Ambedkarnagar

Nov 18 2023, 13:52

केंद्र की अफसर ने किया सीएचसी का निरीक्षण, कसे पेंच

अंबेडकर नगर- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संयुक्त सचिव अनीता मिश्रा ने अंबेडकर नगर दौर पर सीएचसी और एमसीएच विंग का स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों संग निरीक्षण किया।

केंद्रीय संयुक्त सचिव ने टांडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 200 बेड के एमसीएच विंग के निरीक्षण में अधीक्षक को सेवाएं और बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा अस्पताल की साफ सफाई,बैठने की व्यवस्था,शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर बल दिया।निरीक्षण के दौरान मौजूदा व्यवस्थाओं से असंतुष्टि जाहिर करते हुए जिम्मेदारों के पेंच कसे और सुविधाओं में बेहतरी और बढ़ोत्तरी का पाठ पढ़ाया।

इस दौरान सीएमओ डॉ राजकुमार,डिप्टी सीएमओ,डॉ आशुतोष सिंह,एडिशनल सीएमओ रामानंद सिद्धार्थ समेत सीएचसी और एमसीएच विंग अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 18 2023, 13:38

“गांव चलो” अभियान के तहत बीएसपी कार्यकर्ताओं की बैठक, आगामी चुनाव में मजबूती के लिए भरी गई हुंकार

अंबेडकर नगर- ग्रामीण मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए बीएसपी के गांव चलो अभियान के तहत जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के हैदराबाद में बैठक का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी मंडल प्रभारी रामविलास भास्कर ने बूथ कमेटी के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की और मौजूदा सरकार पर निशान साधते हुए आगामी चुनाव में बसपा को मजबूत कर सत्ता में लाने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं विधानसभा प्रभारी जलालपुर रामनयन निर्दोष ने कहा कि वर्तमान सरकार में हर तरफ लूट, घसोट, भ्रष्टाचार व जातीय संघर्ष अपने चरम पर, हत्याएं लूट हुआ सरेआम खूनी संघर्ष हो रहा है। जिसके कारण आम जनमानस अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

बैठक को बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने भी संबोधित किया और लोगों से बसपा की ताकत बढ़ाने की अपील की।इस दौरान जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष राजबहादुर, सेक्टर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, सेक्टर महासचिव विशाल वर्मा, विधानसभा सचिव उमेश निषाद, विकास गोड प्रवेश चंद्र, कन्हैयालाल, संदीप कुमार, कमल, राम वर्मा, राम सिंह, मुरली नरेंद्र, जगदीश समेत सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता,पदाधिकारी और सपोर्टर मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Nov 17 2023, 14:07

सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए परिवहन विभाग कर रहा प्रयास

अम्बेडकरनगर।सुविधा में बढ़ोत्तरी हेतु अकबरपुर डिपो में बसों की संख्या बढ़ाने हेतु निजी बसों को अनुबंधित किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।डिपो से 59 सरकारी बसो का संचालन हो रहा लेकिन अभी भी ग्रामीण रुट की कई सड़कों पर निगम की बसें नहीं चलती हैं।इन रूटों पर भी यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन निगम की अकबरपुर डिपो के बेड़े में जल्द ही 25 निजी बसें अनुबंधित की जायेंगी।

एआरएम सीबी राम ने बताया बसों का अनुबंधन की प्रक्रिया ई निविदा के माध्यम से होगी। जिन निजी बसों को अनुबंधित किया जाएगा, उसके वाहन स्वामी को ही चालक व परिचालक दोनों रखने होंगे,सिर्फ टिकट मशीन अनुबंध के बाद परिवहन निगम द्वारा दी जाएगी।

बसों का अनुबंधन की प्रक्रिया ई निविदा के माध्यम से होगी। प्रति बस निविदा प्रपत्र का मूल्य दो हजार रुपए होगा। 46 से 51 सीट वाली बसों की प्रतिभूति राशि 40 हजार रुपए, जबकि 52 से अधिक सीट वाली बसों की प्रतिभूति राशि 50 हजार रुपए होगी।

जिन निजी बसों से अनुबंधित किया जाएगा, उसके वाहन स्वामी ही चालक व परिचालक रखेंगे।दोनों का भुगतान वाहन स्वामी द्वारा ही किया जाएगा। इससे पहले जिन निजी बसों को अनुबंधित किया गया था,उसके सिर्फ चालक ही वाहन स्वामी के होते थे। इसके चलते बस मालिक बस का अनुबंध कराने से कतराते थे। अब परिचालक भी वाहन स्वामी का होगा। सिर्फ टिकट की मशीन अनुबंध के बाद परिवहन निगम द्वारा दी जाएगी।

Ambedkarnagar

Nov 17 2023, 14:06

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता प्रधानाध्यापक का नहीं लगा सुराग, थाने में दी तहरीर

अंबेडकरनगर।संदिग्ध परिस्थितियों में पांच दिन पूर्व अचानक लापता हुए परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बाइक टांडा के महादेवा घाट पर लावारिस हालत में मिली। हालांकि, शिक्षक का कुछ पता नहीं चल सका है। इस बीच शिक्षक की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

कटेहरी ब्लॉक के अशरफपुर बरवां में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ताराकांत पांडेय (45) 13 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास से निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे, मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।बुधवार को उनकी पत्नी नीतू ने कोतवाली तहरीर दी।

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र टांडा के सुलेमपुर के मूल निवासी ताराकांत इन दिनों बीआरसी बसखारी में शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। 13 नवंबर को लापता होने के बाद बीते मंगलवार को उनकी बाइक टांडा के महादेवा घाट के निकट लावारिस दशा में मिली थी।ऐसे में परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

वही संबंध में कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि पुलिस प्रयास कर रही है तलाश की जा रही है, अभी पता नहीं चला है।

Ambedkarnagar

Nov 16 2023, 12:11

घाट के निरीक्षण के दौरान सख्त दिखे तेवर,पराली जलते देख चढ़ा डीएम का पारा,कार्रवाई की जद में आए राजस्वकर्मी

अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील आलापुर अंतर्गत कम्हरिया घाट व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया गया।डीएम द्वारा कम्हरिया घाट पर जनसुविधाओं की बढ़ोत्तरी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही अंत्येष्टि स्थल के पुनरुद्धार तथा साफ-सफाई हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।

वहीं काशीपुर राजेसुल्तानपुर तथा उमरी जलालपुर में परली जलती हुई मिलने पर डीएम के तेवर सख्त हुए।नाराज डीएम द्वारा संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए एसडीएम को संबंधित लेखपाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर उपस्थित रहे।

डीएम की नाराजगी के बाद हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

डीएम की नाराजगी के बाद इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए यूपी जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल परशुराम और कानून को श्री राम को निलंबित करने का आदेश दिया है।वही लेखपाल की तहरीर पर सकासीपुर गांव के किस वशिष्ठ मुनि इंद्रजीत और राहुल के विरुद्ध राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Ambedkarnagar

Nov 16 2023, 12:03

दहेज हत्या में आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबेडकर नगर।महिला की हत्या में नामजद पति और पहली पत्नी को गिरफ्तार करने में टांडा कोतवाली के उपनिरीक्षक विनोद यादव, कां मनीष यादव और जागृति पांडे की टीम को सफलता मिली है। दहेज हत्यारोपित पति शरीफ अहमद और महिला आयशा खातून को मुखबिर की सूचना पर चिंतौरा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

विदित हो की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव और दहेज हत्या के आरोप का यह मामला टांडा कोतवाली का है जहां पहली पत्नी आयशा के रहते हुए 2018 में बस्ती जिले की शलीमा से शरीफ अहमद ने निकाह किया था।बीती 10 अगस्त की रात में शलीमा का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।मृतका के भाई मोहम्मद इस्लाम ने पति और पहली पत्नी पर एक लाख रुपए दहेज की मांग के चलते बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

प्रकरण में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

Ambedkarnagar

Nov 15 2023, 12:10

घर में घुसकर किशोरी से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

अम्बेडकनगर । पुलिस के दावे के अनुसार थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचू सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गोपालपुर सिंघल पट्टी के पास से गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों आरोपी युवक द्वारा अनुसूचित जाति की किशोरी के घर में घुसकर छेड़खानी की गई थी।तत्समय उक्त मामले में परिजन को तहरीर पर राजेसुल्तानपुर पुलिस ने पोक्सो,एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और युवक की तलाश में थी।

अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर न्यायालय रवाना कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Ambedkarnagar

Nov 13 2023, 14:20

कई मुकदमों में आरोपी पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबेडकरनगर । जिले में नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने और पॉक्सो एक्ट में वांछित कई मुकदमों के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैनपुर चौराहे के पास से गुंडा नियंत्रण अधिनियम, आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित राहुल मिश्र को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेजा,जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया।

बता दें कि जैतपुर थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने बीती 6 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर विपक्षी राहुल मिश्रा द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के खिलाफ तहरीर दी थी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर तभी से आरोपी की तलाश में थी।

पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।पुलिस मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय कर दिया गया है।आरोपी का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है।उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं ने आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

Ambedkarnagar

Nov 13 2023, 14:19

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समाए युवक, परिजनों में कोहराम

अंबेडकर नगर । अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवक असमय ही कल के गाल में समा गए। त्यौहार के अगले दिन हुई हृदय विदारक घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनामियापुर से खासपुर जाने वाले मार्ग पर सुबह लगभग 8:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में 25 वर्षीय अखिलेश और 22 वर्षीय विशाल आ गए।

गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवकों को महामाया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे को बेहद गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

रास्ते में उक्त युवक की भी मौत की सूचना है।

दो युवकों की मौत से त्योहार के अगले दिन परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात वाहन पर चालक की तलाश में जुटी हुई है

Ambedkarnagar

Nov 12 2023, 16:55

सीओ व कोतवाल पुलिस कर्मियों के साथ मालिन बस्तियों में जाकर बांटे उपहार

अम्बेडकर नगर।दीपावली पर बाजार में दिख रही रौनक के साथ मलिन बस्तियों में पहुंचे पुलिस अमले को देखकर रहवासियों का आश्चर्यमिश्रित कौतूहल तब प्रसन्नता में तब्दील हो गया जब दरवाजे पर खड़े पुलिस कर्मियों ने दीपावली की बधाइयां देते हुए उपहार वितरित कर अपनी मौजूदगी का भरोसा दिया।

सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य,कोतवाल दर्शन यादव संग जलालपुर कोतवाली के दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र की मालिन बस्तियों में जाकर न केवल उपहार बांटे बल्कि पुलिस ने दोस्ताना व्यवहार का भरोसा दिलाते हुए सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहने की बात कही। वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर प्रशासन की इस पहल पर मुस्कान तैर गई। इस अवसर पर को ने उपस्थित लोगों को बधाइयां देते हुए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के अहर्निश तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

कोतवाल दर्शन यादव ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कोई भी समस्या होने पर पुलिस सदैव आपके द्वार पर खड़ी मिलेगी।इस दौरान सभासद प्रतिनिधि विकी समेत दर्जनों गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

इससे पूर्व सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और कोतवाल दर्शन यादव ने कोतवाली प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को दीपावली उपहार, मिष्ठान्न और वस्त्र वितरित किए गए।वहीं मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने मलिन बस्ती और गरीब परिवारों के बीच उपहार वितरित कर दीपावली की बधाइयां दीं।

मित्र पुलिस के इस कारनामे की चहुं ओर प्रशंसा हो रही।