समीक्षा बैठक में तय हुआ महत्वाकांक्षी आवास योजना का लक्ष्य
अंबेडकरनगर। बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनान्तर्गत आवास उपलब्ध कराकर,नवनिर्मित आवासों में स्वामियों के गृह प्रवेश हेतु योजना तैयार कर उन्हें हस्तांतरित करने हेतु मिशन से जुड़े सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक जलालपुर विकासखंड के सभागार में आयोजित की गई।
मानकों के अनुसार निर्मित मकानों की जांच कर उनकी प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्तों को संबंधित खातों में स्थानांतरण पर चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त आवंटित आवासों की पूर्णता व वैधता के की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों को उपस्थित अधिकारियों से साझा किया गया। साथ ही आगामी 20 नवंबर से 26 नवंबर तक चल रहे आवास सप्ताह के तहत ग्राम सचिव को प्रतिदिन कम से कम 5 नवनिर्मित आवासों में उनके गृह स्वामियों का गृह प्रवेश कराने, निर्माणाधीन आवासों की प्रथम द्वितीय तृतीय किस्त जारी करने में तेजी लाने का लक्ष्य तय करते हुए निर्धारित समय के अंदर कार्य को पूर्ण करते हुए संबंधित गृह स्वामियों को आवास हस्तांतरित करने की अपेक्षा की गई।
वित्तीय वर्ष 2022-23 का डाटा शेयर करते हुए बताया गया कि कल 428 आवेदित आवासों के सापेक्ष 365 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में कुल 92 आवासों के आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं जिनमें से 16 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
बैठक में आईबीडीओ पवन प्रजापति, एसीसीएच पवन पांडेय, शिवाकांत मिश्रा, अजय मौर्य, अशोक यादव, अंकेश, अमरजीत, अंगद यादव, बृजेश समेत समस्त सचिव उपस्थित रहे।
Nov 22 2023, 10:44