Ambedkarnagar

Nov 25 2023, 12:26

टेंट हाउस में लगी भीषण आग की चपेट में आए दो युवको की जलकर मौत


अम्बेडकर नगर- बीती देर रात टेंट की दुकान में लगी आग से न केवल लाखों का नुकसान हो गया बल्कि अंदर सो रहे दो मजदूरों की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मार्ग स्थित सम्मोपुर में संचालित टेंट हाउस में देर रात भयंकर आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते,आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आकर अंदर सो रहे दो युवक शटर खोलने में नाकाम रहे और अंदर ही झुलस गए। शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जाती इस आज की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। 

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों मृतक मजदूर बताये जा रहे हैं।पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Ambedkarnagar

Nov 25 2023, 12:25

गैंगस्टर एक्ट में आरोपी इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

अंबेडकर नगर- लखनऊ एसटीएफ की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी और इनामिया वांछित को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर धर दबोचा।

पुलिस के दावे के अनुसार एसटीएफ के उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, कमांडो संजीव कुमार हेड कांस्टेबल राजीव,सुशील और रामनिवास की टीम द्वारा यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामिया अंतर्जनपदीय बदमाश करन ओझा पुत्र संतोष ओझा निवासी वाजिदपुर थाना रामपुर,जिला रामपुर को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और मालीपुर थाने के सुपुर्द कर दिया।

युवक के खिलाफ अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और जौनपुर में गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज है और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई चल रही है।इस संबंध में मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने बताया कि एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए इनाम घोषित गैंगस्टर आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Ambedkarnagar

Nov 25 2023, 12:24

खड़ी ट्रक में घुसे बाइक सवार, तीन की मौत

अंबेडकर नगर- यातायात नियमों की अनदेखी उस समय भरी पड़ गई, जब बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर देर शाम आजमगढ़ की तरफ मुंह करके खड़ी ट्रक से टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार घनश्याम,ओमप्रकाश और सोनू वर्मा सभी निवासी चनैता,थाना अतरौलिया,आजमगढ़ खड़ी हुई ट्रक में घुस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम बहादुर यादव ने ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। दोनों अन्य घायलों की जिला अस्पताल में मौत हो गयी।

Ambedkarnagar

Nov 24 2023, 15:40

तेज रफ्तार का कहर:बैंक से पैसा निकाल घर जा रहा बुजुर्ग पहुंचा अस्पताल

अंबेडकर नगर।बैंक से पैसा निकाल कर घर वापस जा रहा बुजुर्ग अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर की आवाज से दुर्घटना स्थल पहुंचे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना अंतर्गत सुरहुरपुर बाजार में हुई इस दुर्घटना में बैंक से पैसा निकाल कर इसी थाने के सहाजतपुर गांव स्थित अपने घर वापस जा रहे बुजुर्ग रामनयन अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार का शिकार हुए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित हो टक्कर मार दी और अफरातफरी का फायदा उठाते हुए घायल बुजुर्ग को छोड़ कर फरार हो गया।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी नगपुर भेजा।चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।

इस संबंध में सीएचसी जलालपुर अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बुजुर्ग को सड़क दुर्घटना में चोटें आई हैं,चोटों की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Ambedkarnagar

Nov 24 2023, 11:37

*तलाशी के नाम पर अड़े संदिग्ध की मांग पर पहुंचे मजिस्ट्रेट,तलाशी में मिला गांजा*

अंबेडकर नगर। हमराहियों के साथ नियमित गश्त पर निकले कटका थाने के उपनिरीक्षक कमलेश यादव को मुखबिर ने रतना पोखरे के पास गांजा सहित एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना दी।

 पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया किन्तु सतर्क पुलिसकर्मियों द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ मैं उसने अपना नाम पंपम यादव उर्फ़ पुकारूराम पुत्र राजेंद्र यादव निवासी ग्राम अजमलपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर बताया।

अपनी तलाशी करवाने की बात पर संदिग्ध पंपम यादव द्वारा मजिस्ट्रेट को बुलाने पर अड़ गया। पुलिस टीम द्वारा सहमति पत्र तथा घटना की रिपोर्ट तहसील भेजकर मजिस्ट्रेट की मांग पर नायब तहसीलदार हुबलाल मौके पर पहुंचे और जामा तलाशी करवाई।

तलाशी में कागज व पन्नी में लिपटा 1100ग्राम का गाँजा बरामद किया गया जिसे तुरंत ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील कर दिया गया तथा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

Ambedkarnagar

Nov 23 2023, 17:51

बड़ी खबर ; औरंगाबाद में नक्सलियों के चार ठिकानों पर NIA की छापेमारी, स्वजन का जब्त किया मोबाइल सिम

औरंगाबाद ; जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चार थाना क्षेत्रों के चार ठिकानों पर गुरुवार को नक्सल के खिलाफ एनआइए की चार टीमों ने छापेमारी की। स्थानीय थाना की पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एनआइए की टीम ने सुबह होते ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

टीम ने उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई गांव में भाकपा माओवादी नक्सली करीमन यादव, कासमा थाना मुख्यालय स्थित जेल में बंद प्रमोद मिश्रा, रफीगंज थाना के बालूगंज गांव में सरपंच लल्लू पासवान, मिश्र बिगहा में प्रमोद मिश्रा के ससुराल में रामबरण मिश्रा और बंदेया के सोसुना गांव में प्रमोद यादव के घर छापेमारी की।

कोई नहीं हुआ गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। नक्सली प्रमोद मिश्रा के ससुराल स्थित घर से मोबाइल का सिम जब्त किया गया है। वहीं नक्सली करीमन और प्रमोद के घर से भी एनआइए की टीम ने मोबाइल का सिम जब्त किया है। स्वजन के बैंक पासबुक की भी डिटेल्स ली है।

स्वजन को पटना स्थित कार्यालय में बुलाया

नक्सलियों के स्वजन को पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। बता दें कि कासमा में प्रमोद मिश्रा के घर पूर्व में भी दो बार एनआइए की छापेमारी की गई है। प्रमोद मिश्रा को गया पुलिस के द्वारा दस अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बताया गया कि गोह थाना क्षेत्र से आठ अगस्त को गिरफ्तार किए गए नक्सली कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के लठीबार गांव निवासी रोहित राय और बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव को हथियार, कारतूस और लेवी की रसीद व नक्सल साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एनआइए जांच कर रही है और इसी मामले में यह छापेमारी की गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Ambedkarnagar

Nov 23 2023, 16:07

भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण :जिला मंत्री पंकज वर्मा

अंबेडकर नगर।नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाअभियान के तहत द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु जलालपुर स्थित श्री शीतला माता मठिया मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में भाजपाई दिग्गज मौजूद रहे।

नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ भारत माता की जयकारे के साथ हुआ।बैठक के मुख्य अतिथि जिलामंत्री पंकज वर्मा,विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री चंद्रिका प्रसाद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव को पार्टी का पटका पहनाकर नगर अध्यक्ष ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पंकज वर्मा ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भाजपा वोटर चेतना महाभियान चला रही है। जिसका प्रथम चरण बेहद सफल रहा है । आगामी द्वितीय चरण 25 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा ।

प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। युवाओं और प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने में सहयोग करेंगे। साथ ही दिवंगत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से बाहर कराएंगे।

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि 26 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष मंडल प्रवासी, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रवासी, शक्ति केंद्र प्रभारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे। 

बैठक का संचालन वोटर चेतना अभियान विधानसभा संयोजक धीरेंद्र भारती ने किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से शाश्वत मिश्र, रामकिशोर राजभर, रंनजय सिंह, अनिल वर्मा, हरिदर्शन राजभर, विकास मोदनवाल, दिनेश चौधरी, विकास तिवारी, विकास निषाद, सोनू चौबे, शीतल सोनी ,अरुण मिश्र, बबलू त्रिपाठी, सुरेश गुप्त,आसाराम मौर्य, डेविड गोरे, दिलीप यादव, विनोद मौर्य, अली मेहंदी, सोनू उर्फ जितेंद्र कश्यप, संजय सोनकर, रोशन सोनकर समेत आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 23 2023, 12:33

रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई किशोरी, पीड़ित पिता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

अंबेडकरनगर।नकदी,आभूषण लेकर घर से गायब हुई किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामला भीटी थाने का है जहां के एक गांव की निवासी किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में नकदी,आईडी प्रूफ और आभूषण लेकर गायब हो गई है।

पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया है की किशोरी की मां का 3 वर्ष पूर्व निधन हो गया था,वह घर के सामने अपनी मौसी के घर में रहती थी तथा किसी अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत भी करती थी।बीती 18 नवंबर की शाम को 20 हजार रुपए नकदी,आईडी प्रूफ और आभूषण लेकर रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई है।काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका।

पीड़ित पिता ने पुत्री की जान माल की सुरक्षा के साथ विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।प्रकरण में पुलिस अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Ambedkarnagar

Nov 22 2023, 12:46

शिक्षकों की उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन,तय किए गए लक्ष्य

अंबेडकर नगर

दीक्षा एप के प्रयोग,शिक्षा में नवाचार, विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्रियों को खरीदने हेतु धन को सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयों पर केंद्रित एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर में किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता एसडीएम जलालपुर द्वारा की गई तथा इस संगोष्ठी में विकासखंड के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के नामित शिक्षकों व संबंधित ग्राम प्रधानों की उपस्थिति रही।

इस संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न तकनीकियों और नवाचारों पर चर्चा की गई। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने तथा अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए इसके विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों हेतु संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों व विभागीय क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यालयों में सीखने व सिखाने की प्रक्रिया पर जोर देते हुए पाठ्यक्रम में लर्निंग बाय डूइंग को अपनाने पर चर्चा की गयी।

शिक्षा में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के उपयोगी साधनों तथा एप्लीकेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा दीक्षा एप, ई पाठशाला, आदि की उपयोगिता पर संवाद किया गया। इसके अतिरिक्त निपुण भारत मिशन तथा ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों की दशा सुधारने पर जोर दिया गया।

इस संगोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश तिवारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, एनडी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य लखमी चंद समेत सभी नामित शिक्षक, सम्बंधित ग्राम के प्रधानगण व प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 22 2023, 10:44

*युवक ने बंद कमरे में फंदे से लटक कर दी जान,परिजन बेहाल*

अंबेडकरनगर।पारिवारिक विवाद में युवक के फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है।युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत खरूवांव गांव में भोजन की थाली लेकर आई पत्नी की पिटाई के बाद कमरा अंदर से बंद कर, 23 वर्षीय गोपाल ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।

घर में मौजूद पत्नी के हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को कमरा बंद मिला, डायल 112 को टीम के पहुंचने तक बंद कमरे में युवक फंदे से लटक चुका था।दरवाजा तोड़ कर युवक को उतारा गया लेकिन तब तक उसके प्राण निकल चुके थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इलाज के लिए बाहर गई अंधी मां, पिता और गर्भवती पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है फिर भी यदि कोई शिकायत मिलती है तो आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।