रामगढ़:रामगढ़ गौशाला परिसर में 65 वा गोपाष्टमी महोत्सव की तैयारी पूरी
रामगढ़:- रामगढ़ गौशाला परिसर में 65 वा गोपाष्टमी महोत्सव होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी श्री रामगढ़ गौशाला कमेटी द्वारा पूर्ण कर ली गई है रामगढ़ गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं मेला संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला परिसर रामगढ़ में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी विधायक रामगढ़ विधानसभा, अति विशिष्ट अतिथि पुनीत कुमार पोद्दार अध्यक्ष रांची गौशाला न्यास, विशिष्ट अतिथि प्रदीप राजगढ़िया सचिव रांची गौशाला न्यास, मुख्य वक्ता किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स रांची एवं अतिथि विनय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्रीज होंगे इस अवसर पर रामगढ़ गौशाला की लगभग सवा सौ गायों को पूजा कर उनको अंग वस्त्र पहनाकर, हवन आदि किया जाएगा।
इस अवसर पर गौशाला की कर्मियों को भी वस्त्र एवं ठंड के कपड़े प्रदान किए जाते हैं अग्रवाल ने बताया कि रामगढ़ गौशाला परिसर लगभग 20 एकड़ भूमि में फैला हुआ है जहां लगभग सवा सो गाये हैं जिनमें से 30 गाय दूध देती है बाकी सभी गाय नत्थी है जिनकी सेवा रामगढ़ गौशाला कमेटी द्वारा 365 दिन की जाती है इस अवसर पर रामगढ़ गौशाला कमेटी की महिला सदस्यों द्वारा खानपान का स्टाल भी लगाया जाता है साथ ही अपने वजन के बराबर तुलादान की व्यवस्था भी गौशाला परिसर में की जाती है।
श्री कृष्ण विद्या मंदिर एवं श्री रामप्रताप रानी लिया स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाता है साथ ही बच्चों के लिए गेम्स भी रहता है पिछले 65 वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री रामगढ़ गौशाला कमेटी के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल मेला संयोजक नंदलाल अग्रवाल श्री कृष्ण विद्या मंदिर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) श्री कृष्णा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश रानीलिया, श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ब्रह्मदेव द्विवेदी प्रशासक एस पी सिन्हा श्री राम प्रताप रानी लिया स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रीना मंडल आदि सभा स्थल पर उपस्थित होकर होने वाले गोपाष्टमी महोत्सव के कार्यक्रमों का जायजा लिया।
Nov 21 2023, 16:16