छठ पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण।
रामगढ़: छठ पर्व के शांतिपूर्ण व सफल आयोजन के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया।
मौके पर उपायुक्त ने छठ घाटों में साफ सफाई का जायजा लेते हुए श्रद्धालुओं के आने जाने के मार्ग, घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मौके पर उपायुक्त ने संबंधित घाटों के छठ पूजा समिति के सदस्यों से उनके द्वारा की जा रही तैयारी की जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी से पर्व के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से सफलतापूर्वक पर्व संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने पर्व के दौरान सभी से किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला प्रशासन अथवा नजदीकी थाना को देने की अपील की।
पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के घाट तक आने को लेकर उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैफिक प्रबंधन करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने सुरक्षा दृष्टिकोण से सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों, नौका आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने नदियों तथा अन्य जलाशयों में बैलून आदि के माध्यम से सुरक्षा जोन की बेरीकेटिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को उपायुक्त ने पूरे पर्व के दौरान उनके उनके क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया वहीं अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र के छठ पूजा समिति के सदस्यों व वॉलिंटियर्स के साथ संपर्क में रहकर नियमित रूप से जानकारियां आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
Nov 20 2023, 18:41