Ranchi

Oct 27 2023, 19:27

प्राउड ऑफ माइ बीएलओ" के तहत राज्य के सीईओ एवं जिलों के उपायुक्तों सहित अम्म लोगों ने ली बीएलओ के साथ सेल्फी

"

सोशल मीडिया में दिनभर छाए रहे राज्य भर के बीएलओ

रांची पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर मध्यान्ह 12:00 तक राज्य भर में "प्राउड ऑफ माय बीएलओ" सोशल मीडिया अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने अपने पोलिंग बूथ संख्या 372, मॉडल उच्च विद्यालय डोरंडा,रांची जाकर बीएलओ अनु कच्छप का उत्साहवर्धन किया साथ ही उनके साथ सेल्फी लेकर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होने की उन्हें अनुभूति कराई। 

इसके बाद निर्वाचन विभाग के तमाम पदाधिकारियों, राज्य भर के जिलों के उपायुक्तों, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के अलावा हजारों आम और खास लोगों ने अपने-अपने बूथ जाकर अपने बीएलओ के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही उनके साथ सेल्फी या फोटो लेकर उसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया। परिणाम स्वरूप शुक्रवार को पूरे दिन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर हैशटैग 'प्राउड ऑफ माय बीएलओ" के साथ राज्य भर के बीएलओ के फोटो, सेल्फी और वीडियो छाये रहे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि प्रायः हम उस व्यक्ति या स्थान के साथ सेल्फी लेते हैं जो हमारी नजर में महत्वपूर्ण होता है, चूंकि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य आरंभ हो गया है और इस कार्य में बीएलओ एक महत्वपूर्ण कर्मचारी तथा मतदान केंद्र एक महत्वपूर्ण स्थल है इसलिए मतदान केंद्र पहुंचकर ब्लू के साथ फोटो का यह अभियान चलाया गया। शुक्रवार को ही ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है , अब आगामी 9 दिसंबर तक होम टू रोल सर्वेक्षण किया जाना है। इसलिए अभियान की शुरुआत के पहले ही दिन बीएलओ को अभिप्रेरित और उत्साहित करने के लिए यह अभियान चलाया गया ताकि उन्हें इस बात की अनुभूति हो सके कि वे न केवल राज्य के मतदाताओं के लिए बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की नजर में भी वे महत्वपूर्ण है।

Ranchi

Oct 27 2023, 18:54

झारखण्ड में ट्राइबल डिजीटल एटलस बनाने की तैयारी शुरू, आजीविका , स्वास्थ्य सुविधाओं को आच्छादित करने की तैयारी


रांची:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्दश पर राज्य में निवास करने वाले आदिवासी समूह के लिए ट्राइबल डेवलपमेंट डिजिटल एटलस तैयार किया जा रहा है। 

इस कार्य के प्रथम चरण में अति कमजोर आदिवासी समुदाय (PVTG) का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा। इसकी तैयारी कल्याण विभाग अंतर्गत आदिवासी कल्याण आयुक्त के मार्गदर्शन में शुरू कर दी गई है। इसके लिए आदिवासी गाँवों की बुनियादी सुविधाओं की वर्तमान स्थिति और विकास के मानक लक्ष्य से क्रिटिकल गैप सर्वे के साथ प्रत्येक गांव और टोला में शिक्षा, कौशल क्षमता, रोज़गार, आय, जीवनस्तर आदि के सम्बन्ध में भी ब्यौरा तैयार होगा।

इसके लिए राज्य सरकार उनके सामाजिक बुनियादी ढांचा, आजीविका और स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य योजना को अमली जामा पहनाएगी। ताकि ऐसे जनजातीय समूह के लोगों को पक्के आवास, स्वच्छता, पाइपलाइन के जरिये शुद्ध पेयजल, बिजली/सौर विद्युतीकरण, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीडीएस और ई-श्रम का लाभ, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी तक पहुंच, शिक्षा, सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता, हर मौसम में सड़क कनेक्टिविटी, मोटर बाइक एम्बुलेंस/मोबाइल स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, वनोत्पाद आधारित आजीविका, राज्य आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और संघों को संगठित करके आजीविका में सुधार समेत अन्य सुविधाओं से आच्छादित किया जा सके । 

ट्राइबल डिजिटल एटलस कल्याण विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा, जिसके तहत प्रथम चरण में सभी पीवीटीजी बस्तियों का मूल्यांकन और मैप कर डेटाबेस तैयार किया होगा। जिसके आधार पर प्रमुख सामाजिक आर्थिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और आजीविका केंद्रित पहलों के कार्यान्वयन के लिए एक व्यापक कार्य योजना को मिशन मोड में लागू किया जाएगा। ताकि अगस्त 2023 तक राज्य में चिन्हित कुल 67,501 पीवीटीजी परिवार और 3, 705 गांवों में की करीब 2,92,359 जनसंख्या के विकास हेतु लकीर खिंची जा सके।

अति कमजोर जनजातीय समूह को एक ओर जहां सामाजिक-बुनियादी ढांचे में समाहित किया जाएगा। वहीं इनके पारंपरिक आजीविका की गतिविधियों को मजबूत करने का कार्य होगा । जेटीडीएस चने की खेती और एसएचजी और क्लस्टर आधारित एफपीसी और महिला समूहों के माध्यम से जेएसएलपीएस इसके लिए कार्य करेगा ।

 सिदो कान्हू वनोपज फेडरेशन के माध्यम से इनके उत्पादों का बाजारों तक पहुंच बनाकर आय में वृद्धि की जाएगी। समूह में पाए जाने वाले एनीमिया, विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया और कुपोषण की व्यापकता में कमी सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा (डाकिया योजना) लाभ और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने को प्रमुखता दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री की पहल पर असुर, कोरबा, माल पहाड़िया, बिरहोर, सबर, बिरजिया, सौर पहाड़िया जैसे आठ अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय (PVTG) के युवक-युवतियों के नियोजन हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग का शुभारम्भ कुछ माह पूर्व किया गया है। प्रथम चरण में 150 युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें 60 से अधिक युवतियां हैं। अति संवेदनशील जनजातीय समुदाय के लिए यह देश का पहला आवासीय कोचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है।

Ranchi

Oct 27 2023, 18:50

झारखंड में घटी चौंकाने वाली घटना, 'MS धोनी गरीबों को 5 हजार रुपये और घर बांट रहे हैं' बोलकर किया मासूम का अपहरण,


झारखंड से एक चौंकाने वाली घटना हुई है। शातिर अपराधियों ने स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर झांसा देकर एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। बदमाशों के इस नए तरीके ने पुलिस को भी चौंका दिया है। रांची के जगन्नाथपुर निवासी मधु देवी अपने 2 बच्चों के साथ रांची के हिनू में एक स्टाल से बच्चे के लिए कुछ खरीद रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार एक महिला के साथ आया तथा कहा कि धोनी निर्धन लोगों को 5 हजार रुपये और घर बांट रहे हैं। मधु देवी उस शख्स के झांसे में आ गई। 

उसने लालच में आकर बोला कि क्या वे उसे भी वहां छोड़ देंगे, जहां धोनी पैसे बांट रहे हैं। 

मोटरसाइकिल सवार ने हामी भर दी। फिर मधु अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत उस शख्स की मोटरसाइकिल पर सवार हो गई। जबकि मधु ने अपनी 8 वर्षीय बेटी को वहीं खाने पीने के स्टॉल पर छोड़ दिया। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मधु को हरमू के पास बिजली ऑफिस पर उतार दिया। फिर महिला से कहा कि इसी दफ्तर में निर्धन लोगों को पैसे बांटने के लिए बैठक चल रही है। मधु का ध्यान भटकते ही मोटरसाइकिल सवार शख्स और उसकी साथी महिला ने मधु के बच्चे को उठाया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। हालांकि मधु ने दौड़कर उन दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तथा शोर भी मचाया मगर तब तक वे दोनों बच्चे को लेकर भाग निकले। पीड़ित महिला मधु ने इस मामले की शिकायत थाने में कराई। 

थानेदार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। रांची के SSP चंदन सिन्हा ने मीडिया से कहा कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की तहकीकात कर रही है। पुलिस को जल्द ही बच्चे को बरामद कर लेगी। कहा कि शिकायतकर्ता भी अपनी बात पर कायम नहीं है। पहले उसने कहा कि किडनैपर्स ने उसे यह कहकर बहकाया था कि सरकार निर्धन लोगों को धन वितरित कर रही है। फिर कहा कि अपहरणकर्ताओं ने कहा कि MS धोनी निर्धन लोगों को फंड बांट रहे हैं। इसलिए शिकायतकर्ता के बयान की भी गहनता से तहकीकात की जा रही है।

Ranchi

Oct 27 2023, 16:23

आज धनबाद में कांग्रेस के सांगठनिक सशक्तीकरण एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि आज 27 अक्तूबर को पॉलिटेक्निक मोड़, बेकारबांध स्थित एक हॉल में सांगठनिक सशक्तीकरण एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर धनबाद लोकसभा समन्वय समिति की बैठक हुई. 

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रभारी सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे, प्रभारी जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. 

श्री सिंह ने कहा कि जिले के सभी कांग्रेसियों, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक व एआइसीसी सदस्य, प्रदेश डेलिगेट, धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के सदस्य समेत सभी कांग्रेसी उसमें भाग लिए.

Ranchi

Oct 27 2023, 16:18

राँची: कल तक जमा होगा मैट्रिक का पंजीयन फॉर्म

राँची : मैट्रिक परीक्षा-2025 के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन व वर्ष 2024 की नौवीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 28 अक्तूबर तक जमा लिया जायेगा. 

विलंब शुल्क के साथ एक से 10 नवंबर तक आवेदन जमा होगा. जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 31 अक्तूबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 14 नवंबर तक अग्रसारित कर सकेंगे. आवेदन जैक की वेबसाइट

 www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से जमा लिया जा रहा है.

Ranchi

Oct 27 2023, 16:12

सोशल मीडिया पर एक घंटे का ''प्राउड ऑफ माइ बीएलओ'' अभियान आज

राँची: 27 अक्तूबर को सभी बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर फेसबुक, ट्विटर आदि पर एक घंटे का हैश टैग अभियान चलेगा.

 आप सभी अपने अपने बूथों पर 11 से 12 बजे के बीच जायें और मौजूद बीएलओ के साथ सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें. 

इसके लिए विशेष हैश टैग अभियान संचालित रहेगा. यह अपील राज्य के सभी जिलों के वोटरों से की गई है. कहा गया है कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्धन करने के लिए सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान का हिस्सा जरूर बनें. डीसी ने सभी पदाधिकारियों, सभी कर्मियों, समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है.

Ranchi

Oct 27 2023, 15:55

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सिमडेगा की दो महिला पहलवान चुनी गई

सिमडेगा : रांची के मोराबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम के कुश्ती हॉल में रांची यूनिवर्सिटी के अंतर महाविद्यालय कुश्ती चयन ट्रायल प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले की दो महिला पहलवान अंशु लकड़ा और सरस्वती कुमारी ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए रांची यूनिवर्सिटी टीम में चुनी गईं. 

यह जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. सरस्वती कुमारी कुरडेग प्रखंड के कदम टोली की रहने वाली हैं और सिमडेगा कॉलेज में बीए मानव शास्त्र विभाग में अध्यन कर रहीं हैं. वहीं अंशु लकड़ा भी कुरडेग प्रखंड के नवापारा की है और वह गोस्नर कॉलेज रांची में हिंदी ओनर्स से बीए कर रहीं हैं.

 सरस्वती कुमारी 55 किलोग्राम वजन भार वाले फ्री स्टाइल कुश्ती में व अंशु लकड़ा 53 किलोग्राम वजन भार के फ्री स्टाइल कुश्ती में रांची विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. 

दोनों ही पहलवानों की सफलता पर सिमडेगा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी, सचिव कमलेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष प्रतिमा तिर्की, वेद प्रकाश, पंखरासियुस टोप्पो, बलबीर प्रसाद, सोनू ठाकुर, करिश्मा परवार, जैनेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Ranchi

Oct 27 2023, 15:03

पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सूंठा गांव में पांच वर्षीय बच्चे का शव कुंए से बरामद


पलामू में एक पांच वर्षीय बच्चे का शव कुंए से बरामद हुआ है, जिससे पूरे इलाके में खलबली मच गई है. 

घटना पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सूंठा गांव का है. बताया जाता है कि अकबर अंसारी के पुत्र जुनैद आलम (पांच वर्ष) की कुंए में डूबने से मौत हो गयी है. सूत्रों के अनुसार कल शाम पांच बजे से जुनैद लापता था. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई. किशनपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा है.

 पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया या वो खुद ही गिर गया यह कहना अभी मुश्किल है. खोजबीन की जा रही है, उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी दी जा सकती है.

Ranchi

Oct 27 2023, 14:57

आज देर से खुलेगी हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन


राँची: ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन आज देर से खुलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे देर रहेगी. यानी कि हटिया से 15:40 बजे खुलने वाली हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस आज 17:10 बजे रवाना होगी.

Ranchi

Oct 27 2023, 14:55

सीसीएल के प्रबंधक एम कोटेश्वर राव का चयन इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए हुआ


(झा.डेस्क)

राँची: सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव को उनकी कार्यदक्षता को देखते हुए कोल इंडिया ने इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित किया है. 

यह पुरस्कार कोटेश्वर राव को आगामी 1 नवंबर को कोल इंडिया के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोल इंडिया मुख्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सीसीएल से कुल चार अधिकारी को कोल इंडिया के स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. 

जिसमें एमके राव के अलावा सीसीएल के जीएम (माकेर्टिंग एंड सेल्स) निलय प्रकाश को भी इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जीएम (एसडी एवं सीएसआर) लाडी बालकृष्णा को बेस्ट एचओडी तथा अरगड्डा के जीएम एसके पांडेय को बेस्ट एरिया जीएम के लिए नामित किया गया. 

इसके अलावा कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल को भी दो पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.जिसमें कॉरपोरेट अवार्ड फॉर सेफ्टी तथा दूसरा कॉरपोरेट अवार्ड फॉर इनभारयमेंट मैनमेंट शामिल है.