गुरु नानक देव जी के 555 वें जन्मोत्सव को लेकर तीसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।


रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर तीसरे दिन निकाली गई प्रभातफेरी। प्रभातफेरी के तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. 

प्रभात फेरी में साध-संगत सबद गाते लोग चलते रहे. प्रभात फेरी में सबसे आगे सरदार त्रिलोचन सिंह हाथों में निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई कर आगे आगे चल रहे थे।

 "मिटी धुंध जग चानन होया, मूल खरीदी लाला गोला, सा धरती पई हरियावाली जित्थे मेरा सतगुरु बैठा आए,माता की आशीष पुता माता की आशीष" शब्दों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. लोगों में प्रफातफेरी को लेकर काफी उत्साह था.

 

प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकल कर फुटबॉल ग्राउंड तक शबद गायन करते पहुंची वहां से स्कूल की बसों के द्वारा प्रभात फेरी ब्लॉक तक गई, ब्लॉक से फिर शब्द गाते हुए प्रभात फेरी सरदार मनपाल सिंह सोनी के नए परिसर एसबीआई बैंक परिसर में पहुंची। जहां साथ संगत का स्वागत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार प्रीतम सिंह कालरा ने सरदार मनपाल सिंह सोनी को सरोपा देकर सम्मानित किया। यहां परिवार वालों ने साथ संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मित प्रधान हैप्पी छाबड़ा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह अरोड़ा, जोगेंद्र सिंह जग्गी इंद्रजीत जसल, हरजाप सिंह, दलजीत सिंह गुल्लू आनंद, तेजिंदर सिंह सोनी, कुलवंत मारवाह, कुलजीत सिंह कालरा, पपींदर सिंह खंबे,अनमोल आनंद, जसविंदर सिंह सलूजा, गुरप्रीत चाना, जगजीत सिंह, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह कालरा,कमल जस्सल विंसी कोहली

गुरदीप सिंह सैनी

कमलजीत सिंह लांबा

लकी मेहरा, पलविंदर सिंह बल, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, राजा कालरा, इंद्रजीत सिंह जससल, राजी गांधी, नरेंद्र सिंह गुजराल,बुग्गी जस्सल ब्रदर, देवेंद्र अरोड़ा, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसमीत कौर सोनी, करमजीत कौर जग्गी विमला जस्साल, रानी जसल , रोमा छाबड़ा,मनप्रीत सैनी नवलजीत मल्होत्रा, लवली लांबा, बलविंदर कोर, बबली सोनी, मंजीत अरोड़ा,सुमी जोली, गुरबख्श कौर, मनप्रीत सैनी, महेंद्र कौर, रंजीत कौर शामिल हुए।

रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने दी रामग़ढ़ के लोगों को छठ पूजा की बधाई

रामगढ़: दुलमी प्रखंड के होहद अपने पैतृक गांव में रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने छठ पूजा किए। साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा  की लोगों को दी हार्दिक बधाई।

 36 घंटे का निर्जला उपवास के साथ प्रात: आर्घ दिए और और भगवान भास्कर की पुजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना की किए छठ माई सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें यही कामना करती हूं।

छठ पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण।


रामगढ़: छठ पर्व के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया। 

मौके पर उपायुक्त ने छठ घाटों में साफ सफाई का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं के आने जाने के मार्ग, घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

मौके पर उपायुक्त ने संबंधित घाटों के छठ पूजा समिति के सदस्यों से उनके द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी से पर्व के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से सफलतापूर्वक पर्व संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने पर्व के दौरान सभी से किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा नजदीकी थाना को देने की अपील की।

पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घाट तक आने को लेकर उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैफिक प्रबंधन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों, नौका आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने नदियों तथा अन्य जलाशयों में बैलून आदि के माध्यम से सुरक्षा जोन की बेरीकेटिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को उपायुक्त ने पूरे पर्व के दौरान उनके उनके क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया वहीं अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र के छठ पूजा समिति के सदस्यों व वॉलिंटियर्स के साथ संपर्क में रहकर नियमित रूप से जानकारियां आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन


रामगढ़: झारखंड राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार को छत्तरमांडू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी शीलवंत कुमार भट्ट सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों ने छत्तरमांडू स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने सर्वप्रथम सभी को राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए। 

सभी से कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का दिन है कि हम किस प्रकार झारखंड राज्य को एक विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दें एवं समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।।

सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन


रामगढ़: जिला सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

 

बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा प्रभास दत्ता के द्वारा उपायुक्त को वर्तमान में संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं, सर्वजन पेंशन योजना आदि के तहत लाभुकों को दिए जा रहे हैं लाभ की जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने तथा बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य 15 दिनों के अंदर अभियान मोड में कार्य करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने आधार सीडिंग के दौरान अयोग्य पाए जाने वाले पेंशन लाभुकों का नाम पेंशन सूची से हटाने का निर्देश दिया।

इसके लिए उपायुक्त ने त्वरित रूप से प्रखंडवार आधार व मोबाइल नंबर सीडिंग के बचे हुए लाभुकों की सूची संबंधित प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने एवं नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। आगामी आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविरों के दौरान लोगों को पेंशन योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने कार्यपालक दंडकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा को शिविर के दौरान स्टॉल लगाते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ देने, योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रचार सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कार्य पूर्ण करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। आगामी ठंड के मौसम के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा को गरीब व अन्य जरूरतमंद लोगों के बीच गरम कंबलों के वितरण को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालिका दंडकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा को राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो सहित अन्य उपस्थित थे।

विश्व हिंदु परिषद की बैठक हुई संपन्न प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर रहें उपस्थित।


रामगढ़:-विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला पदाधिकारियों की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार एवं प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर उपस्थित रहें।

बैठक में उपस्थित प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा को पूरे देश भर में लाइव देखा जाएगा और हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को इस महापर्व के दिन अपने आसपास के क्षेत्रों में स्थित मंदिरों को सजाकर उसमे दीपक जलाए हुए स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ मिलकर विधिवत पूजा पाठ एवं आरती करते हुए टेलीविजन पर लाइव प्रसारण के माध्यम से देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा की हम सभी सौभाग्यशाली है की हमारे पूर्वजों के पांच सौ वर्ष की लड़ाई और बलिदान के बाद हमें हमारे अराध्य श्रीराम जी का प्राणप्रतिष्ठा होते देखने का अवसर मिल रहा है जिसे हम एक बड़ी दीपावली के रूप मे मनाएंगे।

बैठक में सभी ग्रामीण एवं प्रखंड समितियों का वृत्त लेते हुए प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण स्तरीय कमिटी गठन करने सहित अक्षत वितरण की योजनाओं पर चर्चा किया गया जिसमे आगामी 22 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी प्रखंड एवं ग्रामस्तरीय बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ हीं पंचायत एवं ग्रामस्तरीय समिति का गठन करने पर जोर दिया।

उन्होंने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य और अलौकिक श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण अयोध्या धाम से आए पवित्र अक्षत एवं भगवान श्रीराम का तस्वीर को जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित कर किया जाएगा जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से किया जाएगा।

बैठक में पदाधिकारियों के नगर एवं प्रखंड प्रवास पर चर्चा हुई जिसमे जिला मंत्री छोटू वर्मा को चार दिवसीय प्रवास मांडू प्रखंड,धर्मप्रसार प्रमुख दिनेश पाठक जी को ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिनों का प्रवास सहित अन्य सभी पदाधिकारियों के प्रवास तय किया गया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से कार्याध्यक्ष अप्पू सिंह,बजरंगदल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार,

शिक्षिका सह जिला संयोजिका मातृशक्ति सिंधु झा,दुर्गावाहिनी संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव,गौरक्षा प्रमुख ललन लहरी,मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर ,सुरक्षा प्रमुख कन्हैया रविदास,विशेष संपर्क प्रमुख दिलीप पासवान,सत्संग प्रमुख संतोष सिंह,कोषाध्यक्ष अभय वर्मा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रामगढ़:बिजुलिया तालाब रोड में मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा द्वारा नि:शुल्क डायबिटीज चेक अप कैंप का किया गया आयोजन

रामगढ़:- मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा द्वारा नि:शुल्क डायबिटीज चेक अप कैंप का आयोजन बिजुलिया तालाब रोड में किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 87 लोगों ने अपना ब्लड शुगर, बीपी तथा वजन जांच कराया। 

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट के अध्यक्ष निलिन्द अग्रवाल ने बताया की इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का जागरूकता पैदा करना है। यह एक महत्वपूर्ण पहल है क्योंकि लोगों में हाई ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल्स की बीमारी की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 

इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाने वाले लोगो ने इस कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों का धन्यवाद दिया। 

मौके पर अध्यक्ष निलिन्द अग्रवाल, सचिव आशीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, नितेश बेरेलिआ, राहुल मित्तल, और आशुतोष बेरेलिआ मौजूद थे।

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों का चयन

रामग़ढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय रामगढ़ के इंजीनियरिंग विभाग डिप्लोमा(इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग) के छात्र देवाशीस कुमार महतो का चयन ZF CVCS India private Ltd  कंपनी जमशेदपुर में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के कोर्डिनेटर पिंकी सिंह के नेतृत्व में हुआ।

 चयन होने पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति बी . एन . साह , कुलपति प्रो.( डॉ.) शुक्ला मोहंती ,राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी,कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार , परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, समिति के सदस्य अजय कुमार ने सफल छात्र को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ।

जरूरतमंदों के घर को रौशन करना आरबीएसएस का उद्देश्य:धनंजय कुमार पुटूस


आरबीएसएस के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच बाटा दीया और मिठाई

दीवाली की धूम पूरे रामगढ़ जिला में देखी जा रही है, हर कोई अपनी अपनी दीपावली को अच्छा बनाने के लिए खरीदारी कर रहा है।

इसी बीच आरबीएसएस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में रामगढ़ शहर के विभिन्न झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंदों के बीच मिट्टी का दीया, तेल,मिठाई आदि का वितरण किया।

कार्यक्रम में संगठन के उपस्थित सदस्यों ने इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जरुरतमंदों की अपने स्तर से मदद की।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: आज हमसब अपने अपने घरों को रौशन कर रहे है, ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि जरूरतमंदों के घर को भी रौशन किया जाए।

कार्यक्रम में उपस्थित: अमित महतो,अमर मुंडा,अमित गुप्ता,अजय राम,गोलू पांडे,विक्की कुमार आदि।

श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया


रामगढ़:- श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा द्वादश तक के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

 कार्यक्रम के तहत दीप - सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता तथा पटाखे व मिठाई बांटने का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने घर से दान करने के लिए लाए गए मिठाई, पटाखे तथा कपड़े एकत्रित किया फिर खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी की अगुवाई में रामगढ़ के डिवाइन ओंकार मिशन अनाथालय में जाकर असहाय बच्चों को दान किया और उनकी दीपावली को जगमग करने में अपना सहयोग दिया। 

तत्पश्चात प्रत्येक कक्षा के समक्ष छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई। फिर मंच पर सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा सजाए गए दीयों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवम बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। शिक्षक- शिक्षिकाओं की देखरेख में बच्चों ने पटाखे एवम फुलझड़ियां छोड़कर दीपावली का आनंद उठाया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्य महाबीर अग्रवाल, प्रशासक एसपी सिन्हा व प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपोत्सव एवम भाई दूज की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा सुरक्षित दीपावली मनाने की सलाह दी।

 इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।