जेपी नड्डा के रांची आगमन के बाद झामुमो ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा भाजपा के शासन में ED की औचित्य समाप्त हो चुका है, जेएमएम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड दौरे पर सियासत शुरू हो गई है।संकल्प यात्रा के समापन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची आए और सभा में सरकार की जमकर आलोचना की है। इसपर पलटवार करते हुए झामुमो ने भाजपा और नड्डा पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने अपने सभा में कहा था की हेमंत सरकार फरेबियों की सरकार है। यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मुख्यमंत्री के पीछे एड लगी हुई है और वह भागते फिर रहे हैं। यहां पर लिकर, लैंड और सैंड के माफिया दनदना रहे हैं।
इनी सब मुद्दों को लेकर झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी भारतीय जनता पार्टी पर राजनीतिक कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा चलाए गए संकल्प यात्रा के अवसर पर खाली कुर्सी इस बात को दर्शाता है कि भाजपा के पास अब जनाधार की कमी हो गई है। उन्हें नसीहत दी जाती है कि अब हाट बाजार के दिन और स्थान में जाकर जनसभा करें। जिससे भाजपा को कुछ जन आशीर्वाद प्राप्त हो पाए।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने जेपी नड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आप लैंड स्कैम्प की बात करते आपकी सरकार ने तो पोर्ट और एयरपोर्ट जैसे सरकारी संस्थान को प्राइवेट के हाथों बेचने का काम किए है। जिसकी ईडी ने पूरी संपत्ति जप्त कर ली है उन्हें आप उपमुख्यमंत्री बनाने का काम किये। भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार केवल और केवल झूठ के सहारे चल रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हेमंत सोरेन को रोकना चाहती है। ईडी के माध्यम से हेमंत सोरेन को परेशान करना चाहती है, ताकि गरीबों का विकास कार्य प्रभावित हो। लेकिन उनका मंसूबा कभी सफल होने वाला नहीं है।
भट्टाचार्य ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी पैसा का मनी लांड्रिंग हुआ है इस पर ईडी का कोई प्रतिक्रिया नहीं है, इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के शासन में ईडी का कोई औचित्य नहीं है।
Oct 29 2023, 19:32