सीसीएल के प्रबंधक एम कोटेश्वर राव का चयन इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए हुआ
(झा.डेस्क)
राँची: सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव को उनकी कार्यदक्षता को देखते हुए कोल इंडिया ने इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चयनित किया है.
यह पुरस्कार कोटेश्वर राव को आगामी 1 नवंबर को कोल इंडिया के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कोल इंडिया मुख्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सीसीएल से कुल चार अधिकारी को कोल इंडिया के स्थापना दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.
जिसमें एमके राव के अलावा सीसीएल के जीएम (माकेर्टिंग एंड सेल्स) निलय प्रकाश को भी इंडीविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जीएम (एसडी एवं सीएसआर) लाडी बालकृष्णा को बेस्ट एचओडी तथा अरगड्डा के जीएम एसके पांडेय को बेस्ट एरिया जीएम के लिए नामित किया गया.
इसके अलावा कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई सीसीएल को भी दो पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.जिसमें कॉरपोरेट अवार्ड फॉर सेफ्टी तथा दूसरा कॉरपोरेट अवार्ड फॉर इनभारयमेंट मैनमेंट शामिल है.
Oct 27 2023, 14:57