एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप को लेकर राँची में उत्साह, भारतीय टीम कड़ी संघर्ष के लिए तैयार,टीम की कप्तान और कोच ने दी जानकारी
राँची: झारखंड एशियन वीमेंस हॉकी चैंपियनशिप को लेकर रांची में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह के बीच भारतीय महिला हॉकी टीम के कप्तान सविता पूनिया और कोच जेनेक शॉपमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की।
महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की तैयारी पूरी है। उन्होंने कहा कि हम अपनी पिछली गलतियों से ओलंपिक और एशियन गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम फाइनल तक नहीं पहुंचने में असफल रही। उन गलतियों को देखते हुए इस बार एशियन चैंपियनशिप को लेकर भारतीय टीम की तैयारी पूरी तरह से है।
इस पर कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम हर दूसरी टीम को बेहतर मानकर चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हम पूरी कोशिश करेंगे कि ट्रॉफी जीते।
झारखंड की खिलाड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने निक्की प्रधान, सलीमा टेट़े और संगीता कुमारी की जमकर तारीफ की। कप्तान ने बताया कि पेनल्टी कार्नर को लेकर टीम ने काफी मेहनत की है। वही कोच ने बताया कि हमारी कोशिश संतुलित टीम को उतारने की होगी जो टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर सके।
Oct 26 2023, 18:37