पहाड़ों पर बर्फ गिरने से बढ़ गई ठंड,बाजारों में सजी गर्म कपड़ा दुकानें बिक्री
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । गत तीन दिनों से ठंड तो कभी गर्मी का एहसास करा रहे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। निरन्तर बह रही पछुआ बयार ने लोगों को गर्म कपड़ों में ला दिया है।
सूरज ढलने के बाद ठंड का सितम तेज हो जाता है। ऐसे में थोड़ी सी असावधानी बीमारी का कारण बन सकती है। उधर, अन्नदाता मौसम के मिजाज को फसलों के लिए रामबाण बता रहे हैं। पहाड़ों पर गत दिनों बर्फबारी हुई थी। इसके साथ इन दिनों रबी फसल की तैयारियां तेज हो गई है।
गेहूं बोआई के लिए किसानों खेतों को पलेवा कर रहे हैं। खेतों की नमी, पहाड़ों के बर्फ का साथ मिलने के बाद पछुआ हवा ने सितम ढाना शुरू कर दिया है।
बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। उधर, मौसम विभाग बदलने से अन्नदाताओं के चेहरे खिल उठे हैं।
Nov 23 2023, 16:24