Bhadohi

Nov 22 2023, 17:02

तीन सगे भाइयों को सात साल की सजा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।मारपीट व गैर इरादत हत्या के अभियुक्त तीन सगे भाइयों को कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 22 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है। दुर्गागंज थाने में मारपीट व गैर इरादत हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था।

इस कड़ी में माॅनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायाधीश शैलोज, चंद्रा न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कक्षा संख्या -एक ने फैसला सुनाया। कहा कि कोर्ट ने अभियुक्तों राजेश पांडेय, राजमंगल पांडेय, संतोष पाण्डेय निवासीगण बड़ा कठार थाना दुर्गागंज को मारपीट व गैर इरादत हत्या का दोषी पाया।

धारा -308/34,323/34,504 भादवि में साल साल की सजा व 22 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।

Bhadohi

Nov 22 2023, 17:00

ट्रायल में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ट्रायल का आयोजन किया गया। इस दौरान ठंड के बाद भी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाने का काम किया।

क्रीड़ा अधिकारी राजन ने बताया कि मिर्जापुर केवी महाविद्यालय में आगामी दिनों में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना है।

ऐसे में फुटबॉल, सौ मीटर व दो सौ मीटर दौड़ व लंबी कूद के खिलाड़ियों का चयन के लिए ट्रायल किया गया।

Bhadohi

Nov 22 2023, 16:55

उद्यमशीलता और स्टार्ट अप के महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही के नवप्रवर्तन संस्था द्वारा बुधवार को भारत सरकार के मंशानुरूप नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोजगार के अवसरों में उद्यमशीलता और स्टार्ट अप के महत्व विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉक्टर रश्मि सिंह, अध्यक्ष नवप्रवर्तन संस्था ने छात्र - छात्राओं को बताया कि यह संस्था भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के दिशा निर्देशन में कार्य करती है।

छात्र - छात्राओं को स्टार्ट - अप की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य से महाविद्यालय के कुछ फैकल्टी मेंबर्स को इनोवेशन सेल द्वारा ट्रेनिंग भी प्रदान की गई जिन्हे इनोवेशन एंबेसडर के नाम से जाना जाता है। डॉक्टर एसपी मिश्र ने विद्यार्थियों को उदाहरण के द्वारा स्टार्ट अप के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों से परिचित कराया।

डॉक्टर मधु ने उनके द्वारा फाइल किए गए पेटेंट के विषय में बताया कि किस प्रकार उनकी टीम ने प्लांट एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल कैंसर के उपचार के लिए किया है। डॉक्टर आकांक्षा कुशवाहा ने भी अपने संबोधन में उन प्लेटफार्म की चर्चा की जिनसे एक उद्यमी ग्रांट प्राप्त कर सकता है।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।

जिन्होंने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रवि कुमार यादव ने किया।

Bhadohi

Nov 22 2023, 11:29

*पूर्व सपा विधायक विजय मिश्र पर शिकंजा, बेटी के नाम 23 करोड़ की संपत्ति जब्त,बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर फिर योगी सरकार का हंटर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर के पूर्व सपा एवं निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्र पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब उनकी बेटी और कुनबे के नाम प्रयागराज के फूलपुर में चार बीघे सात बिस्वा 10 धूर जमीन जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 23 करोड़ है। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी के आदेश पर पुलिस एवं प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई की।

शासन के निर्देश पर संगठित एवं पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है। आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र के कुनबे की मुश्किलें थम नहीं रही। जिले की पुलिस टीम ने बेटी सीमा मिश्रा और परिजनों के नाम दर्ज 23 करोड़ की संपति को जब्त किया।

 एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि बेटी और परिजनों के नाम मौजा पट्टीधीना उर्फ लालापुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में भूमि कुल रकबा 0.773 हेक्टेयर यानि चार बीघे सात बिस्वा 10 धूर को जब्त किया गया। यह संपति आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई। 

उक्त संपति को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी की ओर से गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने के आदेश के तहत हुई। बताया कि पूर्व विधायक पर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, संपति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित कई गंभीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं। जिसमें कुछ में सजा भी हो चुकी है।

Bhadohi

Nov 21 2023, 18:45

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित हुआ जनपदस्तरीय युवा उत्सव

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही के सभागार कच्छ में संपन्न हुई जिसका उद्घाटन माननीय विपुल दुबे विधायक ज्ञानपुर के कर कमल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विकास खंड जनपद भदोही के विद्यालयों के कलाकार प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया उक्त अवसर पर माननीय विधायक जी ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के प्रति संकल्प है तथा उसी कड़ी में युवा कल्याण विभाग को देश और राष्ट्र की संस्कृति विरासत को आगे बढ़ने का कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ने का दायित्व सोपा गया।

उच्च कार्यक्रम में भारत सरकार की दिशा निर्देश के क्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोकगीत सामूहिक लोकगीत एकल लोक नृत्य सामूहिक लोक नृत्य एकल भाषण प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता फोटोग्राफी प्रतियोगिता वह निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में योग्य निर्णयको द्वारा निर्णय दिया गया जिसमें फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राज मिश्रा वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही प्रथम स्थान व मोहम्मद हसन फिरोज द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तनु शुक्ला केएनपीजी ज्ञानपुर प्रथम व आस्था राज वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही द्वितीय स्थान लोकगीत सामूहिक में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही हुआ लोक नृत्य में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही प्रथम रहा निबंध कहानी लेखन प्रतियोगिता में एजा फातिमा कुरौना प्रथम सफिया जियान द्वितीय तथा स्तुति बरनवाल बाजार सलामत खा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में रोजी बानो प्रथम आरती यादव द्वितीय उपासना जायसवाल तिथि स्थान प्राप्त किया।

उक्त अवसर पर दिनेश कुमार क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी श्री शशि प्रकाश तिवारी वरिष्ठ सहायक नीरज सिंह युवा कल्याण विभाग तथा प्राचार्य प्रोफेसर रमेश यादव व श्री राम गोपाल चौहान जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र तथा केएनपीजी कॉलेज के प्रोफेसर गणों ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया उक्त आशय की जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने दिया ।

Bhadohi

Nov 21 2023, 18:25

जनपद स्तरीय कृषक परीक्षण, तिलहन मेला, कृषक जागरूकता कार्यक्रम में कृषकों को किया गया जागरूक

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक परीक्षण, राष्ट्रीय खादय सुरक्षा मिशन एडीएल ऑयल शीड्स योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय तिलहन मेला, कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषि प्रसार, सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एक दिवसीय जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा विकास खण्ड भदोही के मूॅसी बनियापुर पाही, नवयुवक मंगलदल मैदान पर किया गया।

जिसका मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर किसानों को जागरूक करने हेतु विभिन्न सम्बन्धित विभागों-उद्यान विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, द्वारा स्टॉल लगाकर प्रोत्साहित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने कृषकों को संबोधित करते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों के समग्र विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने प्राकृतिक खेती से होने वाले पर्यावरणीय व मानवीय लाभों पर प्रकाश डाला, साथ ही किसान भाईयों को नगदी फसलों जैसे मसरूम उत्पादन आदि की खेती के लिए सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान पर विस्तृत प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि अभी मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद के पीएम किसान सम्मान निधि खाता धारकों के खाते में रबी फसलों की बुवायी हेतु 2000 रू0 की सहायता राशि भेजी गयी है। जनपद में बीज उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने में नवीनतम तकनीकी ज्ञान के समावेश के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने श्रीअन्न मिलट्स की उपयोगिता के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक किया। साथ ही स्थानीय उत्पादन संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना किया। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में जैविक/प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए नवाचार तकनीकों पर बल दिया।

उप कृषि निदेशक डा० अश्वनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि किसान दिवस किसानों की समस्याओं एवं विभागीय जानकारी देता है। उप कृषि निदेशक द्वारा संचालित योजनाओं कृषि यंत्रीकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, कृषि निवेश, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र कृषक जिनका ई-केवाईसी न हुआ हो, वे कृषक सहज जन सेवा केन्द्र पर जाकर ई-केवाईसी जरूर करा लें। जिन कृषकों के स्टेट्स में पी०एफ०एम०एस० रिजेक्टेड वाले कालम के सामने खाते को आधार से लिंक अथवा एन०पी०सी०आई० सीडिंग हेतु बैंक से सम्पर्क करना लिखा हो वे कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाते को आधार से लिंक एवं एन०पी०सी०आई० पोर्टल पर आधार/खाता की सीडिंग करा लें।

कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवॉ औराई के वैज्ञानिक डॉ0 विशेन्दु त्रिवेदी ने कृषकों को नवीन तकनीकी के साथ वैज्ञानिक पद्धति पर खेती करने के लिए कृषकों को जागरूक किया। उन्होंने भारत की जलवायु के लिए सार्वकालीन फसल उत्पादन मोटे अनाजों के उत्पादकता पर कृषकों को प्रोत्साहित किया।

शियाट्स प्रयागराज के डॉ0 शिशिर कुमार रबी फसल के अन्तर्गत विभिन्न फसलों के खेती पद्धति व उसमें किये जा रहे नवाचार प्रयोगों को अपनाने पर बल दिया।मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने जनपद में कृषि व सहायक विभागों के अन्तर्गत अनुदान या लाभान्वित होने वाले कृषकों व लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक/प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला आफजाही किया। इसी क्रम में जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सू़क्ष्म, खाद्यय उद्योग, उन्नयन योजनान्तर्गत चावल उद्योग प्रारम्भ करने हेतु लाभार्थी रामकृष्ण पाण्डेय को 29 लाख रू0, अंकित कुमार दूबे को 25 लाख रू0, अनुज मिश्रा को 22 लाख रू0, मैक्रोनी चाउमीन उद्योग हेतु महेश हलवाई को 8 लाख रू0, सौरभ मोदनवाल को बेकरी उद्योग हेतु 8 लाख रू0, वैदिक एग्रो प्रोडूसर कम्पनी को मसरूम उत्पादन हेतु 27 लाख रू0 का प्रतिकात्मक चेक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान करते हुए उनको प्रोत्साहित किया गया।

इसी क्रम में सहायक निबन्धक राघवेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में बहुउद्श्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी-पैक्स/बहु-उदेश्देशीय लैम्पस लिमिटेड के अन्तर्गत अजयपुर समिति से अमरनाथ यादव को सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इसी क्रम में कुल 10 लोगों को सदस्य बनाया गया। उप कृषि निदेशक डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रगतिशील कृषकों-अमरनाथ यादव, विशाल, बृजलाल, विजय शंकर, शिवराम आदि को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

डा० राजेश कुमार उपाध्याय उप पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि सार्टेन सीमेन अब 100रू0 में उपलब्ध है। इन्होंने बताया कि जनपद में शासन द्वारा सचल पशु चिकित्सा इकाई का संचालन किया जा रहा है. जिससे पशुओं की देखभाल ठीक से हो सके।

कमलजीत सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग में खेत तालाब योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना संचालित है, जिसमे कृषकों की भूमि पर तालाब की खुदाई एवं मेडबंधी का कार्य अनुदान पर किया जाता है। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह द्वारा कृषक निवेश मेला में प्राकृतिक/जैविक खेती का प्रचार-प्रसार मोटे अनाजों की पोषकता व स्थानीय कृषि उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु कृषकों को जागरूक किया गया।

नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि निवेश के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि निवेश मेला में लघु सिंचाई, सहकारिता आदि विभागों द्वारा अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कृषक प्रतिनिधियों/किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी अपनी मॉगों, आवश्यकताओं को रखते हुए कृषक हितार्थ पर बल दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं/जिज्ञासाओं को 01 सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

Bhadohi

Nov 21 2023, 18:19

डिजाइनिंग कपड़ों की डिमांड बढ़ी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में कभी ठंड तो कभी दिन में तीखी धूप बेहाल करने का काम कर रही है। इससे न सिर्फ किसान चिंतित हैं बल्कि गर्म कपड़ों का भी बाजार प्रभावित हो रहा है। बाजारों में सस्ते व डिजाइनिंग कपड़ों की अधिक मांग देखी जा रही है।

दुकानें सज गई हैं, हालांकि अभी बिक्री की रफ्तार गति नहीं पकड़ पा रही हैं। बता दें कि नवंबर के आगाज के साथ ही ठंड की आमद हो गई थी। इधर लगातार क‌ई दिनों से कभी ठंड तो कभी तीखी धूप के कारण दिन में गर्मी का एहसास किया जा रहा है। इसके कारण लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं।

दुकानदार सुशील कुमार ने बताया कि इस साल अक्टूबर में ही जैकेट, स्वेटर आदि ऊनी कपड़ों को खरीदा गया था, लेकिन अभी तक बिक्री रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है।

Bhadohi

Nov 21 2023, 18:16

2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की सीडीओ ने दिलायी सबको विकसित भारत की प्रतिज्ञा

भदोही। योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आधारित विशेष वैन जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन व पयर्वेक्षण में अपने पूर्व आधारित रूट चार्ट के अनुसार विकास खण्ड डीघ में ग्राम पंचायत/प्राथमिक विद्यालय मेलौना व बेल्हुआ, विकास खण्ड अभोली के ग्राम पंचायत हरपट्टी में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों में एवं विकास खण्ड भदोही के मूॅसी बनियापुर पाही, नवयुवक मंगलदल मैदान पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा वैन पर पुष्प वर्षा करते हुए विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा ली गयी।  

मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाने एवं जनपदवासियों को उपलब्ध लाभों व विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प योजना विषयक विशेष वैन द्वारा जनपद के समस्त 546 ग्राम पंचायतों व सातों नगरीय निकायों में रूट चार्ट के अनुसार निर्धारित तिथि व समय पर पहुॅचकर प्रचार-प्रसार करेंगी।

जनपद में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के रूट चार्ट/कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम खण्ड विकास अधिकारी डीघ में धनराज कोटार्य के नेतृत्व में ग्राम पंचायत/प्राथमिक विद्यालय मेलौना व बेल्हुआ, इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी अभोली इरफान मिर्जा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत हरपट्टी में विशेष वैन द्वारा ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

 इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में मूॅसी बनियापुर पाही, नवयुवक मंगलदल मैदान पर ग्रामवासियों ने सूचना, शिक्षा व संचार विषयक विशेष वैन के आगमन पर स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा किया गया। 

मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थित ग्रामवासियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया वीडियों संदेश एवं विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियों का प्रसारण उपस्थित लोगों ने देखा व आत्मसात किया। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी,मेरी जुबानी’’/सफलता की कहानी कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।

 इसी क्रम में श्रीमती विजयादेवी ने पीएम आवास योजना, श्री इन्द्रजीत यादव ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय योजना, श्रीमती उजाला देवी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत शक्तिमाता आजीविका समूॅह से मिले आर्थिक सहयोग से भैंस खरीदकर आत्मनिर्भर, श्री संजय राय द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से उनकी जीवन में आये साकारात्मक बदलाव व परिवर्तन को लोगों से साझा किया।

सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत ड्रोन प्रदर्शन प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञयों द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें जैविक खेती व मिलेट्स अनाज उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित महिला स्वयं समूंह की सदस्यों, स्कूल छात्र/छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए स्वच्छता गीत से लोगों को जागरूक किया गया।

 विकसित भारत पर आधारित ऑन-स्पॉट क्विज में स्थानीय बेसिक माध्यमिक, डिग्री कालेज के छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं व खिलाड़ियों व अन्य लोगों को अभिनन्दन करते हुए पुरस्कृत किया गया।

 ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए भूमि रिकार्ड का शत्-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओ0डी0एफ0 प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। ऑन-स्पॉट सेवाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई के0वाई0सी0, मेरा भारत स्वयं सेवक नामांकन की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।

राजस्व विभाग के अन्तर्गत लाभार्थियों को घरौनी का वितरण/स्वामित्व योजना से संतृप्त किया गया। ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत पक्का गॉव, पक्का घर का उत्सव मनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समूह सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मनरेगा जाब-कार्ड धारकों सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी जुबानी में अपने लाभ/सफलता की कहानी सुनाकर लोगों को प्रेरित किया। 

सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया।

 बेसिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ विषयक प्रभात फेरी निकालते हुए ग्रामीण संवाद यात्रा कार्यक्रम पर सरस्वती बन्दना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। अमृत काल का भारत शिषर्क आधारित निबन्ध पेटिंग प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए निपुण उत्सव मनाया गया।

अग्रणी जिला प्रबन्धक के द्वारा बैंक स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ईकेवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि/कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रगतिशील कृषकों को स्थानीय ग्राम स्तर पर किसानों को जागरूक करने हेतु पुरस्कृत किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न/मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।

 उन्होंने शासनादेश का अनुपालन करते हुए पॉच प्रकार के स्टॉल-पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि स्टॉल, स्वयं सहायता समूह स्टॉल, बैकिंग क्षेत्र के स्टॉल को सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया। नेहरू युवा केन्द्र के युवक मंगलदल एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा ग्रामीण संवाद रथ यात्रा को सकुशल व शान्तिपूर्वक संचालित करने में सहयोग प्रदान किया गया। 

  

मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे, जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना, नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों, अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के माध्यम से जानकारी एकत्रित करना।

 स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रमुख योजनाओं का संतृप्तिकरण।वैन प्रभारी/जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार ने जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जनपद भदोही में 20 नवम्बर, से जनपद के समस्त 06 विकास खण्ड के अन्तर्गत कुल 546 ग्राम पंचायतों व सातों नगरीय निकायों में सूचना, शिक्षा और संचार विषयक विशेष वैन द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक प्रचार-प्रसार ऑडियो, विजुअल एड, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आज 21 नवम्बर से आगामी 26 जनवरी तक केन्द्र सरकार से प्राप्त 05 विशेष वैन के माध्यम से प्रत्येक विकास खण्ड में एक दिन में 02 ग्राम पंचायतों में दो शिफ्टों में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, दोपहर 02 बजे से 4.30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खण्ड के कलस्टर वाईज नामित नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव एवं डे आफिसर/पर्यवेक्षणीय अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है। पूर्व निर्धारित तिथि व समय जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, सचिव, ग्रामीण समिति के सदस्यों, ग्रामवासियों की उपस्थिति में विशेष एलईडी वैन द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रांरभिक फिल्म प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा कर रहे है।

नगरीय क्षेत्रों के नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि जनपद के सभी सातों नगरीय निकायों में वैन संचालन के लिए निर्धारित तिथि व समय पर रूट की कार्ययोजना बना ली गयी है। शासनादेश के अनुपालन में शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मलित लगभग 17 योजनाओं जैसे-पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला, पीएम मुद्रा लोन, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन अभियान आदि से अवशेष व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक, उप कृषि निदेशक डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, उपायुक्त स्वतः रोजगार श्यामजी, डीपीआरओ राकेश कुमार यादव, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी-डीघ-धनराज कोटार्य, भदोही-विनोद कुमार, अभोली ईरफान मिर्जा, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, सहायक निबन्धक सहकारिता राघवेन्द्र शुक्ल, सम्बन्धित समस्त सहायक विकास अधिकारी, ग्रामीण समिति के सभी सदस्य, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Bhadohi

Nov 21 2023, 17:04

धारदार हथियार के हमले से लहूलुहान होकर सड़क किनारे पड़ा था युवक, ट्रामा सेंटर ले जाते समय तोड़ा दम

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र इनारगाँव में सेमराध मार्ग पर 30 वर्षीय युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। रास्ते से गुजर रही महिला के देखने पर ग्रामीणों को जानकारी हुई। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर के रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है। उधर युवक के पिता ने हत्या का आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बीती देर शाम करीब 8.30 बजे की बताई गई है।

बता दें कि कोइरौना थाना इलाके के इनारगांव (सोनपुर) निवासी मनीष सिंह 30 पुत्र वंशराज सिंह गांव से ही गुजरी सेमराध मार्ग किनारे बीती देर शाम पड़ा हुआ है। वह खून से लथपथ और बेहोश था। बताते हैं कि उसके कान एवं गर्दन में धारदार हथियार के हमले से गंभीर चोट दिख रहे थे। युवक का चप्पल, साइकिल और नमकीन की पैकेट भी वहीं बिखरा पड़ा था। 

मार्ग से गुजर रही एक महिला की नजर उस युवक पर पड़ी तो वह चिल्ला उठी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में घायल को भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 ट्रामा सेंटर पहुंचने पर युवक को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। मौत की खबर से घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। थानाध्यक्ष कोइरौना गीता राय ने बताया कि मृत युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर गंभीरता से घटना की छानबीन में जुट गई है।

मृतक की नहीं हुई थी शादी, चार भाइयों में था तीसरा

बताया जाता है कि इनारगांव निवासी वंशराज सिंह के चार पुत्र थे। मृतक मनीष जिसमे तीसरा छोटा पुत्र था। मनीष की अभी शादी भी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वजन दहाड़े मारकर विलख रहे हैं।

Bhadohi

Nov 21 2023, 13:11

धारदार हथियार के हमले से लहूलुहान होकर सड़क किनारे पड़ा था युवक, ट्रामा सेंटर ले जाते समय तोड़ा दम

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र इनारगाँव में सेमराध मार्ग पर 30 वर्षीय युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। रास्ते से गुजर रही महिला के देखने पर ग्रामीणों को जानकारी हुई। घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर के रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है। उधर युवक के पिता ने हत्या का आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बीती देर शाम करीब 8.30 बजे की बताई गई है।

बता दें कि कोइरौना थाना इलाके के इनारगांव (सोनपुर) निवासी मनीष सिंह 30 पुत्र वंशराज सिंह गांव से ही गुजरी सेमराध मार्ग किनारे बीती देर शाम पड़ा हुआ है। वह खून से लथपथ और बेहोश था। बताते हैं कि उसके कान एवं गर्दन में धारदार हथियार के हमले से गंभीर चोट दिख रहे थे। युवक का चप्पल, साइकिल और नमकीन की पैकेट भी वहीं बिखरा पड़ा था।

मार्ग से गुजर रही एक महिला की नजर उस युवक पर पड़ी तो वह चिल्ला उठी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ में घायल को भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

ट्रामा सेंटर पहुंचने पर युवक को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। मौत की खबर से घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन धारदार हथियार से युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। थानाध्यक्ष कोइरौना गीता राय ने बताया कि मृत युवक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर गंभीरता से घटना की छानबीन में जुट गई है।

मृतक की नहीं हुई थी शादी, चार भाइयों में था तीसरा

बताया जाता है कि इनारगांव निवासी वंशराज सिंह के चार पुत्र थे। मृतक मनीष जिसमे तीसरा छोटा पुत्र था। मनीष की अभी शादी भी नहीं हुई थी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। स्वजन दहाड़े मारकर विलख रहे हैं।