NCP विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से समर्थन लिया वापस, राज्यपाल को सौंपेंगे समर्थन वापसी का पत्र
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची: राज्य सरकार से हुसैनाबाद को जिला का दर्जा देने, बालू घाटों की बंदोबस्ती करने जैसे जनहित मुद्दों को लेकर कमलेश सिंह ने लगातार हेमंत सोरेन से की गई। परंतु अब तक सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिला।
आज 1 नवंबर को एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह ने रांची में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है। मैने हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग 2021 से कर रहा हूं। मगर सरकार हमारी मांगें पर ध्यान नहीं दे रही हैं। जिससे आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि हुसैनाबाद जिला बनने की सभी अहरताए पूरी करता है। साथ ही बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने की वजह से पीएम आवास के लाभुक मकान नहीं बन पा रहे हैं। इन्हीं कारणों की वजह से हमने हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लिया।
आपको बता दें, विधायक कमलेश सिंह ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि '79-हुसैनाबाद विधानसभा आम चुनाव 2019 में निर्वाचन के पश्चात हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार को मैंने अपना समर्थन दिया था लेकिन यह सरकार झारखंड प्रदेश के 3.25 करोड़ की जनता की आकंक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है इसलिए मैं हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेता हूं।
एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाकर हुसैनाबाद की जनता का विश्वास खो दिया है। वहीं राज्य में बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से अपनी जेब गर्म करने का काम मुख्यमंत्री और मंत्री कर रहे हैं।
Nov 01 2023, 18:03