lucknow

Nov 19 2023, 12:51

एसटीएफ ने फरार चल रहे पचास हजार के इनामियां को किया गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफएफ उत्तर प्रदेश को थाना खेरागढ, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित एवं फरार पचास हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की टीमाें व फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया। जिसके अनुक्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक केशव शाडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसटीएफ

18 नवंबर को अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खेरागढ़, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 13/23 धारा 147,148,149,323,452, 307,302,34 भादवि के अभियोग में फरार 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न, फ्लैट नंबर बी-703 यूनीटेक, यूनीहोम्स, सेक्टर-117, थाना सेक्टर 113, जनपद गौतमबुद्धनगर में मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त प्रदयुमन्न को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

झगड़े के दौरान चलाई गोली, जिसमें एक की हो गई थी मौत

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 23 साल है और वह कक्षा 12 पास है। बताया कि वह (प्रदयुमन्न) नोएडा में प्राइवेट जॉब करता है। पूछताछ में बताया कि वह 22 जनवरी 2023 को अपने सगे मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम खेरागढ, आगरा में गया था। जहां पर पड़ोस के रहने वाले अंकित सिकरवार से झगड़ा हो गया था और झगडे़ के दौरान गोली चलायी गयी थी, जिससे अंकित सिकरवार की मृत्यु हो गयी थी।

थाना खेरागढ आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा

उल्लेखनीय है कि इस घटना के सम्बन्ध में थाना खेरागढ जनपद आगरा पर मुकदमा 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसी अभियोग में अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट , आगरा के स्तर से अभियुक्त प्रदयुमन्न की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपया का ईनाम घोषित हो रखा था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न को उपरोक्त अभियोग में दाखिल कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

Nov 18 2023, 20:21

लखनऊ के पांचो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिले 500 प्रकरण, 103 मामलों का किया गया निस्तारण

लखनऊ- जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

श्री गंगवार ने बताया कि तहसील बक्शी का तालाब में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 190 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 63 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें।

उन्होंने बताया कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवसो में तहसील सदर में 40 में से 11 प्रकरण का निस्तारण प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 60 में से 06 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बीकेटी में 190 में से 63 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 129 में से 11 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 81 में से 12 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 73, राजस्व एवम पुलिस संयुक्त 03, राजस्व 261, विकास 41, शिक्षा 01, समाज कल्याण 15, चिकित्सा 02, नगर निगम 03 तथा अन्य 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

इस अवसर पर विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति साहब लाल, उप जिलाधिकारी तहसील बक्शी का तालाब सतीश त्रिपाठी, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Nov 18 2023, 19:28

किसानों की हुंकारःमिशन 2024 में संसद तक पहुंचना, देश की संसद में बैठेगा किसान का बेटा

लखनऊ- 18 नवम्बर 2023 को देश के तमाम किसान संगठन, मजदूर संगठनों व राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक लखनऊ में आयोजित की गई। जहां सर्वसम्मति से एक राष्ट्रीय किसान मोर्चा का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकदल चौधरी सुनील सिंह ने किया।

इस बैठक में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने आहवान किया कि किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज बुलन्द करनी होगी। किसानो की समस्या को लेकर विभिन्न विषयों पर लडाई लडी जायेगी। किसान अपने अधिकार के लिए आजाद भारत में सड़कों पर संघर्ष कब तक करता रहेगा। किसान परिवार के लोगों को आन्दोलन में कब तक शहीद होता रहेगा। आखिर कब किसान मुख्य धारा का हिस्सा बनेगा? किसान संघर्ष के साथ साथ कलम और वोट की ताकत से अपने अधिकार लेगा और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारेगा।

श्री सिंह ने आगे कहा है कि सरकार कितना भी जोर लगा ले हम भाईचारा नहीं बिगडने नहीं देंगे। हम सब साथ साथ हैं। किसान जब तक संगठित होकर कोई भी काम नहीं करेंगे तब तक मेहनत का फल कोई और ही खाता ही रहेगा। किसान दिन रात एक करके खेतों में अपना खून पसीना बहाता है। श्री सिंह ने आहावन किया कि इस बार एमएसपी नहीं तो लोकसभा 2024 के चुनाव में वोट नहीं। किसानों के हक की लड़ाई इस बार ज्यादा मुखर होकर लडी जायेगी। किसान इस बार आर पार की लड़ाई लडेगा क्योंकि किसान को ईडी एवं सीबीआई का डर दिखाकर न तो डरा सकते है और न पराजित कर सकते है।

किसान के हक की लडाई में जाति पाति के बंधन को छोकर अपने हक की आवाज को बुलन्द करना होगा। इसलिए किसान एक जुटकर सडक से संसद की लडाई लडने के लिए तैयार रहे है अब देश की संसद में किसान का बेटा बैठेगा। हम निश्चित तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव में संसद तक पहुंचने में कामयाब होगें।

इस बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा को उपाध्यक्ष एवं संयोजक ऋषिपाल अम्बावता, राजनीतिक फ्रंट के संयोजक हरीभाई पटेल तथा महिला मोर्चा संयोजक रवीना कुमारी को बनाया गया। राष्ट्रीय किसान मोर्चा देश का तीसरा विकल्प बनेगा। अब देश की संसद में किसान बैठेगा। चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार किया जायेगा। आज की बैठक में दो दर्जन से अधिक किसान संगठन तथा एक दर्जन राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हुए। मोर्चा के आगामी 10 दिसम्बर को फरीदाबाद, 15 दिसम्बर को बाराबंकी तथा 23 दिसम्बर मेरठ जिलों में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

lucknow

Nov 18 2023, 19:23

पुलिसकर्मियों ने नाबालिक किशोरी को अगवा कर बनाया बंधक, मामला दर्ज

लखनऊ- तालकटोरा के मोहान रोड अशरफ नगर में नाबालिक किशोरी के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया है।

अशरफनगर में रहने वाली 13 वर्षीय कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार तड़के सुबह बेटी शौच के लिए उठी थी। थोड़ी देर बाद बेटी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर बेटी को घर पर देखा, लेकिन घर पर नहीं मिली। बेटी के न मिलने पर पत्नी से पूछा तो पता चला कि पड़ोस में ऋषभ शुक्ला के मकान में किराए पर रहने वाला सिपाही नकुल से फोन पर बात करने की जानकारी हुई। तो शक हुआ कि कहीं सिपाही नकुल ही बेटी को बहला फुसलाकर ले गया होगा। शक होनें पर सिपाही नकुल के घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया तो दूसरा सिपाही हाकिम ने गेट खोला। पूछा कि बेटी कहां है तो सिपाही हाकिम ने कहा यहां कोई नहीं है। फिर सिपाही हाकिम को धक्का देकर अंदर घुस गया। जहां सिपाही नकुल स्टोर रूम का दरवाजा पकड़कर खड़ा था। बेटी के बारे में पूछने पर सिपाही नकुल ने मुझे धक्का दे दिया। फिर मैने दरवाजा के पीछे झांककर देखा तो बेटी दरवाजे के पीछे थी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकटठा हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा देख सिपाही नकुल मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर तालकटोरा पुलिस मौके पर पहॅुच गई और सिपाही हाकिम व रामू को पकड़कर थाने ले आई। घटना को लेकर किशोरी के परिजनों ने सिपाही नकुल, हाकिम के खिलाफ बेटी को अपहरण करने व बंधक बनाने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया है।

वहीं घटना की जानकारी होने पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा व एसीपी बाजारखाला राजकुमार सिंह तालकटोरा थाना पहुंच गए और जानकारी ली। वहीं तालकटोरा पुलिस ने सिपाही नकुल को गिरफ्तार कर लिया है।

किराए पर रहते थे सिपाही

अशरफनगर निवासी ऋषभ शुक्ला के मकान में सिपाही नकुल, हाकिम व रामू पिछले एक साल से किराए पर रह रहे थे। सिपाही नकुल, हाकिम व रामू मूलरूप से मथुरा जिला के रहने वाले है। सिपाही नकुल सआदतगंज थाना व हाकिम व रामू डालीगंज बासमंडी पुलिस कार्यालय में तैनात है।

दो माह पहले हुआ था मामला

पीड़िता किशोरी के पिता ने बताया कि पिछले दो माह पहले बेटी अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर सड़क पर साईकिल चला रही थी। जहॉ सिपाही नकुल ने अपने मोबाईल नंबर की लिखी पर्ची बेटी की साईकिल बकेट में डाला था और कहा था कि बात करने के बाद मोबाईल से नंबर डिलीट कर देना। साथ ही बताया कि धमकी दी थी कि अगर यह बात अपने मम्मी पापा से बताओगी तो उन्हे जेल भिजवा दूंगा। मामला संज्ञान आने पर सिपाही को फटकार भी लगाई थी। साथ ही बेटी को भी फटकारा था।

lucknow

Nov 18 2023, 18:52

छठपूजा को लेकर तैयारियां पूरी, गोरिल्ला तालाब पर दिया जाएगा अर्ध्य

लखनऊ- छठ पूजा को लेकर पारा के रामबिहार स्थित गोरिल्ला तालाब में पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारियां शनिवार को पूरी हो गई। यहं घाट पर साफ-सफाई के साथ साथ रंगरोगन और लाइट आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। जिससे व्रती महिलाओं को किसी तरह कोई परेशानी न हो।

वहीं गोरिल्ला तालाब में साफ पानी भरा जा चुका है। जहां आसपास की महिलाएं छठ पूजा कर भगवान सूर्य की अराधना करेंगी। पूर्वाचल विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद लाल श्रीवास्तव ने बताया कि व्रती लोग खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छत्तीस घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। रविवार को अस्त होते और सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। साथ ही बताया कि समिति की ओर से व्रती महिलाओं को ठेकुआ, खजूर, केला, पानी फल, सेब व अमरूद का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

lucknow

Nov 18 2023, 18:51

लोक निर्माण विभाग के प्रदेश में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स करेंगे हड़ताल, हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्रवाई ना होने से आक्रोश

लखनऊ- लोक निर्माण विभाग उप्र के प्रदेश भर में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियन्ता द्वारा कार्य बहिश्कार एवं हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग बलिया परिसर में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर अपराधी, जो विगत 5-6 साल से लगातार अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं शासकीय कार्य में व्यवधान डालते हुए लोक निर्माण विभाग परिसर में भय का माहौल व्याप्त किये हुए है, के विरूद्ध जिला/पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

जिसको लेकर बलिया के समस्त अवर अभियंता एवं कार्मिक विगत 15 दिनों से विरोध प्रदर्षन कर रहे हैं। जनपद बलिया के अन्य संगठनों, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में विभिन्न संगठन जैसे मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, चालक संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, संयुक्त मोर्चा स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका कर्मचारी संघ, श्रमिक संघ, महाविद्यालय शिक्षणेत्तर संघ, पोस्ट आफिस संघ, कृषि विभाग, बेसिक हेल्थ केयर संघ, लेखपाल संघ, आंगनबाड़ी संघ एवं सफाई कर्मचारी संघ इत्यादि के पदाधिकारी एवं कर्मचारी विरोध प्रदर्षन में सहभागिता कर रहे हैं।

उसके बावजूद भी उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इसी प्रकार प्रदेश के कतिपय अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए खण्ड के अवर अभियंता, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार/अमर्यादित आचरण का प्रदर्षन किया जा रहा है। यहॉ तक कि अधिषासी अभियंता के दुर्व्यवहार एवं अमर्यादित आचरण से क्षुब्ध होकर खण्ड में तैनात समस्त कार्मिकों में आक्रोष है। ऐसे अधिषासी अभियंता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं खण्ड से हटाने के लिए संघ द्वारा पत्रों के माध्यम से अनुरोध किया गया था, लेकिन उनके विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जनपद लखीमपुर में अधिषासी अभियन्ता के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्षन जारी है।

इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय कार्यकारिणी की उच्चाधिकार समिति में वृहद विचार-विमर्ष के बाद मॉग पत्र प्रस्तुत कर संघर्ष कार्यक्रम प्रस्तावित करते हुए संघर्ष नोटिस प्रेषित किया गया था। संघ द्वारा प्रेषित संघर्ष नोटिस पर कार्यवाही न होने पर संघ ने 23 नवंबर 2023 को प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन किये जाने, 1 दिसंबर 2023 को प्रदेष मुख्यालय पर प्रदेष स्तरीय धरना/घेराव किये जाने एवं तद्दिनांक तक कार्यवाही न होने पर 1.12.2023 से कार्य बहिश्कार/हड़ताल घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

संघ द्वारा विभाग को प्रेषित संघर्श नोटिस के माध्यम से अवगत कराया गया है कि संघर्श कार्यक्रम से वर्तमान में विभाग में चल रहे गड्ढ़ामुक्ति, विषेश मरम्मत, नवीनीकरण, सामान्य मरम्मत एवं नवनिर्माण के संवेदनषील कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी विभाग की होगी।

lucknow

Nov 18 2023, 18:27

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल हलाल प्रमाण पत्र के विरोध में व्यापारियों को करेगा जागरुक

लखनऊ- शनिवार को हलाल प्रमाण पत्र जारी किए जाने के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर श्री नाथजी कॉम्प्लेक्स पर हुई। समाचार पत्रों एवं समाचार चैनलों के माध्यम से हलाल प्रमाण पत्र जारी किए जाने के विषय की जानकारी पाकर एवं मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने के बाद नौ कंपनियों पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा लिखे जाने बाद उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने हलाल प्रमाण पत्र के मुद्दे को गंभीरता से लेकर बैठक की।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि भारत एक बड़ा उपभोक्ता बाजार है। संभवत: कुछ कंपनियां देश में अलग तरीके का मार्केट सेगमेंट तैयार करने की साजिश रच रही है, जिसको देश के व्यापारी कामयाब नहीं होने देंगे। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि भारत में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड कानून लागू है, जिसके तहत शाकाहारी उत्पादों पर हरे रंग का निशान एवं मांसाहारी उत्पादों पर लाल रंग का निशान उत्पाद पैकेट पर अंकित किया जाना होता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी कंपनी कोई गैरकानूनी निशान अंकित करने का प्रमाण पत्र जारी कर रही है। वह निश्चित रूप से गलत है।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल हलाल प्रमाण पत्र के संदर्भ में प्रदेश के व्यापारियों को इसके लिए जागरूक करेगा।

बैठक में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल , ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, मोहम्मद रिजवान, संजय टंडन,, उमेश संवाल, पराग मिश्रा, विवेक रस्तोगी, सुनील राय,राजेश राय, दीपक सोनकर ,अभिनेश शुक्ला अर्पित सेठ, सुनील श्रीवास्तव, अनुपम वैश्य आदि पदाधिकारी शामिल थे।

lucknow

Nov 18 2023, 14:49

मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के 4.59 करोड़ से मथुरा की विभिन्न सड़कें होंगी रोशन-जयवीर सिंह

लखनऊ- सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। इसके सापेक्ष पर्यटन विभाग में अब तक 87 प्रस्ताव आ चुके हैं। इसमें तीन प्रस्ताव स्वीकृत हो चुके हैं।

हाल में मथुरा और हाथरस में 6.02 करोड़ की दो योजनाएं स्वीकृत हुईं। 4.59 करोड़ रुपये से मथुरा में विभिन्न सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी, जबकि हाथरस में 1.43 करोड़ रुपये से अमृत सरोवर का पर्यटन विकास किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को यहां प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से मथुरा-वृंदावन का महत्वपूर्ण स्थान हैं। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस लिहाज लगातार पर्यटक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के तहत प्रकाश व्यवस्था के लिए 4.59 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार और 50 प्रतिशत मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा द्वारा खर्च की जाएगी।

इसी तरह मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के तहत हाथरस जिले के मुरसान विकास खंड के कंचना में अमृत सरोवर का पर्यटन विकास कराया जाएगा। इसके लिए 1.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। यहां भी 50 प्रतिशत राशि सरकार देगी। श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत जनप्रतिनिधि, सक्षम व्यक्ति, संस्था व संगठन भी प्रस्तावक हो सकते हैं। प्रस्ताव पर खर्च होने वाली राशि का 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत व्यक्ति या संस्था देगी। इसी तरह जनप्रतिनिधि की ओर से भी जो प्रस्ताव आएंगे, उसमें भी सरकार 50 प्रतिशत राशि देगी और 50 प्रतिशत जनप्रतिनिधि को देने होंगे। योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थल का चयन या अल्पज्ञात पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर उसे उच्चस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इसके जरिये पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी करना, साथ ही पर्यटन सेवा प्रदाताओं को आकर्षित करना है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भ्रमण के लिए निकलें। ऐसा तब होगा जब लोगों के नजदीक पर्यटन के विकल्प उपलब्ध होंगे। इसी उद्देश्य से सभी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल विकसित करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्यटन के वातावरण में लगातार सुधार परिलक्षित हो रहा है। देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियॉ बढ़ने के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।

lucknow

Nov 18 2023, 14:47

हिंदू महासभा की बड़ी मांग, एफएमसीजी उत्पादों पर बढ़ रहे हलाल सर्टिफिकेशन लगाई जाए रोक

लखनऊ- एफएमसीजी उत्पादों पर बढ़ रहे हलाल सर्टिफिकेशन के प्रचलन के बीच हिंदू महासभा ने बड़ी मांग की है। हिंदू महासभा ने इसे गहरी साज़िश का हिस्सा बताया है। संगठन के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर केंद्र व राज्य सरकार से इस पूरी प्रक्रिया की जांच करने की मांग की है।

हिंदू महासभा की तरफ से राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि हलाल सर्टिफिकेशन देने की प्रक्रिया इस्लामिक समुदाय के चुनिंदा नुमाइंदों ने अपने हाथ में ले रखी है। जिसके एवज में राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों से एक मोटी रकम ली जाती है। फिर उनके उत्पाद की पैकिंग पर हलाल का बेंचमार्क लगा दिया जाता है। इससे कथित तौर पर उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा मिलता है।

हिंदू महासभा का आरोप है कि हलाल सर्टिफिकेशन देने के एवज में ली गई रकम का इस्तेमाल आइएसआइएस, सिमी, लश्कर जैसे आतंकी संगठन और तमाम पर्दे के पीछे के इस्लामिक चरमपंथी संगठनों की वित्तीय सहायता के लिए किया जाता है। जिनके द्वारा जेहाद को बढ़ावा देकर भारत में अस्थिरता पैदा करने की साज़िश रची जा रही है।

lucknow

Nov 17 2023, 18:44

एकमुश्त समाधान योजना से किसानों और उपभोक्ताओं को व्यापक रूप से लाभान्वित किया जाय

लखनऊ। प्रदेश सरकार विद्युत उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर विद्युत बिलों के बकाये पर सरचार्ज में छूट की अब तक की सबसे महत्वपूर्ण एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) का लाभ 8 नवम्बर, 2023 से दे रही है। इस योजना का 31 दिसम्बर, 2023 तक उपभोक्ता लाभ ले सकेंगे। अभी तक 2.32 लाख उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराकर 180 करोड़ रूपये से अधिक का बकाया चुकाया है।

इस योजना में छोटे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को सरचार्ज में शत-प्रतिशत की छूट दी जा रही, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए किश्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया गया है।

साथ ही बिजली चोरी के मामले में जुर्माने पर 65 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ओटीएस योजना के पहले चरण में 08 से 30 नवम्बर, 2023 तक बकायेदार उपभोक्ताओं को सर्वाधिक छूट दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि बकाये से मुक्ति के लिए योजना के तहत शीघ्र पंजीकरण कराकर लाभ लें और अपने बकाये के झंझट से हमेशा के लिए मुक्ति पाएं।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज शक्ति भवन में सभी डिस्काम के साथ ओटीएस योजना, आरडीएसएस योजना, विद्युत आपूर्ति और विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी डिस्काम के एमडी को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप बेहतर विद्युत आपूर्ति के सख्त निर्देश दिये और कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है, उपभोक्ताओं को अंधेरे में न रहना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में छठ पूजा महापर्व की शुरूआत हो रही है। छठ पूजा घाटों और वहां के रास्तों पर बिजली की पर्याप्त एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। श्रद्धालुओं को कहीं पर भी अंधेरे का सामना न करना पड़े। विद्युत पोलों पर करंट न हो इसकी भी सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में जांच कर लें।

सभी छठ पूजा स्थलों पर ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जाय। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टाल भी लगाये जाएं।

ऊर्जा मंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि ओटीएस योजना के तहत 01 अप्रैल, 2023 से किसानों के निजी नलकूपों में सरचार्ज पर दी जा रही शत-प्रतिशत की छूट पर किसी भी प्रकार की गलतफहमी न फैलायी जाय, नहीं तो ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने ओटीएस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार बढ़ाने के लिए बैनर, पोस्टर, छोटे पैम्फलेट, लाउडस्पीकर, मोबाइल संदेश व विज्ञापन आदि का भी प्रयोग करने को कहा़।

उन्होंने सभी डिस्काम के एमडी को आरडीएसएस योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गत माह चलाये गये अनुरक्षण कार्यों के अधूरे कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज के साथ लखनऊ के बाहरी इलाकों में भी बांस-बल्ली के पोल में विद्युत लाइन दौड़ रही। इस व्यवस्था में शीघ्र बदलाव लाने का प्रयास करें। सभी एमडी, चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों से जरूर मिलें, विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनके सुझावों पर कार्य करें।

ऊर्जा मंत्री ने विगत दिनों बस्ती के कप्तानगंज एवं कुशीनगर दौरे के दौरान उपभोक्ताओं की आयी शिकायतों का संज्ञान लेकर बस्ती के मुख्य अभियंता को सख्त निर्देश दिये कि गांवों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करें, कहीं से भी शाम को व्यवधान की शिकायतें न आएं।

बैठक में चेयरमैन आशीष गोयल, एमडी पारेषण एवं वितरण पी गुरू प्रसाद, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार उपस्थित थे तथा सभी डिस्काम के एमडी एवं मुख्य अभियंता ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।