Ambedkarnagar

Nov 23 2023, 16:07

भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण :जिला मंत्री पंकज वर्मा

अंबेडकर नगर।नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाअभियान के तहत द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु जलालपुर स्थित श्री शीतला माता मठिया मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में भाजपाई दिग्गज मौजूद रहे।

नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ भारत माता की जयकारे के साथ हुआ।बैठक के मुख्य अतिथि जिलामंत्री पंकज वर्मा,विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री चंद्रिका प्रसाद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव को पार्टी का पटका पहनाकर नगर अध्यक्ष ने स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पंकज वर्मा ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भाजपा वोटर चेतना महाभियान चला रही है। जिसका प्रथम चरण बेहद सफल रहा है । आगामी द्वितीय चरण 25 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा ।

प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। युवाओं और प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने में सहयोग करेंगे। साथ ही दिवंगत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से बाहर कराएंगे।

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि 26 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष मंडल प्रवासी, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रवासी, शक्ति केंद्र प्रभारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे। 

बैठक का संचालन वोटर चेतना अभियान विधानसभा संयोजक धीरेंद्र भारती ने किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से शाश्वत मिश्र, रामकिशोर राजभर, रंनजय सिंह, अनिल वर्मा, हरिदर्शन राजभर, विकास मोदनवाल, दिनेश चौधरी, विकास तिवारी, विकास निषाद, सोनू चौबे, शीतल सोनी ,अरुण मिश्र, बबलू त्रिपाठी, सुरेश गुप्त,आसाराम मौर्य, डेविड गोरे, दिलीप यादव, विनोद मौर्य, अली मेहंदी, सोनू उर्फ जितेंद्र कश्यप, संजय सोनकर, रोशन सोनकर समेत आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 23 2023, 12:33

रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई किशोरी, पीड़ित पिता ने लगाई सुरक्षा की गुहार

अंबेडकरनगर।नकदी,आभूषण लेकर घर से गायब हुई किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामला भीटी थाने का है जहां के एक गांव की निवासी किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में नकदी,आईडी प्रूफ और आभूषण लेकर गायब हो गई है।

पीड़ित पिता ने तहरीर देकर बताया है की किशोरी की मां का 3 वर्ष पूर्व निधन हो गया था,वह घर के सामने अपनी मौसी के घर में रहती थी तथा किसी अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल पर बातचीत भी करती थी।बीती 18 नवंबर की शाम को 20 हजार रुपए नकदी,आईडी प्रूफ और आभूषण लेकर रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई है।काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका।

पीड़ित पिता ने पुत्री की जान माल की सुरक्षा के साथ विपक्षी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।प्रकरण में पुलिस अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

Ambedkarnagar

Nov 22 2023, 12:46

शिक्षकों की उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन,तय किए गए लक्ष्य

अंबेडकर नगर

दीक्षा एप के प्रयोग,शिक्षा में नवाचार, विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्रियों को खरीदने हेतु धन को सीधे अभिभावकों के खाते में भेजने, निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयों पर केंद्रित एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन एनडी इंटर कॉलेज जलालपुर में किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता एसडीएम जलालपुर द्वारा की गई तथा इस संगोष्ठी में विकासखंड के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के नामित शिक्षकों व संबंधित ग्राम प्रधानों की उपस्थिति रही।

इस संगोष्ठी में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न तकनीकियों और नवाचारों पर चर्चा की गई। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने तथा अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता बढ़ाने पर जोर देते हुए इसके विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों हेतु संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों व विभागीय क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यालयों में सीखने व सिखाने की प्रक्रिया पर जोर देते हुए पाठ्यक्रम में लर्निंग बाय डूइंग को अपनाने पर चर्चा की गयी।

शिक्षा में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के उपयोगी साधनों तथा एप्लीकेशन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा दीक्षा एप, ई पाठशाला, आदि की उपयोगिता पर संवाद किया गया। इसके अतिरिक्त निपुण भारत मिशन तथा ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों की दशा सुधारने पर जोर दिया गया।

इस संगोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बृजेश तिवारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, एनडी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य लखमी चंद समेत सभी नामित शिक्षक, सम्बंधित ग्राम के प्रधानगण व प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 22 2023, 10:44

*युवक ने बंद कमरे में फंदे से लटक कर दी जान,परिजन बेहाल*

अंबेडकरनगर।पारिवारिक विवाद में युवक के फांसी के फंदे पर झूलकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है।युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत खरूवांव गांव में भोजन की थाली लेकर आई पत्नी की पिटाई के बाद कमरा अंदर से बंद कर, 23 वर्षीय गोपाल ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।

घर में मौजूद पत्नी के हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को कमरा बंद मिला, डायल 112 को टीम के पहुंचने तक बंद कमरे में युवक फंदे से लटक चुका था।दरवाजा तोड़ कर युवक को उतारा गया लेकिन तब तक उसके प्राण निकल चुके थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इलाज के लिए बाहर गई अंधी मां, पिता और गर्भवती पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है फिर भी यदि कोई शिकायत मिलती है तो आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ambedkarnagar

Nov 21 2023, 13:35

समीक्षा बैठक में तय हुआ महत्वाकांक्षी आवास योजना का लक्ष्य

अंबेडकरनगर। बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत आवास उपलब्ध कराकर,नवनिर्मित आवासों में स्वामियों के गृह प्रवेश हेतु योजना तैयार कर उन्हें हस्तांतरित करने हेतु मिशन से जुड़े सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक जलालपुर विकासखंड के सभागार में आयोजित की गई।

मानकों के अनुसार निर्मित मकानों की जांच कर उनकी प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्तों को संबंधित खातों में स्थानांतरण पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त आवंटित आवासों की पूर्णता व वैधता के की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों को उपस्थित अधिकारियों से साझा किया गया। साथ ही आगामी 20 नवंबर से 26 नवंबर तक चल रहे आवास सप्ताह के तहत ग्राम सचिव को प्रतिदिन कम से कम 5 नवनिर्मित आवासों में उनके गृह स्वामियों का गृह प्रवेश कराने, निर्माणाधीन आवासों की प्रथम द्वितीय तृतीय किस्त जारी करने में तेजी लाने का लक्ष्य तय करते हुए निर्धारित समय के अंदर कार्य को पूर्ण करते हुए संबंधित गृह स्वामियों को आवास हस्तांतरित करने की अपेक्षा की गई।

वित्तीय वर्ष 2022-23 का डाटा शेयर करते हुए बताया गया कि कल 428 आवेदित आवासों के सापेक्ष 365 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कुल 92 आवासों के आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं जिनमें से 16 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

बैठक में आईबीडीओ पवन प्रजापति, एसीसीएच पवन पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, अजय मौर्य, अशोक यादव, अंकेश, अमरजीत, अंगद यादव, बृजेश समेत समस्त सचिव उपस्थित रहे।

Ambedkarnagar

Nov 21 2023, 13:01

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान की धीमी प्रगति पर सख्त हुए डीएम के तेवर,लगाई फटकार

अंबेडकरनगर।निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर जिलाधिकारी के तेवर सख्त हो गए। उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर और सेक्टर ऑफिसर को चेतावनी देते हुए कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

आलापुर तहसील में डीएम अविनाश सिंह ने बैठक के दौरान एसडीएम तहसीलदार नायक तहसीलदार वीडियो और सीडीपीओ को निर्देशित किया प्रतिदिन बीएलओ,सुपरवाइजर की मॉनीटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 भरवाया जाए। 

जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के इस कार्य में ढिलाई पर कड़ी कारवाई की चेतावनी के साथ प्रगति की रफ्तार बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।

एसडीएम आलापुर समेत तहसील प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 20 2023, 13:06

*दरगाह प्रबंध कमेटी का हुआ गठन,इन्हे मिली जिम्मेदारी*

अंबेडकर नगर।प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद मीरा मसूद हमदानी के लाखों देशी विदेशी जायरीनों के इस्तकबाल का प्रबंध देखने वाली भियांव स्थित दरगाह प्रबन्ध कमेटी की वार्षिक बैठक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।

गांव के बुजुर्ग मो.राशिद सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक बार पुनः पुरानी कमेटी को बहाल रखते हुए मो.कलीम सिद्दीकी को अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी नियाज तौहीद के साथ ही पुरानी कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को आम सहमति से एक बार फिर अगले एक वर्ष तक दरगाह के इंतेजाम व विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई।

एक बार पुनः अध्यक्ष बनने पर मो.कलीम सिद्दीकी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए दरगाह की तरक्की और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान पुलिस चौकी रफीगंज के इंचार्ज उपनिरीक्षक संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बैठक का एसओ कटका यादवेन्द्र सोनकर ने भी जायजा लिया।

Ambedkarnagar

Nov 20 2023, 11:31

*उषा के अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व*

अंबेडकरनगर।उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। भारत के सबसे कठिन व्रतों में शामिल इस छठ महापर्व में श्रद्धालुओं ने संतानों की कुशलता,सुख समृद्धि एवं दीर्घायु हेतु कामना के साथ तीन दिवसीय इस कठिन व्रत को पूर्ण किया।

जहां जिले में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने आस्था के समंदर में डुबकी लगाई वहीं जलालपुर में पक्के शिवाला घाट पर आयोजित धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना।

प्रशासन व पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्वयंसेवकों व छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं की टीम इस पर्व को सकुशल संपन्न कराया।

रौनक केसरवानी और पूजा केसरवानी की लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ की टीम द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकी में हजारों की तादाद में लोगों की मौजूदगी रही।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, भाजपा सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल,पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव सहित कई राजनीतिक दिग्गजो की मौजूदगी रही।

सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर खासी तादाद में महिला - पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।एसडीएम संतोष सिंह क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य कोतवाल दर्शन यादव समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष पुरुषकर्मी मौजूद रहे।एसडीएम संतोष सिंह, सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मौजूद रहकर सतत निगरानी की।

Ambedkarnagar

Nov 18 2023, 13:52

केंद्र की अफसर ने किया सीएचसी का निरीक्षण, कसे पेंच

अंबेडकर नगर- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संयुक्त सचिव अनीता मिश्रा ने अंबेडकर नगर दौर पर सीएचसी और एमसीएच विंग का स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों संग निरीक्षण किया।

केंद्रीय संयुक्त सचिव ने टांडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 200 बेड के एमसीएच विंग के निरीक्षण में अधीक्षक को सेवाएं और बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा अस्पताल की साफ सफाई,बैठने की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर बल दिया।निरीक्षण के दौरान मौजूदा व्यवस्थाओं से असंतुष्टि जाहिर करते हुए जिम्मेदारों के पेंच कसे और सुविधाओं में बेहतरी और बढ़ोत्तरी का पाठ पढ़ाया।

इस दौरान सीएमओ डॉ राजकुमार,डिप्टी सीएमओ,डॉ आशुतोष सिंह,एडिशनल सीएमओ रामानंद सिद्धार्थ समेत सीएचसी और एमसीएच विंग अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 18 2023, 13:38

“गांव चलो” अभियान के तहत बीएसपी कार्यकर्ताओं की बैठक, आगामी चुनाव में मजबूती के लिए भरी गई हुंकार

अंबेडकर नगर- ग्रामीण मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए बीएसपी के गांव चलो अभियान के तहत जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के हैदराबाद में बैठक का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी मंडल प्रभारी रामविलास भास्कर ने बूथ कमेटी के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की और मौजूदा सरकार पर निशान साधते हुए आगामी चुनाव में बसपा को मजबूत कर सत्ता में लाने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं विधानसभा प्रभारी जलालपुर रामनयन निर्दोष ने कहा कि वर्तमान सरकार में हर तरफ लूट, घसोट, भ्रष्टाचार व जातीय संघर्ष अपने चरम पर, हत्याएं लूट हुआ सरेआम खूनी संघर्ष हो रहा है। जिसके कारण आम जनमानस अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

बैठक को बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने भी संबोधित किया और लोगों से बसपा की ताकत बढ़ाने की अपील की।इस दौरान जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष राजबहादुर, सेक्टर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सेक्टर महासचिव विशाल वर्मा, विधानसभा सचिव उमेश निषाद, विकास गोड प्रवेश चंद्र, कन्हैयालाल, संदीप कुमार, कमल, राम वर्मा, राम सिंह, मुरली नरेंद्र, जगदीश समेत सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता,पदाधिकारी और सपोर्टर मौजूद रहे।