*राहुल गांधी का केन्द्र पर हमला, कहा- सरकार में अदानी नंबर-1, पीएम मोदी नंबर-दो, विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग पर भी घेरा*

#rahulgandhiattacksonmodigovtonoppositionleadersphonehacking

Image 2Image 3

विपक्ष के कुछ नेताओं के आईफोन पर एप्पल कंपनी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है, जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी नेताओं की तरफ से मंगलवार सुबह दावा किया गया कि उनके फोन में सरकार-प्रायोजित हैकिंग से जुड़े चेतावनी संदेश आए। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग के आरोप को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला।

राहुल का दावा कांग्रेस में कई लोगों को आया अलर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं। इनमें केसी वेणुगोपा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से मिले चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई, जिसमें कहा गया था कि राज्य प्रायोजित हमलावर उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।

सरकार में नंबर-1 अदाणी

भाजपा इस वक्त युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश में है। राहुल ने कहा पहले मैं सोचता था कि सरकार में नंबर-1 प्रधानमंत्री हैं, दूसरे पर अदाणी और तीसरे पर अमित शाह हैं, लेकिन ये गलत है। सरकार में नंबर-1 अदाणी हैं, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं और अमित शाह तीसरे पर। उन्होंने कहा कि अडानी को हमने घेर लिया है। हमने तोते को ऐसे पकड़ा है कि वो बचकर नहीं निकल सकता है। विपक्ष की नजर पिंजरे में बैठे तोते पर है।

देश का पैसा 3-4 लोगों को पकड़ा रहे हैं

राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता का ध्यान कभी इधर ले जाते हैं, कभी उधर ले जाते हैं। आपके दिल के अंदर गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके दिल में नफरत आती और गुस्सा आता है, जो आपका भविष्य है जो इस देश का धन है उसको उठाकर ये लोग ले जाते हैं। अडानी को हिंदुस्तान के पोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट दे दिया, सीबीआई ईडी का प्रयोग कर। इंफ्रा उनके हाथ में सीमेंट उनके हाथ में। पूरा का पूरा देश ये तीन-4 लोगों का पकड़ा रहे हैं। नुकसान देश के युवा का हो रहा है। ये आपको झूठे भविष्य का वादा करते हैं। आपका धन आपकी आंखों के सामने छीनकर ले जा रहे हैं। कम लोग हैं जो इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

सिर्फ सरकार बदलने से नहीं हटेंगे अडानी-राहुल गांधी*

इस दौरान पत्रकारों ने सवाल भी किए और पूछा कि आप कह रहे हैं कि ये मोदी सरकार नहीं अडानी सरकार है, ये सरकार कैसे बदलेगी? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, आईडिया है मेरे पास। सिर्फ सरकार बदलने से अडानी नहीं हट जाएंगे।समय आने पर बताऊंगा। इसकी दवाई देनी पड़ेगी।

महुआ मोइत्रा और पवन खेड़ा समेत कई विपक्षी नेताओं ने किया फोन हैकिंग का दावा, बोले-एप्पल ने किया अलर्ट

#indiaallianceleadersclaimreceivedapplealertonphonehackingattempt

विपक्ष के कई नेताओं ने अपने एप्पल फोन के हैक करने का दावा किया है। विपक्षी नेताओं ने दावा किया गया है कि उनके आईफोन पर एक अलर्ट मैसेज आया है, मैसेज में ये बताया गया है कि उनके फोन को स्टेट स्पॉन्सर अटैकर टारगेट कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी दी है। इन नेताओं में शिव सेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा और कांग्रेस के पवन खेड़ा ने एप्पल द्वारा भेजे गए अलर्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

Image 2Image 3

अलर्ट मैसेज में चेतावनी देते हुए कहा गया है, 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं। अटैकर्स आपकी एपल आईडी के जरिए रिमोटली आईफोन का एक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर रहे हैं। यदि आपके डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक रिमोटली पहुंच पा सकते हैं। इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए।

इन नेताओं ने किया फैन हैकिंग के कोशिश का दावा

जिन नेताओं को एपल के जरिए अलर्ट भेजा गया है, उसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। इसके अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी अलर्ट भेजा गया है।

विपक्षी नेताओं ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डियर मोदी सरकार, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?' टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्हें अभी एपल की तरफ से चेतावनी मिली है कि सरकार उनके आईफोन और मेल आईडी को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना भी साथा है। समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने बताया कि एपल के जरिए अखिलेश यादव को भी चेतावनी वाला मैसेज मिला है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं की निजता पर यह हमला गैरकानूनी है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एपल थ्रेट नॉटिफिकेशन के जरिए मालूम चला कि मेरे फोन को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे शायराना अंदाज में कहा कि ख़ूब पर्दा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं।साफ़ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं।

*आप को आशंका, "अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर को हो सकते हैं गिरफ्तार "*

#atishitargetedbjpandpmafteredsummonsto_kejriwal

Image 2Image 3

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पेश होने के लिए कहा है। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।केजरीवाल को मिले समन के बाद आम आदमी पार्टी को अब उनकी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।आप ने दावा किया है कि ईडी केजरीवाल को पूछताछ वाले दिन यानी दो नवंबर को ही गिरफ्तार कर लेगी।

आप पार्टी से प्रधानमंत्री डरते हैं-अतिशी

आप मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी होने पर कहा कि हमें जानकारी मिल रही है कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी और जेल में डाल देगी। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। आप पार्टी से प्रधानमंत्री डरते हैं। 

पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही-अतिशी

दिल्ली की कैबिनेट मंत्रीआतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। प्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल से डरते हैं, इसलिए उनको गिरफ्तार किया जाएगा। सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही हैं जो पीएम के खिलाफ बोलते और वो उन्हीं से डरते हैं।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीसरी बार मिली धमकी, पहले भी दो बार आ चुका है ई मेल

#mukesh_ambani_gets_third_death_threat_demand_400_crore

Image 2Image 3

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को जान से मारने की तीसरी धमकी मिली है। उन्हें 3 दिन में तीसरी बार एक ही ईमेल अकाउंट से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने इस बार 400 करोड़ रुपये की मांग की है। इससे पहले दो बार मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। पहली बार मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी। इस बार आरोपी ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपए कर दी है।

आरोपी ने तीसरी बार के ईमेल में लिखा, 'अब रुपए बढ़कर 400 करोड़ हो गए हैं। अगर पुलिस मुझे ट्रैक नहीं कर सकती, तो गिरफ्तार भी नहीं कर सकती। इसलिए हमें तुम्हें मारने में कोई दिक्कत नहीं है, भले ही आपकी वर्तमान सुरक्षा कितनी भी अच्छी हो, लेकिन हमारा एकमात्र स्नाइपर तुम्हें मार सकता है।'

वहीं मुंबई पुलिस दोनों मेल के खंगालने में जुटी हुई है और भेजने वाले के लोकेशन का पता लगा रही है। पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कंपनी से भेजे गए धमकी भरे मेल की जानकारी निकालने के लिए मदद मांगी है। कहा जा रहा है कि इसका आईपी एड्रेस बेल्जियम का है और ये मेल से भेजी गई है। पुलिस का मानना है कि धमकी देने वाला किसी और देश से हो सकता है। यह गुमराह करने के लिए बेल्जियम के वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा है।

बीते साल भी मिली थी धमकी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले, बीते साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को जयंती पर दी श्रद्धांजलि, ली एकता की शपथ

#pm_modi_pays_tributes_to_sardar_vallabhbhai_patel_at_statue_of_unity

Image 2Image 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने केवड़िया में महान स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एकत की शपथ भी ली।

पीएम ने इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी देखी जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस की विभिन्‍न टुकड़ियां शामिल हुईं। परेड के मुख्‍य आकर्षणों में अन्‍य विशेषताओं के अतिरिक्‍त केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सभी महिलाबाइकर्स द्वारा डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम, विशेष एनसीसी शो, स्कूल बैंड प्रदर्शन, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत गांवों के आर्थिक परिदृश्‍य का प्रदर्शन शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी का मार्गदर्शन करती है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।’ देश के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल देश ने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बता दें कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संरक्षण और इसे सुदृढ़ बनाए रखने की भावना कोऔर मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था।

दलितों की हिमायती रही है एनडीए : उपेन्द्र कुशवाहा

Image 2Image 3

औरंगाबाद: एनडीए दलितों की हिमायती रही है। ये बातें राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दलित स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। 

बारुण नगर पंचायत के मस्तुल बारुण दुर्गा क्लब में सम्मेलन का आयोजन किया गया था। 

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार दलितों के हित में काम कर रही है। उनके विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आम जनता, सरकारी कर्मचारी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्याय कर रही है। कोई भी सरकार के रवैए से खुश नहीं है। राज्य को नीतीश कुमार ने पुनः जंगलराज की आग में झोंक दिया है। 

रालोजद की शक्ति बढ़ाने का और केंद्र सरकार में बिहार का मान बढ़ाने की अपील की। 

सिमरी धमनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष गौतम ने कहा कि एनडीए दलित के साथ और दलित भी एनडीए के साथ है। वे किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। 

मौके पर प्रदेश महासचिव उदय सिंह प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, , जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, सरपंच महेश राम, वार्ड सदस्य अमेरिका राम, भिक्षण राम, मुखा राम आदि थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद मे नीतीश एवं तेजस्वी पर जमकर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, कहा-अतिपछड़ा समाज को ठगा

Image 2Image 3

औरंगाबाद : बिहार की सरकार निरंकुश हो गई है। नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छल किया है। अतिपिछड़ा समाज के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उक्त बातें गोह के लोहिया स्मारक हाई स्कूल परिसर में आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कही। 

उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा का बदहाल स्थिति है। 

सरकार के खिलाफ लोगो में आक्रोश है। पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की विफलता एवं पार्टी के सिद्धांत को जन- जन तक पहुंचाने की बात कही। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने किया। 

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रणविजय कुमार, जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, प्रदेश महासचिव उदय सिंह, डॉ.सुमन कुशवाहा, रामकुमार वर्मा, गुड्डू कुशवाहा, अजय कुशवाहा, श्रीकांत कुशवाहा, देवबली साव, विनोद सिन्हा, अमित चंद्रवंशी सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बीच बढ़ा बवाल, चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

#inzamam_ul_haq_resign_from_chief_selector_of_pakistan_cricket_board

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है।भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Image 2Image 3

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है। उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं के बराबर है। पिछले महीने तक दुनिया की नंबर एक वनडे टीम रही पाकिस्तान के लिए अभी कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा। टीम के अंदर विवाद की खबरें आ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से विवादित बयान जारी किए जा रहे हैं। कप्तान बाबर आजम का प्राइवेट चैट लीग हो गया। अब इस बीच इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है।

इंजमाम के इस्तीफे के बीच पीसीबी का बयान भी सामने आया है। कहा गया है कि, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सुझाव जल्द से जल्द पीसीबी मैनेजमेंट को सौंपेगी।

बता दें कि 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था।ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे।

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर हमला, प्रभाकर रेड्डी के पेट चाकू घोंपा

#brs_mp_kotha_prabhakar_reddy_stabbed_while_campaigning

Image 2Image 3

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटना सामने आई है।यहां, सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर हमला हुआ है।प्रभाकर रेड्डी को चुनाव प्रचार के दौरान पेट में चाकू मार दिया गया।सांसद पर हमला होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव की है। यहां पर बीआरएस पार्टी से सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी चुनाव प्रचार के दौरान गए हुए थे। यहां पर एक अज्ञात हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि बीआरएस के सांसद विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार हैं। कोथा प्रभाकर बीआरएस की ओर से दुब्बका से चुनाव लड़ रहे हैं।

सांसद एक पादरी के घर की तरफ बढ़ ही रहे थे कि उनपर हमला हुआ। आरोपी उनके पास आया और ऐसा लगा जैसे वह नेता से हाथ मिलाना चाहता हो, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया। हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा।

बता दें कि कोथा प्रभाकर रेड्डी तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं और उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में भी उतारा गया है। ऐसे में वह पिछले कुछ दिनों से लगातार इस क्षेत्र में प्रचार के लिए अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं। प्रभाकर रेड्डी को पेट में चाकू मारा गया है जिससे वह लहूलुहान हो गए, इसके बाद उन्हें उनके समर्थकों ने गाड़ी में बैठाया और घाव पर कपड़ा रखकर खून को रोकने की कोशिश की।

बता दें कि राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा. यहां चुनाव में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 30 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने 119 सीटों में से 88 पर जीत हासिल की थी।

केरल सीरियल ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, सामने आया आरोपी डोमिनिक का दुबई कनेक्शन

#kerala_ernakulam_blast_dominic_martin_dubai_connection

Image 2Image 3

केरल के कोच्चि में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने फेसबुक लाइव कर ली है। इसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया है।बता दें कि केरल का एर्नाकुलम रविवार को एक के बाद तीन धमाकों से दहल गया।प्रार्थना सभा में 29 अक्टूबर को धमाका हुआ था। इसमें अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। 50 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में एक 12 साल की बच्ची भी है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।इस बीच केरल में ब्लास्ट का दुबई कनेक्शन सामने आया है।

बताया जा रहा है कि संदिग्ध आरोपी डोमिनिक मार्टिन 2 महीने पहले दुबई से भारत आया था। डोमिनिक दुबई में करीब 15 साल रहा है और वहां इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वो भारत आकर ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। वह भारत लौटकर इंग्लिश का ट्यूशन पढ़ा रहा था और पिछले साढ़े 5 साल से थम्मन इलाके में एक घर में किराए के मकान में रह रहा था। डोमिनिक के परिवार में उसकी पत्नी बेटी और एक बेटा हैय पत्नी-बेटी अभी भी घर में मौजूद हैं, जबकि बेटा ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहा है। उसकी बेटी एक आईटी फर्म में काम करती है।

जानकारी मिली है कि ब्लास्ट वाले दिन यानी रविवार को मार्टिन सुबह साढ़े पांच बजे घर से स्कूटी लेकर निकला था। पत्नी के पूछे जाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। केरल पुलिस ने उसके घर से उसका पासपोर्ट और कुछ कागजात बरामद किए हैं। पुलिस ने मार्टिन की पत्नी-बेटी और मकान मालिक से भी पूछताछ की है। साथ ही कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड से डोमनिक के संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।दुबई में किस-किस के सम्पर्क में था, एजेंसियां इसकी जांच में भी जुटी हुई हैं।

बता दें कि अभी तक डोमिनिक मार्टिन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसको ब्लास्ट के लिए आईईडी और विस्फोटक कहां से मिला। साथ ही उसने यह भी नहीं बताया कि उसने आईईडी से बम बनाना कहां सीखा। शक है कि ब्लास्ट करने वालों में मार्टिन के अलावा और लोग भी शामिल हैं।

बता दें कि केरल के कलमस्सेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को तीन दिवसीय प्रार्थना सभा के समापन के अवसर पर सुबह हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, जबकि चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एर्नाकुलम जिले के मलयट्टूर की रहने वाली लिबिना नाम की 12 वर्षीय बच्ची ने कलमस्सेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया। इससे पहले प्रार्थना सभा में शामिल दो महिलाओं की रविवार को मौत हो गई थी।