपाल सिंह सलूजा के द्वारा साध संगत का स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार अमरजीत सिंह जग्गी ने सरदार सतपाल सिंह सलूजा को सरोपा देकर सम्मानित किया। यहां परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया।

 प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अरोड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी इंद्रजीत जसल, जगजीत सिंह सोनी, जिगर छाबड़ा कवलजीत सिंह लांबा, हरजाप सिंह, तेजिंदर सिंह सोनी, कुलवंत मारवाह, पपींदर सिंह खंबे, जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह कालरा,बबलू, कमल जस्सल, अजय सिंह छाबड़ा हरदीप सिंह होरा जसकीरत सिंह भाटिया राजू कैद जसकीरत सिंह सैनी रौनक सिंह गुरजोत सिंह नरेंद्र सिंह होरा गुरदीप सिंह सैनी

कमलजीत सिंह लांबा, लकी मेहरा, पलविंदर सिंह बल, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जससल, राजी गांधी, नरेंद्र सिंह गुजराल,बुग्गी जस्सल ब्रदर, देवेंद्र अरोड़ा, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, रज्जी गांधी, विनसी कोहली, नरेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, रवींद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, विमला जस्साल, रानी जसल , रोमा छाबड़ा,मनप्रीत सैनी नवलजीत मल्होत्रा, लवली लांबा, बलविंदर कोर, बबली सोनी, मंजीत अरोड़ा,सुमी जोली, गुरबख्श कौर सैनी, , मनप्रीत सैनी, महेंद्र कौर, रंजीत कौर शामिल हुए।

गुरु नानक देव जी के 555 वें जन्मोत्सव को लेकर चौथे दिन निकाली गई प्रभात फेरी


लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरु नदर करें, निमख वेख़ हर नाम दे मेरा मन तन शीतल होय........

रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के 555वे प्रकाशोत्सव पर चौथे दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. प्रभात फेरी में सबसे आगे सरदार त्रिलोचन सिंह हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।

 "ऐसा नाम निरंजन हाई, खुशखबरी खुशखबरी, खूब तेरी पगड़ी मीठे तेरे बोल, लख खुशियां पातशाहियां जे सतगुरु नदर करें, ऐसी प्रीत करो मन मेरे,शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.

 

प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर किला मंदिर लोहार टोला चट्टी बाजार झंडा चौक रोड से होकर अप्सरा टेक्सटाइल की गली से होते हुए पंजाबी मोहल्ला पहुंची सरदार रणजीत सिंह जैसल सरदार राजेंद्र सिंह जैसल के घर पहुंची, जहां साथ संगत का स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार अरविंदर सिंह आनंद ने सरदार हरदेव सिंह जससल को सरोपा देकर सम्मानित किया। यहां परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया। प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अरोड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी इंद्रजीत जसल, जगजीत सिंह सोनी, इंद्रजीत सिंह कोहली, जिगर छाबड़ा कवलजीत सिंह लांबा, हरजाप सिंह, दलजीत सिंह गुल्लू आनंद, तेजिंदर सिंह सोनी, कुलवंत मारवाह, कुलजीत सिंह कालरा, पपींदर सिंह खंबे,अनमोल आनंद, जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, जगजीत सिंह, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह कालरा,बबलू, कमल जस्सल विंसी कोहली, गुरदीप सिंह सैनी

कमलजीत सिंह लांबा, लकी मेहरा, पलविंदर सिंह बल, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जससल, राजी गांधी, नरेंद्र सिंह गुजराल,बुग्गी जस्सल ब्रदर, देवेंद्र अरोड़ा, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, रज्जी गांधी, विनसी कोहली, नरेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, रवींद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, जसमीत कौर सोनी, विमला जस्साल, रानी जसल , रोमा छाबड़ा,मनप्रीत सैनी नवलजीत मल्होत्रा, लवली लांबा, बलविंदर कोर, बबली सोनी, मंजीत अरोड़ा,सुमी जोली, गुरबख्श कौर सैनी, , मनप्रीत सैनी, महेंद्र कौर, रंजीत कौर शामिल हुए।

रामगढ़:रामगढ़ गौशाला परिसर में 65 वा गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी पूरी


रामगढ़:- रामगढ़ गौशाला परिसर में 65 वा गोपाष्टमी महोत्सव होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी श्री रामगढ़ गौशाला कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गई है रामगढ़ गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं मेला संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला परिसर रामगढ़ में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी विधायक रामगढ़ विधानसभा, अति विशिष्ट अतिथि पुनीत कुमार पोद्दार अध्यक्ष रांची गौशाला न्यास, विशिष्ट अतिथि प्रदीप राजगढ़िया सचिव रांची गौशाला न्यास, मुख्य वक्ता किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स रांची एवं अतिथि विनय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्रीज होंगे इस अवसर पर रामगढ़ गौशाला की लगभग सवा सौ गायों को पूजा कर उनको अंग वस्त्र पहनाकर, हवन आदि किया जाएगा। 

इस अवसर पर गौशाला की कर्मियों को भी वस्त्र एवं ठंड के कपड़े प्रदान किए जाते हैं अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ गौशाला परिसर लगभग 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है जहां लगभग सवा सो गाये हैं जिनमें से 30 गाय दूध देती है बाकी सभी गाय नत्थी है जिनकी सेवा रामगढ़ गौशाला कमेटी द्वारा 365 दिन की जाती है इस अवसर पर रामगढ़ गौशाला कमेटी की महिला सदस्यों द्वारा खानपान का स्टाल भी लगाया जाता है साथ ही अपने वजन के बराबर तुलादान की व्यवस्था भी गौशाला परिसर में की जाती है।

श्री कृष्ण विद्या मंदिर एवं श्री रामप्रताप रानी लिया स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाता है साथ ही बच्चों के लिए गेम्स भी रहता है पिछले 65 वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री रामगढ़ गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल मेला संयोजक नंदलाल अग्रवाल श्री कृष्ण विद्या मंदिर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) श्री कृष्णा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश रानीलिया, श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ब्रह्मदेव द्विवेदी प्रशासक एस पी सिन्हा श्री राम प्रताप रानी लिया स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रीना मंडल आदि सभा स्थल पर उपस्थित होकर होने वाले गोपाष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों का जायजा लिया।

गुरु नानक देव जी के 555 वें जन्मोत्सव को लेकर तीसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।


रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर तीसरे दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. 

प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. प्रभात फेरी में सबसे आगे सरदार त्रिलोचन सिंह हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।

 "मिटी धुंध जग चानन होया, मूल खरीदी लाला गोला, सा धरती पई हरियावाली जित्थे मेरा सतगुरु बैठा आए,माता की आशीष पुता माता की आशीष" शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.

 

प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर फुटबॉल ग्राउंड तक शबद गायन करते पहुंची वहां से स्कूल की बसों के द्वारा प्रभात फेरी ब्लॉक तक गई, ब्लॉक से फिर शब्द गाते हुए प्रभात फेरी सरदार मनपाल सिंह सोनी के नए परिसर एसबीआई बैंक परिसर में पहुंची। जहां साथ संगत का स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार प्रीतम सिंह कालरा ने सरदार मनपाल सिंह सोनी को सरोपा देकर सम्मानित किया। यहां परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अरोड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी इंद्रजीत जसल, हरजाप सिंह, दलजीत सिंह गुल्लू आनंद, तेजिंदर सिंह सोनी, कुलवंत मारवाह, कुलजीत सिंह कालरा, पपींदर सिंह खंबे,अनमोल आनंद, जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, जगजीत सिंह, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह कालरा,कमल जस्सल विंसी कोहली

गुरदीप सिंह सैनी

कमलजीत सिंह लांबा

लकी मेहरा, पलविंदर सिंह बल, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जससल, राजी गांधी, नरेंद्र सिंह गुजराल,बुग्गी जस्सल ब्रदर, देवेंद्र अरोड़ा, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसमीत कौर सोनी, करमजीत कौर जग्गी विमला जस्साल, रानी जसल , रोमा छाबड़ा,मनप्रीत सैनी नवलजीत मल्होत्रा, लवली लांबा, बलविंदर कोर, बबली सोनी, मंजीत अरोड़ा,सुमी जोली, गुरबख्श कौर, मनप्रीत सैनी, महेंद्र कौर, रंजीत कौर शामिल हुए।

रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने दी रामग़ढ़ के लोगों को छठ पूजा की बधाई

रामगढ़: दुलमी प्रखंड के होहद अपने पैतृक गांव में रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने छठ पूजा किए। साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा  की लोगों को दी हार्दिक बधाई।

 36 घंटे का निर्जला उपवास के साथ प्रात: आर्घ दिए और और भगवान भास्कर की पुजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की किए छठ माई सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें यही कामना करती हूं।

छठ पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण।


रामगढ़: छठ पर्व के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया। 

मौके पर उपायुक्त ने छठ घाटों में साफ सफाई का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं के आने जाने के मार्ग, घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

मौके पर उपायुक्त ने संबंधित घाटों के छठ पूजा समिति के सदस्यों से उनके द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी से पर्व के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से सफलतापूर्वक पर्व संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने पर्व के दौरान सभी से किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा नजदीकी थाना को देने की अपील की।

पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घाट तक आने को लेकर उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैफिक प्रबंधन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों, नौका आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने नदियों तथा अन्य जलाशयों में बैलून आदि के माध्यम से सुरक्षा जोन की बेरीकेटिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को उपायुक्त ने पूरे पर्व के दौरान उनके उनके क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया वहीं अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र के छठ पूजा समिति के सदस्यों व वॉलिंटियर्स के साथ संपर्क में रहकर नियमित रूप से जानकारियां आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।