श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया
रामगढ़:- श्री कृष्ण विद्या मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा द्वादश तक के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के तहत दीप - सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता तथा पटाखे व मिठाई बांटने का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने घर से दान करने के लिए लाए गए मिठाई, पटाखे तथा कपड़े एकत्रित किया फिर खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी की अगुवाई में रामगढ़ के डिवाइन ओंकार मिशन अनाथालय में जाकर असहाय बच्चों को दान किया और उनकी दीपावली को जगमग करने में अपना सहयोग दिया।
तत्पश्चात प्रत्येक कक्षा के समक्ष छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई। फिर मंच पर सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा सजाए गए दीयों का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवम बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। शिक्षक- शिक्षिकाओं की देखरेख में बच्चों ने पटाखे एवम फुलझड़ियां छोड़कर दीपावली का आनंद उठाया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं वरिष्ठ सदस्य महाबीर अग्रवाल, प्रशासक एसपी सिन्हा व प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को दीपोत्सव एवम भाई दूज की बधाई व शुभकामनाएं दी तथा सुरक्षित दीपावली मनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Nov 12 2023, 16:43