सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए परिवहन विभाग कर रहा प्रयास
अम्बेडकरनगर।सुविधा में बढ़ोत्तरी हेतु अकबरपुर डिपो में बसों की संख्या बढ़ाने हेतु निजी बसों को अनुबंधित किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।डिपो से 59 सरकारी बसो का संचालन हो रहा लेकिन अभी भी ग्रामीण रुट की कई सड़कों पर निगम की बसें नहीं चलती हैं।इन रूटों पर भी यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन निगम की अकबरपुर डिपो के बेड़े में जल्द ही 25 निजी बसें अनुबंधित की जायेंगी।
एआरएम सीबी राम ने बताया बसों का अनुबंधन की प्रक्रिया ई निविदा के माध्यम से होगी। जिन निजी बसों को अनुबंधित किया जाएगा, उसके वाहन स्वामी को ही चालक व परिचालक दोनों रखने होंगे,सिर्फ टिकट मशीन अनुबंध के बाद परिवहन निगम द्वारा दी जाएगी।
बसों का अनुबंधन की प्रक्रिया ई निविदा के माध्यम से होगी। प्रति बस निविदा प्रपत्र का मूल्य दो हजार रुपए होगा। 46 से 51 सीट वाली बसों की प्रतिभूति राशि 40 हजार रुपए, जबकि 52 से अधिक सीट वाली बसों की प्रतिभूति राशि 50 हजार रुपए होगी।
जिन निजी बसों से अनुबंधित किया जाएगा, उसके वाहन स्वामी ही चालक व परिचालक रखेंगे।दोनों का भुगतान वाहन स्वामी द्वारा ही किया जाएगा। इससे पहले जिन निजी बसों को अनुबंधित किया गया था,उसके सिर्फ चालक ही वाहन स्वामी के होते थे। इसके चलते बस मालिक बस का अनुबंध कराने से कतराते थे। अब परिचालक भी वाहन स्वामी का होगा। सिर्फ टिकट की मशीन अनुबंध के बाद परिवहन निगम द्वारा दी जाएगी।
Nov 18 2023, 13:38