Patna

Nov 05 2023, 15:57

अमित शाह बिहार में केवल बकवास करने और झूठ बोलने आते है : तेजस्वी यादव

पटना : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौड़े पर मुजफ्फरपुर पहुंचे है। इधर उनके आगमन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने पलटवार किया है।

तेजस्वी ने कहा कि उनके भाषण से ऐसा लग रहा था वे सिर्फ बकवास कर रहे थे। उनका कहना है कि हम 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करवा रहे है। 

जाति आधारित गणना मे उनका कहना है कि यादव मुसलमान की संख्या अधिक और बाकी जाति की संख्या कम कर दी गई है।

हम ये कहना चाहते है अगर इतना गलत किया है तो पूरे देश में क्यों नही करा लेते जाति आधारित गणना। जहां जहां बीजेपी शासित राज्य है वहा भी करा ले जाति आधारित गणना। 

अमित शाह बिहार में केवल बकवास करने और झूठ बोलने आते है। हमलोग कलम बांट रहे है इस पर वो कुछ नही कह रहे

जहां नौकरी बांटी जा रही है वहां जंगल राज हो नही सकता।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 05 2023, 13:27

रौनियार वैश्य समाज ने जातीय गणना मे संख्या कम दिखाने का लगाया आरोप, किया प्रदर्शन

पटना : राज्य सरकार द्वारा कराए गए जातीय जनगणना में कई जातियों के द्वारा संख्या कम होने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

आज भी राजधानी के गर्दनीबाग धरना स्थल पर रौनियार वैश्य समाज के द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और जातीय जनगणना में संख्या कम बताए जाने पर जमकर विरोध किया। 

समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की शुरू से मांग रही है कि अति पिछड़ा में शामिल किया जाए। वहीं जनगणना में संख्या कम बताई गई है। यह हम लोगों के लिए आक्रोशित करने वाला है। 

कहा कि हमलोग इसके खिलाफ लगातार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते रहेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 05 2023, 10:57

पटना बना विश्व कीर्तिमान का साक्षी, दीवाली के पहले पटना में मनी भव्य दीपाली

दीवाली के पहले पटना 11 लाख 11 हजार रंगे बिरंगे दीपों से अखंड भारत माता की तस्वीर उकेरी गई। 270 फीट लंबाई

170 फीट चौड़ाई 120 शिल्पकारो ने 48 घन्टे में भव्य व दिव्य अखंड भारत माता की तस्वीर उकेरी। जिसमे 12 रंगों क उपयोग किया गया

पटना : दीवाली के पहले पटना में भव्य दीपाली मनी। 11 लाख 11 हजार रंगे बिरंगे दीपों से अखंड भारत माता की तस्वीर उकेरी गई। 270 फीट लंबाई

170 फीट चौड़ाई 120 शिल्पकारो ने 48 घन्टे में भव्य व दिव्य अखंड भारत माता की तस्वीर उकेरी। जिसमे 12 रंगों क उपयोग किया गया। पहली बार ऐसा दीपोत्सव का रिकॉर्ड बना। इससे पहले धरती पर विश्व मे कही भी रंगीन दीयों से आकृति नहीं बनी थी।

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, व अन्य लोगों ने शहीदों की याद में दीया जलाया। 100 से अधिक शहीद व स्वतंत्रता सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित किया गया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में पटना में विश्व कीर्तिमान बना। राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर एवं मिशन वंदेमातरम फाउंडेशन के तत्वाधान में वेट्नरी कॉलेज ग्राउंड में “मेरे देश की धरती”- एक दीप भारत माता के नाम कार्यक्रम “माँ भारती दीप यज्ञ” के रूप में आयोजित समारोह में 11 लाख 11 हजार दीयों से अखंड भारत माता की तस्वीर उकेरी। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल बिहार ने की। अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की।

 मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल सिक्किम गंगा प्रसाद थे।  

कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की पूर्णआहुति है।

कार्यक्रम के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे ने की ने ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 05 2023, 10:29

हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में इस धनतेरस पे आकर्षक आभूषण के साथ उपहार की बरसात

पटना : धनतेरस का त्योहार हमारे जीवन नई खुशियां नई समृद्धि और नव चेतना लेकर आता है। धनतेरस के मौके लोग सोना-चांदी की खरीददारी करते है। 

इस महापर्व में आपकी खुशी और उल्लास को दोगुना करता है हीरा पन्ना ज्वैलर्स के बेहतर शिल्प कौशल के बने आभूषण। 

हीरा पन्ना के सतीश केसरी ने बताया कि पिछले कई दशक से हम हर वर्ष अपने सभी ग्राहकों को बढ़ती जरूरत और इच्छाओं को समझते हुए भारतीय और बिहारी परंपरा के बेहतरीन और आकर्षक आभूषण पेश करते हैं। 

हीरा पन्ना ज्वैलर्स के निदेशक श्रद्धा केसरी ने बताया कि आप हमारे स्टोर से बेस्ट ऑफर्स के साथ उपहारो का भी लाभ उठा सकते हैं। जहां सोने के गहनों की मेकिंग पर फ्लैट 35% की भारी छूट और हीरे के गहनों की वैल्यू पर 20% की भारी छूट दी जा रही है।

कहा कि वहीं आप हमारे स्टोर पर इंडियन ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल 2023 में ढेरों इनाम जीतने का मौका मिलता हैश जहां 25000 के आभूषण की खरीद पर कूपन के तहत ढेरों प्राइज जीत सकते हैं। 

इनामो में 1 किलो सोना, 10 लाख के जराऊ गहने एवं 10 लाख रुपए के टेंपल ज्वेलरी के पांच आकर्षक इनाम,पांच लाख रुपए के हीरे एवं स्टोन जड़ित गहनों, ढाई लाख के स्वर्ण आभूषणों के 10 इनाम और हीरा जड़ित सोने के सिक्कों के 100 इनाम जीत सकते हैं। यह शॉपिंग फेस्टिवल 22 नवंबर तक चलेगा।

Patna

Nov 04 2023, 18:24

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सत्ता में रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला : जनक चमार

 

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जनक चमार ने ईडी के आरोपों पर चर्चा करते हुए कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए की रिश्वत पहुंचाई गई। 

उन्होंने महादेव एप और बघेल के रिश्ते पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्री चमार ने कहा कि भाजपा शुरू से ही कहते आई है कि महादेव स्कैंडल को बघेल सरकार का समर्थन प्राप्त था जिसके कारण छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आज तक सही से इसकी जांच नहीं की।

ईडी की जांच के बाद देश , प्रदेश की जनता के सामने यह खुलासा हो गया है कि कांग्रेस की बघेल सरकार का साइड बिजनेस ही बेटिंग था। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सत्ता मे रहकर सट्टा का बड़ा खेल खेला। सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है। 

भाजपा नेता ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि बेटिंग एप के प्रोमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नियमित भुगतान किया गया है और अब तक कुल 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इडी की जांच में यह भी साफ हो गया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक कैश कूरियर असीम दास को डिटेन किया गया।

ईडी ने 5.39 करोड़ रुपये की नकद राशि असीम दास की कार और उनके आवास से बरामद की है। असीम दास ने स्वीकार किया है कि जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता 'बघेल' को देने की व्यवस्था की गई थी।

ईडी ने महादेव ऐप के कुछ बेनामी बैंक खातों का भी पता लगाया है जिनमें 15.59 करोड़ रुपये की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है। ईडी ने असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है।

श्री चमार ने कहा कि ईडी ने पहले ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 450 करोड़ रुपये से अधिक की अपराधिक आय जब्त कर ली है। इस मामले में 14 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा नेता ने कांग्रेस से कई सवाल भी किए हैं। उन्होंने कहा कि क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या ये सत्य नहीं है कि अलग-अलग बैंक एकाउंट से 15 करोड़ रुपये के पीएमएलए के तहत फ्रीज किया गया है।

श्री चमार ने आगे बताया कि असीम दास से पूछताछ और उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच से और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस खुलासे के बाद कांग्रेस या विपक्षी दलों के गठबंधन के नेताओं का चाल , चरित्र एक बार फिर सामने आ गया। उन्होंने कहा कि भाजपा शुरू से कहते रही है कि यह गठबंधन भी खुद को बचाने और लोगों को ठगने के लिए बन रहा है।

प्रेस वार्ता में मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडे एवं मीडिया पैनलिस्ट उपस्थित थे।

पटना से मनीष

Patna

Nov 04 2023, 15:32

वीआईपी पार्टी के पांच में स्थापना दिवस पर मुकेश साहनी पटना से मनेर तक करेंगे रोड शो

पटना: वीआईपी पार्टी के पांच में स्थापना दिवस पर मुकेश साहनी पटना से मनेर तक करेंगे रोड शो। इस रोड शो को लेकर के मुकेश सहनी ने कहा की स्थापना दिवस है और संघर्ष करते हुए आज 5 साल पूरे हो गए हैं

बहुत खुशी की बात है वह अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कभी कहा कि देखिए वह आ रहा है अपना काम करने के लिए।

पटना से मनीष

Patna

Nov 04 2023, 15:30

राष्ट्रीय जनता दल पहली बार मना रहा है श्री कृष्ण सिंह जी की जयंती

पटना: राजद कार्यालय मे पहली बार श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाई जाएगी। 5 नवम्बर को राजद कार्यालय मे जयंती समारोह् मनाई जाएगी और पोस्टरों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

राजद सुप्रीमो कुछ दिन पहले सदाकत आश्रम मे भी श्री कृष्ण सिंह की जयंती मे शामिल हुए थे।कही ना कही महागठबंधन मे एकता और सवर्ण वोटो को साधने की कोशिश की जा रही है हमारे संवाददाता मनीष प्रसाद जायजा लिया।

पटना से मनीष

Patna

Nov 04 2023, 13:49

मंत्री सुमित सिंह ने अमित शाह के बिहार दौरे पर साधा निशाना, कहा - एक बार नही 11 बार भी आये तो कुछ नही होगा

पटना: मंत्री सुमित सिंह आज राजधानी मे केएल विश्व विद्यालय के कार्यक्रम मे शामिल हुए और पोस्टर लांच किया।

वही मंत्री सुमित सिंह ने शिक्षक नियुक्ति पर विपक्ष के सवाल खरे करने पर मंत्री ने कहा दो करोड़ रोजगार की बात हमने नही की थी। 

हमने 10 लाख रोजगार देने की बात की थी जिसकी शुरुआत हो गयी है पहले चरण मे एक लाख से अधिक को नियुक्ति दिया गया है और दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है।

वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने पर साधा निशाना कहा एक बार नही 11बार भी आये तो कुछ नही होगा।

क्या काम नही हुआ है बिहार मे सब काम हुआ है बिहार मे ।हमलोग जुमलेबाजी नही करते है सिर्फ काम करते है।

पटना से मनीष

Patna

Nov 04 2023, 13:43

बिहार भर से आए सैकड़ो पैरामेडिकल के छात्र राबड़ी आवास के बाहर हुए जमा, लंबित बहाली जल्द कराने की मांग

पटना: बिहार भर से आए सैकड़ो पैरामेडिकल के छात्र आज राबड़ी आवास के बाहर जमा हो गए। उनकी मांग है कि जो लंबित बहाली हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

सरकार दवाई सनी और कार्रवाई की बात करती है लेकिन मिलता है तो सिर्फ आश्वासन कोई कार्रवाई नहीं होती अस्पतालों में दवाइयां बांटने वाले स्टाफ नहीं है

एक और 2लाख 3 लाख नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं और दूसरी और 3000 पदों पर जो बहाली हैं उसे नहीं दिया जा रहा है हम दर दर भटक कर थक चुके हैं लेकीन सरकार हमारी बातों को नहीं सुन रही है और मंत्री तेजस्वी यादव वीआईपी बन गए है उनके पास हमारे लिए समय ही नही है

वही अचानक राबड़ी आवास से बाहर निकले शिक्षा मंत्री को भी पैरामेडिकल के छात्रों ने घेर लिया।

पटना से मनीष

Patna

Nov 04 2023, 11:17

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर झा ने बिहार के जल संसाधन मंत्री को पलटवार करते हुए कही यह बात

बिहार के जल संसाधन मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर यह आरोप लगाया है की लगाया है की भारतीय जनता पार्टी चयनित शिक्षकों के मेघा पर प्रश्न कर रही है उसके बाद बीजेपी का पलटवार

भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर झा ने एक बयान दिया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मेघा पर प्रश्न नहीं कर रही है बल्कि नियुक्ति पर प्रश्न कर रही है भारतीय जनता पार्टी जानना चाहती है कि कि जब बीपीएससी नियुक्ति के परीक्षा कराती है 

तो फिर गड़बड़ी वाले पेपर की जांच शिक्षा विभाग क्यों कर रही है भारतीय जनता पार्टी यह भी जानना चाहती है की नियुक्ति में बिहार के कितने नौजवान को नियुक्ति पत्र बांटी गई साथ ही साथभारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ

 बिहार कि जनता यह भी जानना चाहती है की नियुक्ति में इतनी हड़बड़ी किस बात की थी उसको आपको स्पष्ट करना चाहिए उन्होंने कहा की नियुक्ति में कितना भ्रष्टाचार है उसका भी जवाब आपको देना पड़ेगा