विश्व उर्दू दिवस पर एस एन सिन्हा कॉलेज, के उर्दू विभाग द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जहानाबाद - विश्व उर्दू दिवस आज दिनांक 09 नवंबर को स्थानीय एस एन सिन्हा कॉलेज,जहानाबाद के उर्दू विभाग द्वारा विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर हुआ।मंच संचालन का आरंभ उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ ०सिम्मी इकबाल ने मंच पर आसीन सभी महानुभावों और सभागार में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का शुक्रिया अदा करते हुए किया। 

उर्दू के महान चिंतक और शायर अल्लामा इकबाल के जन्म दिन पर यह दिन मनाया जाता है। उर्दू है जिसका नाम हम ही जानते हैं दाग/सारे जहां में धूम हमारी जबां की है,इन पंक्तियों के साथ उन्होंने ये बताया कि उर्दू एक जदीद हिंद आर्याई ज़बान है जिसका रिश्ता अरबी, फारसी के साथ साथ सोरशीनी,अपभ्रंश और प्राकृत से होते हुए संस्कृत से जा मिलता है।अतःये भी भारत वासियों की धरोहर है।दूसरे धरोहरों की तरह उर्दू का संरक्षण भी जरूरी है।भारत में इसके विकास के लिए भी चिंतन मनन होना चाहिए। 

प्रोफेसर और हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ ०उमाशंकर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि उर्दू के विकास में गैर मुस्लिम तबके के साहित्यकारों का बहुत बड़ा योगदान है।उनके बगैर उर्दू भाषा और साहित्य का इतिहास मुकम्मल नहीं हो सकता।

इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ ०अख्तर रोमानी साहब ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुए उर्दू के योगदान को सराहा और कहा कि उर्दू की सबसे बड़ी विशेषता इसका बेबाक और बेखौफ होना। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा साहब ने कहा कि उर्दू बेहद मिलनसार और मधुर ज़बान है।ये हमें भाईचारे का पैगाम देती है।हम सभी को ये ज़बान सीखनी चाहिए।राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि उर्दू महज ज़बान नहीं ये भारत की तहजीब है।हमें अपनी तहजीब को लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

इनके अतिरिक्त हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ०ज्योतिर्मय और राजनीति विभाग के अध्यक्ष मो०इंतखाब आलम भी मौजूद थे।उन्होंने भी अपना अपना वक्तव्य रखा। इस मौके पर उर्दू विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के भीछात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जहानाबाद से वरुण कुमार

फुटपाथ दुकानदारों के अच्छे दिन का संकेत, जल्द बनेगा बेंडिंग जोन

जहानाबाद - फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमारचोपड़ा ने जहानाबाद के कार्यपालक पदाधिकारी को धन्यवाद दिया और कहां काफी लंबी संघर्ष का नतीजा है उठा सब्जी मंडी एवं कृषि मीट मुर्गा मंडी कृषि फार्म के निकट मीट मुर्गा मछली के मंडी को अस्थाई दुकान बनाने का एनुअल शंभू कुमार अमरकांत भास्कर को जल्द बेंडिंग जॉन बनाने का निर्देश दिया। 

वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा एव नगर मिशन प्रबंधक शंभू कुमार अमरकांत भास्कर ने संयुक्त रूप से जहानाबाद शहर के फुटपाथ दुकानदारों का लिया जाएगा कितने दुकानदारों को कहां-कहां व्यवस्थित करना है। जल्द मांगी गई सूची फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने तमाम मार्केट कमेटी के सदस्यों के साथ जल्द करेंगे बैठक।

जहानाबाद से वरुण कुमार

कलयुगी पिता ने हैवानिय की सारी हदों को किया पार, अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ बनाता रहा शारीरिक संबंध

जहानाबाद - वाह रे जमाना,घोर कलयुग में हो रहा दिवाना,जी हां चौंकिए नहीं एक कलयुगी पिता ने अपने ही नाबालिग पुत्री के साथ बनाता रहा शारीरिक संबंध। बच्ची भय के कारण किसी को बताने से हो रही थी भयभीत।

बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र में एक दरिंदा पिता ने सम्बंध को दरकिनार करते हुए अपने नाबालिग पुत्री के साथ शारिरिक संबंध बनाता रहा। पीड़ित पुत्री डर एवं भय से किसी को बताने से बचती रही। आखिरकार जब बच्ची को सहन नहीं हो सका,तो अपनी बुआ से आप बीती बताई। 

वही लड़की की बुआ ने शकूराबाद थाना में लिखित आवेदन देकर अपने भाई यानी लड़की के पिता के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लड़की के बुआ के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा लड़की को मेडिकल जांच हेतु जहानाबाद भेजा गया है।

जहानाबाद से वरुण कुमार

बिजली की चोरी करते पकड़े गए 25 लोग, थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज


जहानाबाद - बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने पच्चीस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के श्रीपुर, मसाड,गजुआपर,नेर,उतरी दौलतपुर, छकन बिगहा,सती स्थान मखदुमपुर आदि जगहों में जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए पच्चीस लोगो को पकड़ा गया। 

पकड़े गए लोगो मे अजय कुमार पर 10528 प्रमिला देवी पर 30451 मिथिलेश कुमार पर 65078 कृष्णा प्रसाद पर 14123 धर्मशिला देवी पर 11427 विकाश राम पर 8285 बिट्टू राम पर 9185 बाबूचंद प्रसाद पर 24326 कौशलेंद्र साव पर 24991 प्रमोद साव पर 10133 रामेशर ठाकुर पर 19246 लाला कुमार पर 16882 मुकेश कुमार पर 22627 राजीव कुमार पर 14957 शिव दुलारी देवी पर 24721 अनु कुमार पर 17180 रिता देवी पर 27084 अरविंद यादव पर 66075 रामबली यादव पर 66075 मुन्ना कुमार पर 27759 कृष्णा यादव पर। 26427 संजय कुमार पर 23238 मिथिलेश कुमार पर 31537 अर्जुन यादव पर 31445 एवं नवल यादव पर 30997 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।

इस छापेमारी दल में कनीय विधुत अभियंता ज्योति प्रकाश पटेल,शैलेश कुमार, मनीष कुमार, कृष्ण कन्हैया,अनिता कुमारी सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।

जहानाबाद से वरुण कुमार

उद्योगपति उमेश कुमार शर्मा ऐतिहासिक +2 हाई स्कूल हाटी में बच्चों को स्कूल बैग किट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही यह बात

जहानाबाद एरिस्टो फार्मा के मालिक और प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश कुमार शर्मा उर्फ भोला बाबू ने ऐतिहासिक +2 हाई स्कूल हाटी में कम्पनी के सी एस आर प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को स्कूल बैग किट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहायता का वादा किया ।

इससे पहले पूर्व मुखिया बमबम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने हाटी मोड़ पर स्वागत किया और विद्यालय प्रांगण तक लेकर पहुंचे।

विद्यालय प्रांगण में एरिस्टों फार्मा के एम डी भोला बाबू ने अंग्रेजी के प्रख्यात विद्वान सकल सिन्हा और भूदान आंदोलन के नेता पारसनाथ शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हाटी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार एवम संचालन ग्रामीण मिथिलेश शर्मा ने किया।स्वागत भाषण करते हुए ग्रामीण और पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ नीतीश कुमार टनटन ने ग्रामीणों की तरफ से भोला बाबू का स्वागत अभिनंदन करते हुए पांच सूत्री मांग रखी। 

जिसमे सामुदायिक विवाह भवन का निर्माण,गांव में आधारभूत संरचना, गांव के बेरोजगार युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग सेंटर,भजन कीर्तन के लिए संत किट और मेडिकल सेंटर की मांग रखी जिसे भोला बाबू ने अविलंब स्वीकार किया।

जहानाबाद से वरुण कुमार

जहानाबाद छापेमारी में छः लोग बिजली चोरी करते धराए

जहानाबाद बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग का जिले भर में छापेमारी अभियान जारी है। विभाग के द्वारा बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छः लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता कृष्ण कन्हैया के नेतृत्व में मोदनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत उमराई बिगहा गांव में मीटर जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए छः लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों मे शिव यादव पर 10859 मदन यादव पर 18911 योगेंद्र प्रसाद पर 14879 मंजू देवी पर 10910 रामेश्वर यादव पर 11635 एवं सर्विस मिस्त्री पर 11496 रुपए का जुर्माना लगाते हुए ओकरी थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है।

जहानाबाद से वरुण कुमार

जहानाबाद में टाटा मोटर्स शो रूम में ला॑च किया टाटा कम्पनी का नेक्सल ई वी गाड़ी

जहानाबाद - जिले के एन एच 83 कनौदी में टाटा मोटर्स शो रूम में टाटा कम्पनी का नेलेक्स ई वी गाड़ी का ला॑च किया गया। जिसमें एक गाड़ी पेट्रोल से तथा दुसरा एलेक्ट्रिक (बिजली) से स॑चालित होगी।

वही शो रूम डिलर अमीत मिश्रा ने बताया कि हमारी टाटा कम्पनी ने दो प्रकार के नई गाड़ी नेलेक्स ई वी जो एक पेट्रोल से और एलेक्ट्रीक (बिजली)‌ से स॑चालित है।वही उन्होंने बताया कि गाड़ी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 एयर वे दिया गया है,जो चारो गेट पर एक एक तथा दो डेस्ट वोर्ड पर दिया गया है।

गा॑ड़ी‌ ला॑च के समय जिले के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक तथा शो रूम के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। वही गाड़ी का टेस्ट ड्राइव भी किया गया। तथा तीन गाड़ी की बुकिंग भी किया गया।

जहानाबाद से वरुण कुमार

गोपाल शर्मा के अध्यक्षता में आभार कार्यक्रम का किया गया आयोजित

जहानाबाद आज मंगलवार को किसान भवन में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के अध्यक्षता में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन महेंद्र कुमार सिंह ,आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में जातीय जनगणना करा कर बिहार में ऐतिहासिक कदम है ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जातीय जनगणना करा कर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा की इस देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम को जुमले दे कर सता पर काबिज है।इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता राहुल शर्मा ने आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हैं 

की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराकर देश में नजीर पेश किया है जिसे देश के कई राज्यों ने भी जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया।जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु ने आभार कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता से हटाने काम करेंगे और इंडिया एलायंस को 40 में से 40 सीट जीताने का काम करेंगे।

इस कार्यक्रम में रामभवन सिंह कुशवाहा,कमलेश वर्मा ,कौशलेंद्र वर्मा,प्रदेश सचिव कमलेश चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष चंदन कुमार,रविंद्र कुशवाहा, जुदागी मांझी,श्यामदेव चंद्रवंशी,अनुपम कुशवाहा,प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, प्रेम कुमार पप्पु,संजय विश्वकर्मा, रामप्रवेश कुशवाहा,विनोद केशरी विनय विद्यार्थी,रिंकी मालाकार,प्रमिला कुशवाहा,मनीष कुमार शर्मा,पंकज शर्मा,धनंजय दास,अयोध्या प्रसाद निषाद,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद: जिले के ई0वी0एम0/ वी0वी0पैट वेयर हाउस का किया गया मासिक निरीक्षण

जहानाबाद: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 04.11.2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे रिची पाण्डेय, भा0प्र0से0, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा जिले के ई0वी0एम0/ वी0वी0पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।

 साथ ही ई0वी0एम0/ वी0वी0पैट के एफ.एल.सी. कार्य का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। 

उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी-सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

अब्दुलबारी नगर भवन जहानाबाद के रख-रखाव एवं संचालन का संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज अब्दुलबारी नगर भवन (टॉउन हॉल), जहानाबाद के रख-रखाव एवं संचालन का संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

 बैठक में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निदेश दिया अब्दुलबारी नगर भवन (टॉउन हॉल) का कार्पेट एरिया निर्धारित कर उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।  

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बाजार सर्वेक्षण करते हुए विगत पांच वर्षों का आरक्षण दर प्राप्त कर अब्दुलबारी नगर भवन (टॉउन हॉल) का आरक्षण दर पुर्ण निरीक्षण करने की कार्रवाई की जाए।

 जिला पदाधिकारी ने जिला योजना पदाधिकारी को अब्दुलबारी नगर भवन (टॉउन हॉल) के आंतरिक सौंदर्यीकरण के लिए एक समिति का गठन कर सर्वे करेंगे। साथ ही नियमित साफ-सफाई के लिए ध्यान रखते हुए साफ-सफाई कराया जाए।

जहानाबाद से बरुण कुमार