कोईरौना पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,48 घंटे के अंदर मनीष सिंह हत्याकांड का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार
आपसी कहा सुनी को लेकर नाराज अभियुक्त ने घटना को दिया अंजाम
नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव सड़क पर एक युवक लहू लुहान अवस्था में पड़ा मिला था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई थी । मौत के बाद परिजनो ने हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी कि पुलिस 48 घंटे के अंदर हत्याकांड में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर आलाकत्ल में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी को भी बरामद किया ।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने आज पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। बता दें कि कोईरौना थाना क्षेत्र के इनारगांव के पास 20 नवंबर की रात 9:30 पर सड़क किनारे एक 30 वर्षीय युवक लहू लुहान अवस्था में पड़ा था । जिसे तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई थी ।
युवक के मौत के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरी दी। पिता के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस को घटना में सीसीटीवी फुटेज में साक्ष मिलने पर 48 घंटे के अंदर हत्यारोपी अभियुक्त भुल्लर उर्फ सूर्यभान सिंह निवासी इनारगांव को निवाजीपुर मोड से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।मनीष सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मृतक मनीष सिंह के भाई विनोद सिंह से आरोपी का कुछ विवाद हो गया था। जिसको लेकर आरोपी विनोद के छोटे भाई मनीष को 20 नवंबर को 7:30 बजे शाम के समय शराब पिलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर विनोद से हुए विवाद के बारे में बताया।
मनीष अपने भाई का पक्ष लेने लगा जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी भुल्लर ने मनीष सिंह को ईट से प्रहार कर घायल कर दिया । इसके बाद कुल्हाड़ी से प्रहार किया जिससे गंभीर चोट मनीष को आई और इलाज के दौरान मौत हो गई।
Nov 23 2023, 16:20