विश्व हिंदु परिषद की बैठक हुई संपन्न प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर रहें उपस्थित।
रामगढ़:-विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय में मंगलवार को जिला पदाधिकारियों की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार एवं प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर उपस्थित रहें।
बैठक में उपस्थित प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा को पूरे देश भर में लाइव देखा जाएगा और हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को इस महापर्व के दिन अपने आसपास के क्षेत्रों में स्थित मंदिरों को सजाकर उसमे दीपक जलाए हुए स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ मिलकर विधिवत पूजा पाठ एवं आरती करते हुए टेलीविजन पर लाइव प्रसारण के माध्यम से देखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा की हम सभी सौभाग्यशाली है की हमारे पूर्वजों के पांच सौ वर्ष की लड़ाई और बलिदान के बाद हमें हमारे अराध्य श्रीराम जी का प्राणप्रतिष्ठा होते देखने का अवसर मिल रहा है जिसे हम एक बड़ी दीपावली के रूप मे मनाएंगे।
बैठक में सभी ग्रामीण एवं प्रखंड समितियों का वृत्त लेते हुए प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण स्तरीय कमिटी गठन करने सहित अक्षत वितरण की योजनाओं पर चर्चा किया गया जिसमे आगामी 22 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी प्रखंड एवं ग्रामस्तरीय बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ हीं पंचायत एवं ग्रामस्तरीय समिति का गठन करने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य और अलौकिक श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण अयोध्या धाम से आए पवित्र अक्षत एवं भगवान श्रीराम का तस्वीर को जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित कर किया जाएगा जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से किया जाएगा।
बैठक में पदाधिकारियों के नगर एवं प्रखंड प्रवास पर चर्चा हुई जिसमे जिला मंत्री छोटू वर्मा को चार दिवसीय प्रवास मांडू प्रखंड,धर्मप्रसार प्रमुख दिनेश पाठक जी को ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिनों का प्रवास सहित अन्य सभी पदाधिकारियों के प्रवास तय किया गया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से कार्याध्यक्ष अप्पू सिंह,बजरंगदल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार,
शिक्षिका सह जिला संयोजिका मातृशक्ति सिंधु झा,दुर्गावाहिनी संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव,गौरक्षा प्रमुख ललन लहरी,मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर ,सुरक्षा प्रमुख कन्हैया रविदास,विशेष संपर्क प्रमुख दिलीप पासवान,सत्संग प्रमुख संतोष सिंह,कोषाध्यक्ष अभय वर्मा इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Nov 14 2023, 18:36