मंत्री पद नहीं मिला तो भी लोकसभा चुनाव NDA के साथ लडेंगे राजभर, जानें प्रमोद कृष्णम के साथ वायरल फोटो पर क्या कहा सुभासपा अध्यक्ष ने
भदोही- भदोही पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा उनका हाथ पकड़कर बतियाने के वायरल हो रहे फ़ोटो पर कहा कि हमारा हाथ पकड़ने के लिए तो सब परेशान रहते हैं। संभल में भगवान कल्कि की जंयती पर धार्मिक कार्यक्रम था, वहां मैं गया था। अब अपना नजरिया है कि उसको पॉलिटिकल देखें, चाहे धार्मिक।
अब तक मंत्री न बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया। कहा कि अभी तो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ नहीं है, जिस दिन विस्तार होगा, उन्हें मिनिस्टर बनाया जाएगा। मंत्री पद न मिलने पर भी NDA के साथ रहने के सवाल पर राजभर ने कहा कि मंत्री पद एक साधन है। फिलहाल 2024 के लोकसभा चुनाव मैं NDA के साथ ही चुनाव लड़ूंगा। मैंने तो न्याय व समाजहित में मंत्री पद छोड़ दिया था, ऐसे में मेरे लिए पद के कोई मायने नही।पिछले दिनों घोसी उपचुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि हमने मजबूती से भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट डलवाया। यह उनके नेतृत्व ने माना भी, हार जीत तो लगी रहती है। बसपा का चुनाव मैदान में वहां न होना नुकसान कर गया।
राजभर ने कहा कि भदोही में उन्होंने जागरूकता जनसभा को सम्बोधित किया है। वह व उनकी पार्टी लगातार शोषित, वंचित लोगों को जागरूक करते रहते हैं। बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के पिछले दिनों संभल जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ओमप्रकाश राजभर का हाथ पकड़कर बतियाने के वायरल हो रहे फ़ोटो से सियासत गर्म हो गई थी। राजनैतिक दलबदल के बढ़ते प्रचलन के बीच राजनैतिक गलियारे में आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीजेपी में शामिल होने जैसी कयासबाजी भी की जा रही है। फिलहाल आमतौर पर राजनीति में भी बेबाक बयान देने वाले सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने इसको लेकर कोई टिप्पणी नही की है।
Nov 25 2023, 15:49