सीओ व कोतवाल पुलिस कर्मियों के साथ मालिन बस्तियों में जाकर बांटे उपहार
अम्बेडकर नगर।दीपावली पर बाजार में दिख रही रौनक के साथ मलिन बस्तियों में पहुंचे पुलिस अमले को देखकर रहवासियों का आश्चर्यमिश्रित कौतूहल तब प्रसन्नता में तब्दील हो गया जब दरवाजे पर खड़े पुलिस कर्मियों ने दीपावली की बधाइयां देते हुए उपहार वितरित कर अपनी मौजूदगी का भरोसा दिया।
सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य,कोतवाल दर्शन यादव संग जलालपुर कोतवाली के दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने नगर तथा आसपास के क्षेत्र की मालिन बस्तियों में जाकर न केवल उपहार बांटे बल्कि पुलिस ने दोस्ताना व्यवहार का भरोसा दिलाते हुए सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहने की बात कही। वंचित वर्ग के लोगों के चेहरे पर प्रशासन की इस पहल पर मुस्कान तैर गई। इस अवसर पर को ने उपस्थित लोगों को बधाइयां देते हुए उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के अहर्निश तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
कोतवाल दर्शन यादव ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है कोई भी समस्या होने पर पुलिस सदैव आपके द्वार पर खड़ी मिलेगी।इस दौरान सभासद प्रतिनिधि विकी समेत दर्जनों गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।
इससे पूर्व सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और कोतवाल दर्शन यादव ने कोतवाली प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को दीपावली उपहार, मिष्ठान्न और वस्त्र वितरित किए गए।वहीं मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने मलिन बस्ती और गरीब परिवारों के बीच उपहार वितरित कर दीपावली की बधाइयां दीं।
मित्र पुलिस के इस कारनामे की चहुं ओर प्रशंसा हो रही।
Nov 13 2023, 14:19