बड़ी खबर ; औरंगाबाद में नक्सलियों के चार ठिकानों पर NIA की छापेमारी, स्वजन का जब्त किया मोबाइल सिम
औरंगाबाद ; जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां चार थाना क्षेत्रों के चार ठिकानों पर गुरुवार को नक्सल के खिलाफ एनआइए की चार टीमों ने छापेमारी की। स्थानीय थाना की पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एनआइए की टीम ने सुबह होते ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।
टीम ने उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई गांव में भाकपा माओवादी नक्सली करीमन यादव, कासमा थाना मुख्यालय स्थित जेल में बंद प्रमोद मिश्रा, रफीगंज थाना के बालूगंज गांव में सरपंच लल्लू पासवान, मिश्र बिगहा में प्रमोद मिश्रा के ससुराल में रामबरण मिश्रा और बंदेया के सोसुना गांव में प्रमोद यादव के घर छापेमारी की।
कोई नहीं हुआ गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। नक्सली प्रमोद मिश्रा के ससुराल स्थित घर से मोबाइल का सिम जब्त किया गया है। वहीं नक्सली करीमन और प्रमोद के घर से भी एनआइए की टीम ने मोबाइल का सिम जब्त किया है। स्वजन के बैंक पासबुक की भी डिटेल्स ली है।
स्वजन को पटना स्थित कार्यालय में बुलाया
नक्सलियों के स्वजन को पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। बता दें कि कासमा में प्रमोद मिश्रा के घर पूर्व में भी दो बार एनआइए की छापेमारी की गई है। प्रमोद मिश्रा को गया पुलिस के द्वारा दस अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बताया गया कि गोह थाना क्षेत्र से आठ अगस्त को गिरफ्तार किए गए नक्सली कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के लठीबार गांव निवासी रोहित राय और बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव निवासी प्रमोद यादव को हथियार, कारतूस और लेवी की रसीद व नक्सल साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एनआइए जांच कर रही है और इसी मामले में यह छापेमारी की गई है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 24 2023, 11:37