Ranchi

Oct 29 2023, 10:39

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023: भारत ने मेलेशिया को रौंद कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, चीन ने भी खोला अपना खाता

रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को हरा कर दूसरी जीत दर्ज की। मेजबान भारत ने पहले मैच में थाईलैंड को 7-1 से रौंदने के बाद अपने दूसरे मैच में मलेशिया को भी 5-0 से शिकस्त दे दी। 

वूमेन'एस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की ओर से वंदना कटारिया द्वारा सातवें और फिर 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए दो गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने फिर 28वें मिनट में संगीता कुमारी के मैदानी गोल के दम पर अपनी बढ़त को 3-0 तक पहुंचा दिया। 28वें मिनट में ही लालरेमसियामी के मैदानी गोल की बदौलत एक और गोल के दम पर अपनी बढ़त को 4-0 तक पहु्ंचा दिया। भारत ने इसके 10 मिनट बाद ही ज्योति द्वारा किए गए मैदानी गोल के सहारे 5-0 का स्कोर कर मैच अपने नाम कर लिया।

इससे पहले, दिन के पहले मैच में जापान ने कोरिया को 4-0 से हरा दिया। जापान की भी यह लगातार दूसरी जीत है। वही चीन और थाइलैंड के मैच में चीन ने थाईलैंड को 6-0 से करारी मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। थाईलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में उसे मेजबान भारत ने 7-1 से रौंदा था।

Ranchi

Oct 28 2023, 20:07

पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने थामा कांग्रेस का हाथ


रांची: आज 28 अक्टूबर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाये जा रहे अभियान "आ अब लौट चलें" के तहत आज पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव इटकी रोड स्थित आगमन वैंक्वेट हॉल में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

 इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माला एवं पट्टा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया।

इस अवसर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का परिणाम है कि लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है। गीताश्री उरांव आदिवासी महिला के रूप में काफी चर्चित रहीं हैं और आदिवासियों के बीच जा कर काम करना, उनके सुख-दुख में सहभागी बनना इनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि जब गीताश्री उरांव पार्टी छोडी थी तो वो किसी पार्टी में गई नहीं थी चूंकि इनके खून में कांग्रेस की विचार-धारा है और इनके आने से पार्टी को बल मिलेगा। 

वही प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आज खुशी की बात है कि गीताश्री उरांव जैसी मजबूत आदिवासी महिला की घर वापसी हुई है। यह एक सुखद पल है । इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी। गीताश्री उरांव एक प्रखर नेत्री के रूप में जानी जाती है।

गीता श्री उराओ के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में गीताश्री उरांव की कार्य सराहनीय रहा है। इनके पारिवारिक विचार-धारा ही कांग्रेस का है।

Ranchi

Oct 28 2023, 19:29

पिछले 40 दिनों से झारखंड में चलने वाले भाजपा के संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा


कहा आने वाले चुनाव में झारखंड में खिलेगा कमल

राँची: बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की आज (28 अक्टूबर) शनिवार को समापन रांची के हरमू मैदान में जनसभा के साथ हुआ। इस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत किए।

बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से की थी। लगभग 40 दिनों तक चलने वाले यह यात्रा 10 अक्टूबर तक चला। आज इस संकल्प यात्रा का समापन है। इस समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर जे पी नड्डा आए है।

बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा की शुरुआत सिदो कान्हू की जन्म स्थली भोगनाडीह से की वही समापन रांची के हरमू मैदान में हुआ। संकल्प यात्रा-जनसभा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला - भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हेमंत सरकार को 2024 में उखाड़ फेकेंगे और कमल का फूल खिलाएंगे यह संकल्प सभी कार्यकर्ता को दिलाया।

 उन्होंने वीर सपूतों को याद करते हुए कहा यह मेरा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा के धरती पर संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 

साथ ही मोदी सरकार के कारनामों को भी गिनाया। इस संकल्प यात्रा के अपार सफलता के बाद इस बात को दर्शाता है कि आने वाले चुनाव में झारखंड में कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी संकल्प यात्रा 81 में से 75 विधानसभा क्षेत्र में हो चुका है और आज 6 विधानसभा की जनता जुटी है पूरा सहयोग इस दरमियान मिला है।

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को बताया भ्रष्टाचारी सरकार , संकल्प यात्रा के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड प्रदेश में शुरू हुए संकल्प यात्रा में मिला जन समर्थन इस बात को प्रदर्शित करता है कि वर्तमान राज्य सरकार से राज्यवासी पूरी तरीके से असंतुष्ट दिख रहे हैं। इसका जवाब आने वाले चुनाव में मिलेगा। हेमंत सरकार जनता की चिंता न करके सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते है।

बरहाल देखने वाली बात यह होगी कि बाबूलाल मरांडी के इस संकल्प यात्रा के समापन के बाद झारखंड की जनता में कितनी संकल्प भर पाए है। आने वाले चुनाव 2024 में जनता किसे चुनती है और सरकार किसकी बनती है।

Ranchi

Oct 28 2023, 18:14

शराब घोटाला, मनी लांड्रिंग से जुड़े योगेंद्र तिवारी से 6दिनो तक ईडी और करेगी पूछताछ


राँची: शराब घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को आज फिर से पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया। आज रिमांड अवधि पूरा होने पर ईडी ने योगेंद्र तिवारी को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में किया पेश। पेशी के द्वारान ईडी ने कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग की। अदालत ने 6 दिनों की मंजूरी दी है।

रिमांड की अवधि 29 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी। गौरतलब है कि योगेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी के बाद 8 दिनों तक रिमांड पर लेकर ईडी ने पूछताछ की है। पूछताछ में योगेंद्र तिवारी ने सहयोग नही किया है। इसके अलावा कागजी सबूत को भी मानने से इनकार कर दिया है।

बता दें, 19 अक्टूबर को झारखंड शराब घोटाला मामले में पूछताछ के क्रम ईडी ने कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसके दूसरे दिन यानी 20 अक्टूबर को उन्हें पीएमएलएस की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां मामले में सुनवाई के दौरान योगेंद्र तिवारी से पूछताछ को लेकर ईडी ने कोर्ट से 14 दिनों के रिमांड की मांग की लेकिन कोर्ट ने ईडी को 8 दिनों के रिमांड की स्वीकृति दी थी।

Ranchi

Oct 28 2023, 10:26

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: भारत ने पहले मैच में जीत से की शुरुआत

रांची : वीमेंस एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2023 का शुरुआती मैच में ही भारत ने जीत दर्ज की। भारत और थाईलैंड के बीच 8.30 में शुरु हुआ। भारत ने सात गोल कर थाईलैंड पर जीत दर्ज की। जबकि थाईलैंड ने भारत के खिलाफ सिर्फ एक गोल ही कर सकी।

मैच के शुरू होने से पहले स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी हुई। सविता पूनिया की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की। संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक के दम पर मेजबान भारत ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में अपनी धमाकेदार शुरुआत की और थाईलैंड को 7-1 से हरा दिया।

मेजबान भारतीय टीम के लिए शुरुआती गोल मोनिका ने मैदानी गोल के रूप में सातवें मिनट में किया। इसके बाद सलीमा टेटे ने 15वें मिनट में एक और गोल दागकर स्कोर को 2-0 तक पहुंचा दिया। हालांकि दूसरे क्वार्टर में थाईलैंड ने भी अपना खाता खोल लिया और स्कोर 2-1कर दिया। मैच के अंतिम कुछ मिनटों में भारत ने अपने आक्रमण को और ज्यादा तेज किया और 52वें मिनट में मैदानी गोल के सहारे थाईलैंड के खिलाफ 7-1 की बढ़त कायम कर ली और इसी स्कोर के साथ मैच में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।

भारत के अलावा जापान ने मलेशिया को 3-0 से और कोरिया ने चीन को 1-0 से मात दी। इस चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी छह टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Ranchi

Oct 27 2023, 19:27

प्राउड ऑफ माइ बीएलओ" के तहत राज्य के सीईओ एवं जिलों के उपायुक्तों सहित अम्म लोगों ने ली बीएलओ के साथ सेल्फी

"

सोशल मीडिया में दिनभर छाए रहे राज्य भर के बीएलओ

रांची पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर मध्यान्ह 12:00 तक राज्य भर में "प्राउड ऑफ माय बीएलओ" सोशल मीडिया अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने अपने पोलिंग बूथ संख्या 372, मॉडल उच्च विद्यालय डोरंडा,रांची जाकर बीएलओ अनु कच्छप का उत्साहवर्धन किया साथ ही उनके साथ सेल्फी लेकर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने की उन्हें अनुभूति कराई। 

इसके बाद निर्वाचन विभाग के तमाम पदाधिकारियों, राज्य भर के जिलों के उपायुक्तों, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के अलावा हजारों आम और खास लोगों ने अपने-अपने बूथ जाकर अपने बीएलओ के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही उनके साथ सेल्फी या फोटो लेकर उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया। परिणाम स्वरूप शुक्रवार को पूरे दिन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर हैशटैग 'प्राउड ऑफ माय बीएलओ" के साथ राज्य भर के बीएलओ के फोटो, सेल्फी और वीडियो छाये रहे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रायः हम उस व्यक्ति या स्थान के साथ सेल्फी लेते हैं जो हमारी नजर में महत्वपूर्ण होता है, चूंकि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो गया है और इस कार्य में बीएलओ एक महत्वपूर्ण कर्मचारी तथा मतदान केंद्र एक महत्वपूर्ण स्थल है इसलिए मतदान केंद्र पहुंचकर ब्लू के साथ फोटो का यह अभियान चलाया गया। शुक्रवार को ही ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है , अब आगामी 9 दिसंबर तक होम टू रोल सर्वेक्षण किया जाना है। इसलिए अभियान की शुरुआत के पहले ही दिन बीएलओ को अभिप्रेरित और उत्साहित करने के लिए यह अभियान चलाया गया ताकि उन्हें इस बात की अनुभूति हो सके कि वे न केवल राज्य के मतदाताओं के लिए बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में भी वे महत्वपूर्ण है।

Ranchi

Oct 27 2023, 18:54

झारखण्ड में ट्राइबल डिजीटल एटलस बनाने की तैयारी शुरू, आजीविका , स्वास्थ्य सुविधाओं को आच्छादित करने की तैयारी


रांची:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्दश पर राज्य में निवास करने वाले आदिवासी समूह के लिए ट्राइबल डेवलपमेंट डिजिटल एटलस तैयार किया जा रहा है। 

इस कार्य के प्रथम चरण में अति कमजोर आदिवासी समुदाय (PVTG) का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा। इसकी तैयारी कल्याण विभाग अंतर्गत आदिवासी कल्याण आयुक्त के मार्गदर्शन में शुरू कर दी गई है। इसके लिए आदिवासी गाँवों की बुनियादी सुविधाओं की वर्तमान स्थिति और विकास के मानक लक्ष्य से क्रिटिकल गैप सर्वे के साथ प्रत्येक गांव और टोला में शिक्षा, कौशल क्षमता, रोज़गार, आय, जीवनस्तर आदि के सम्बन्ध में भी ब्यौरा तैयार होगा।

इसके लिए राज्य सरकार उनके सामाजिक बुनियादी ढांचा, आजीविका और स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य योजना को अमली जामा पहनाएगी। ताकि ऐसे जनजातीय समूह के लोगों को पक्के आवास, स्वच्छता, पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल, बिजली/सौर विद्युतीकरण, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीडीएस और ई-श्रम का लाभ, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी तक पहुंच, शिक्षा, सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता, हर मौसम में सड़क कनेक्टिविटी, मोटर बाइक एम्बुलेंस/मोबाइल स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, वनोत्पाद आधारित आजीविका, राज्य आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और संघों को संगठित करके आजीविका में सुधार समेत अन्य सुविधाओं से आच्छादित किया जा सके । 

ट्राइबल डिजिटल एटलस कल्याण विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा, जिसके तहत प्रथम चरण में सभी पीवीटीजी बस्तियों का मूल्यांकन और मैप कर डेटाबेस तैयार किया होगा। जिसके आधार पर प्रमुख सामाजिक आर्थिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और आजीविका केंद्रित पहलों के कार्यान्वयन के लिए एक व्यापक कार्य योजना को मिशन मोड में लागू किया जाएगा। ताकि अगस्त 2023 तक राज्य में चिन्हित कुल 67,501 पीवीटीजी परिवार और 3, 705 गांवों में की करीब 2,92,359 जनसंख्या के विकास हेतु लकीर खिंची जा सके।

अति कमजोर जनजातीय समूह को एक ओर जहां सामाजिक-बुनियादी ढांचे में समाहित किया जाएगा। वहीं इनके पारंपरिक आजीविका की गतिविधियों को मजबूत करने का कार्य होगा । जेटीडीएस चने की खेती और एसएचजी और क्लस्टर आधारित एफपीसी और महिला समूहों के माध्यम से जेएसएलपीएस इसके लिए कार्य करेगा ।

 सिदो कान्हू वनोपज फेडरेशन के माध्यम से इनके उत्पादों का बाजारों तक पहुंच बनाकर आय में वृद्धि की जाएगी। समूह में पाए जाने वाले एनीमिया, विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया और कुपोषण की व्यापकता में कमी सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा (डाकिया योजना) लाभ और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने को प्रमुखता दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री की पहल पर असुर, कोरबा, माल पहाड़िया, बिरहोर, सबर, बिरजिया, सौर पहाड़िया जैसे आठ अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय (PVTG) के युवक-युवतियों के नियोजन हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग का शुभारम्भ कुछ माह पूर्व किया गया है। प्रथम चरण में 150 युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें 60 से अधिक युवतियां हैं। अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय के लिए यह देश का पहला आवासीय कोचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है।

Ranchi

Oct 27 2023, 18:50

झारखंड में घटी चौंकाने वाली घटना, 'MS धोनी गरीबों को 5 हजार रुपये और घर बांट रहे हैं' बोलकर किया मासूम का अपहरण,


झारखंड से एक चौंकाने वाली घटना हुई है। शातिर अपराधियों ने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर झांसा देकर एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। बदमाशों के इस नए तरीके ने पुलिस को भी चौंका दिया है। रांची के जगन्नाथपुर निवासी मधु देवी अपने 2 बच्चों के साथ रांची के हिनू में एक स्टाल से बच्चे के लिए कुछ खरीद रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार एक महिला के साथ आया तथा कहा कि धोनी निर्धन लोगों को 5 हजार रुपये और घर बांट रहे हैं। मधु देवी उस शख्स के झांसे में आ गई। 

उसने लालच में आकर बोला कि क्या वे उसे भी वहां छोड़ देंगे, जहां धोनी पैसे बांट रहे हैं। 

मोटरसाइकिल सवार ने हामी भर दी। फिर मधु अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत उस शख्स की मोटरसाइकिल पर सवार हो गई। जबकि मधु ने अपनी 8 वर्षीय बेटी को वहीं खाने पीने के स्टॉल पर छोड़ दिया। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मधु को हरमू के पास बिजली ऑफिस पर उतार दिया। फिर महिला से कहा कि इसी दफ्तर में निर्धन लोगों को पैसे बांटने के लिए बैठक चल रही है। मधु का ध्यान भटकते ही मोटरसाइकिल सवार शख्स और उसकी साथी महिला ने मधु के बच्चे को उठाया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। हालांकि मधु ने दौड़कर उन दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तथा शोर भी मचाया मगर तब तक वे दोनों बच्चे को लेकर भाग निकले। पीड़ित महिला मधु ने इस मामले की शिकायत थाने में कराई। 

थानेदार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। रांची के SSP चंदन सिन्हा ने मीडिया से कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस को जल्द ही बच्चे को बरामद कर लेगी। कहा कि शिकायतकर्ता भी अपनी बात पर कायम नहीं है। पहले उसने कहा कि किडनैपर्स ने उसे यह कहकर बहकाया था कि सरकार निर्धन लोगों को धन वितरित कर रही है। फिर कहा कि अपहरणकर्ताओं ने कहा कि MS धोनी निर्धन लोगों को फंड बांट रहे हैं। इसलिए शिकायतकर्ता के बयान की भी गहनता से तहकीकात की जा रही है।

Ranchi

Oct 27 2023, 16:23

आज धनबाद में कांग्रेस के सांगठनिक सशक्तीकरण एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि आज 27 अक्तूबर को पॉलिटेक्निक मोड़, बेकारबांध स्थित एक हॉल में सांगठनिक सशक्तीकरण एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक हुई. 

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे, प्रभारी जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. 

श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी कांग्रेसियों, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व एआइसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के सदस्य समेत सभी कांग्रेसी उसमें भाग लिए.

Ranchi

Oct 27 2023, 16:18

राँची: कल तक जमा होगा मैट्रिक का पंजीयन फॉर्म

राँची : मैट्रिक परीक्षा-2025 के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन व वर्ष 2024 की नौवीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 28 अक्तूबर तक जमा लिया जायेगा. 

विलंब शुल्क के साथ एक से 10 नवंबर तक आवेदन जमा होगा. जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 31 अक्तूबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 14 नवंबर तक अग्रसारित कर सकेंगे. आवेदन जैक की वेबसाइट

 www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से जमा लिया जा रहा है.