संदिग्ध परिस्थितियों में लापता प्रधानाध्यापक का नहीं लगा सुराग, थाने में दी तहरीर

अंबेडकरनगर।संदिग्ध परिस्थितियों में पांच दिन पूर्व अचानक लापता हुए परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बाइक टांडा के महादेवा घाट पर लावारिस हालत में मिली। हालांकि, शिक्षक का कुछ पता नहीं चल सका है। इस बीच शिक्षक की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

कटेहरी ब्लॉक के अशरफपुर बरवां में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात ताराकांत पांडेय (45) 13 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास से निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे, मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घरवालों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।बुधवार को उनकी पत्नी नीतू ने कोतवाली तहरीर दी।

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र टांडा के सुलेमपुर के मूल निवासी ताराकांत इन दिनों बीआरसी बसखारी में शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। 13 नवंबर को लापता होने के बाद बीते मंगलवार को उनकी बाइक टांडा के महादेवा घाट के निकट लावारिस दशा में मिली थी।ऐसे में परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।

वही संबंध में कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा है कि पुलिस प्रयास कर रही है तलाश की जा रही है, अभी पता नहीं चला है।

घाट के निरीक्षण के दौरान सख्त दिखे तेवर,पराली जलते देख चढ़ा डीएम का पारा,कार्रवाई की जद में आए राजस्वकर्मी

अम्बेडकरनगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील आलापुर अंतर्गत कम्हरिया घाट व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया गया।डीएम द्वारा कम्हरिया घाट पर जनसुविधाओं की बढ़ोत्तरी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही अंत्येष्टि स्थल के पुनरुद्धार तथा साफ-सफाई हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।

वहीं काशीपुर राजेसुल्तानपुर तथा उमरी जलालपुर में परली जलती हुई मिलने पर डीएम के तेवर सख्त हुए।नाराज डीएम द्वारा संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए एसडीएम को संबंधित लेखपाल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर उपस्थित रहे।

डीएम की नाराजगी के बाद हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

डीएम की नाराजगी के बाद इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए यूपी जिला अधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल परशुराम और कानून को श्री राम को निलंबित करने का आदेश दिया है।वही लेखपाल की तहरीर पर सकासीपुर गांव के किस वशिष्ठ मुनि इंद्रजीत और राहुल के विरुद्ध राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

दहेज हत्या में आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबेडकर नगर।महिला की हत्या में नामजद पति और पहली पत्नी को गिरफ्तार करने में टांडा कोतवाली के उपनिरीक्षक विनोद यादव, कां मनीष यादव और जागृति पांडे की टीम को सफलता मिली है। दहेज हत्यारोपित पति शरीफ अहमद और महिला आयशा खातून को मुखबिर की सूचना पर चिंतौरा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

विदित हो की संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव और दहेज हत्या के आरोप का यह मामला टांडा कोतवाली का है जहां पहली पत्नी आयशा के रहते हुए 2018 में बस्ती जिले की शलीमा से शरीफ अहमद ने निकाह किया था।बीती 10 अगस्त की रात में शलीमा का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।मृतका के भाई मोहम्मद इस्लाम ने पति और पहली पत्नी पर एक लाख रुपए दहेज की मांग के चलते बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

प्रकरण में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

घर में घुसकर किशोरी से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

अम्बेडकनगर । पुलिस के दावे के अनुसार थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचू सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गोपालपुर सिंघल पट्टी के पास से गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों आरोपी युवक द्वारा अनुसूचित जाति की किशोरी के घर में घुसकर छेड़खानी की गई थी।तत्समय उक्त मामले में परिजन को तहरीर पर राजेसुल्तानपुर पुलिस ने पोक्सो,एससी एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और युवक की तलाश में थी।

अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर न्यायालय रवाना कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कई मुकदमों में आरोपी पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबेडकरनगर । जिले में नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर भगा ले जाने और पॉक्सो एक्ट में वांछित कई मुकदमों के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।

थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैनपुर चौराहे के पास से गुंडा नियंत्रण अधिनियम, आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित राहुल मिश्र को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेजा,जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया।

बता दें कि जैतपुर थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने बीती 6 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर विपक्षी राहुल मिश्रा द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के खिलाफ तहरीर दी थी,पुलिस मुकदमा दर्ज कर तभी से आरोपी की तलाश में थी।

पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।पुलिस मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधि कार्रवाई करते हुए न्यायालय कर दिया गया है।आरोपी का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है।उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं ने आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर असमय काल के गाल में समाए युवक, परिजनों में कोहराम

अंबेडकर नगर । अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो युवक असमय ही कल के गाल में समा गए। त्यौहार के अगले दिन हुई हृदय विदारक घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनामियापुर से खासपुर जाने वाले मार्ग पर सुबह लगभग 8:00 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में 25 वर्षीय अखिलेश और 22 वर्षीय विशाल आ गए।

गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवकों को महामाया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे को बेहद गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

रास्ते में उक्त युवक की भी मौत की सूचना है।

दो युवकों की मौत से त्योहार के अगले दिन परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना को अंजाम देने वाला वाहन घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस वैधानिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात वाहन पर चालक की तलाश में जुटी हुई है

सीओ व कोतवाल पुलिस कर्मियों के साथ मालिन बस्तियों में जाकर बांटे उपहार

अम्बेडकर नगर।दीपावली पर बाजार में दिख रही रौनक के साथ मलिन बस्तियों में पहुंचे पुलिस अमले को देखकर रहवासियों का आश्चर्यमिश्रित कौतूहल तब प्रसन्नता में तब्दील हो गया जब दरवाजे पर खड़े पुलिस कर्मियों ने दीपावली की बधाइयां देते हुए उपहार वितरित कर अपनी मौजूदगी का भरोसा दिया।

सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य,कोतवाल दर्शन यादव संग जलालपुर कोतवाली के दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र की मालिन बस्तियों में जाकर न केवल उपहार बांटे बल्कि पुलिस ने दोस्ताना व्यवहार का भरोसा दिलाते हुए सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहने की बात कही। वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर प्रशासन की इस पहल पर मुस्कान तैर गई। इस अवसर पर को ने उपस्थित लोगों को बधाइयां देते हुए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के अहर्निश तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

कोतवाल दर्शन यादव ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कोई भी समस्या होने पर पुलिस सदैव आपके द्वार पर खड़ी मिलेगी।इस दौरान सभासद प्रतिनिधि विकी समेत दर्जनों गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।

इससे पूर्व सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और कोतवाल दर्शन यादव ने कोतवाली प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को दीपावली उपहार, मिष्ठान्न और वस्त्र वितरित किए गए।वहीं मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने मलिन बस्ती और गरीब परिवारों के बीच उपहार वितरित कर दीपावली की बधाइयां दीं।

मित्र पुलिस के इस कारनामे की चहुं ओर प्रशंसा हो रही।

रंगोली प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने बिखेरे कला के रंग,भव्य दीपोत्सव और लेजर शो में उमड़े लोग

अंबेडकरनगर।जलालपुर में तमसा तट पर स्थित शिवालय में अनारा देवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और माध्यमिक शिक्षा डीसी जितेंद्र पांडेय ने जमकर हौसला अफजाई की।

अनारा देवी संस्थान अध्यक्ष समीर चौधरी की टीम ने व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। प्रतियोगिता में डी०डी० एकेडमी, सेंट जेवियर्स, अमर गांधी, जी.जी.आई.सी., सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ, उस्मापुर की टीम समेत अन्य प्रतिभागियों ने रंगोली बनाकर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ पहुंचे सैकड़ों बच्चों ने मंदिर प्रांगण में अपनी कला के रंग बिखेरे।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डी०सी० माध्यमिक जितेंद्र पांडेय जी तथा सी० ओ० देवेंद्र कुमार मौर्य ने बच्चों व विद्यालय प्रमुख को प्रोत्साहित करते हुए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए जमकर हौसला अफजाई की।

छोटी दीपावली की देर शाम से रात्रि तक चले दीपोत्सव और दीपदान कार्यक्रम 21000 दीपो के साथ तमसा नदी तट पर लेजर शो के साथ गंगा आरती के आयोजन में नगर तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की।

सुशील जायसवाल, राजकुमार सोनी, विकास जायसवाल, रंजीत गुप्ता, नीरज प्रताप, आशुतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह, शैलेश निगम, नमन पटेल, सचिन यादव, समेत दर्जनों समाजसेवी और गणमान्य लोगों ने व्यवस्था में सहयोग किया।

बार एसोसिएशन जलालपुर ने की अधिवक्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला

अंबेडकर नगर- बार एसोसिएशन जलालपुर ने अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अधिवक्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।बार एसोसिएशन द्वारा आरोपी दुर्व्यवहार के अधिवक्ता के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए बार की सदस्यता से तीन माह के लिए निलंबित कर दिया गया।

बार एसोसिएशन जलालपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि बीते दिवस अधिवक्ता संघ के मंत्री श्याम सुंदर यादव को साथी अधिवक्ता अरविंद कुमार यादव द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए अपमानित किया गया था। दुर्व्यवहार से क्षुब्ध अधिवक्ता श्याम सुंदर यादव ने तहसील बार एसोसिएशन से शिकायत की थी।

प्रकरण में अधिवक्ता संघ बैठक बुलाकर दुर्व्यवहार के आरोपी अधिवक्ता को पक्ष रखने का मौका दिया।दुर्व्यवहार के आरोपी अधिवक्ता द्वारा दिए जवाब से असंतुष्ट संघ ने सर्वसम्मति से अरविंद कुमार यादव को संघ की सदस्यता से चेतावनी देते हुए तीन माह के लिए निलंबित कर दिया साथ ही हिदायत दी गई कि यदि 3 माह के अंदर उनके आचरण एवम कार्य व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया तो उन्हें सदन के पूरे कार्यकाल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा।

*दुर्गा पंडाल के सामने डांस करते अचानक गिरा युवक, मौत*

अम्बेडकनगर । अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक दुर्गा पूजा पंडाल के सामने डांस कर रहा था। अपने दोस्तों के साथ डांस करते-करते ही अचानक वह गिर गया। उसे उठाने के प्रयास हुए लेकिन वह नहीं उठा। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लोरपुर गांव की है। यहां स्थापित दुर्गा प्रतिमा पंडाल के सामने गांव निवासी युवक मुलायम राजभर (34) अन्य युवकों के साथ डांस कर रहा था। थोड़ी ही देर बाद वह अचानक गिर पड़ा। लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि हृदय गति रुक जाने से मौत हुई है।

मुलायम का विवाह नहीं हुआ था। उसके पिता धर्मराज दूरसंचार विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना का वीडियो अब सामने आया है। परिजनों के अनुसार उसे किसी बीमारी की जानकारी नहीं थी। उसकी मौत कैसे हुई है इस बारे में अभी सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।