रांची पहुंचीं सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने चुनाव को लेकर की चर्चा , महिला एशियन हॉकी खेल पर राज्य सरकार को दी बधाई
रांची : सीपीआईएम की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व सांसद सह माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात रांची पहुंची। राजधानी रांची स्थित सीपीआई एम राज्य कार्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक हुई इस बैठक में जिला कमेटी के प्रदेश स्तरीय नीति के साथ-साथ केंद्रीय कमेटी के वरीय नेतागन भी उपस्थित रहे बैठक में वर्तमान समय की झारखंड राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों एवं केंद्रीय स्तर की राजनीतिक परिपेक्ष के विषय में चर्चा की गई।
राज्यस्तरीय बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में हो रहे महिला एशियन हॉकी खेल के आयोजन पर झारखंड सरकार को बधाई दी। साथ ही कहा कि यूनाइटेड नेशन के रेजोल्यूशन का हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी के द्वारा इसराइल एवं फिलिस्तीन के मामले में युद्ध विराम का समर्थन करती है।
वृंदा करात ने कहा किइस बैठक में राजमहल सीट पर भी चर्चा की गई। उन्होंने इस सीट को लेकर पार्टी के केंद्रीय स्तर पर बात होने के बाद ही अपने पार्टी के गठबंधन के समक्ष बात रखने को कहा।
दूसरी ओर उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से राज्य सरकार के द्वारा जो आवास योजना की घोषणा की गई है उसे धरातल पर अभिलंब उतारा जाए। साथ ही स्मार्ट मीटर का जो पहल इन दिनों चल रहा है उस पर वृंदा करात ने कहा कि यह जनहित के लिए नहीं बल्कि व्यवसायई वर्ग के हित के लिए है इसका पार्टी स्तर पर विरोध किया जाएगा।
Nov 01 2023, 20:14