35 बीएलओ का रोका गया वेतन 25 से मांगा स्पष्टीकरण:चुनावी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

बेगूसराय में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही के चलते 35 बीएलओ को वेतन बंद कर दिया गया है, जबकि 25 बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बताया कि इतना ही नहीं 211बीएलओ को चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जिसका समापन 3 दिसंबर को होगा। फोटो निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा।
बता दें कि बेगूसराय जिला में 1 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। जिसमें अर्हता रखने वाले छूटे हुए सभी वोटरों का नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक सम्मिलित हो सके, इसके लिए प्रारूप 6 के माध्यम से नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 18 से 19 आयु वर्ग के नए वोटरों का मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। जिले की कुल आबादी 29,70,541 है। कुल 7 विधानसभा को मिलाकर 21,41,827 वोटर हैं
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट


 
						



 


 

 

Nov 24 2023, 20:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k