झारखंड में ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी की नयी गाइडलाइन
रांची : झारखंड में ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन (निबंधन) कराने के लिए नयी गाइडलाइन जारी की गई है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक किसी भी ट्रस्ट में उन नामों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिससे यह प्रतीत हो कि वह संस्था सरकारी या अर्ध सरकारी है.
इसके साथ ही जिस ट्रस्ट में ब्यूरो, कमीशन, मिनिस्ट्री, सेंटर, अखिल भारत और नेशनल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा, उन्हें ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन से पहले केंद्र सरकार से क्लियरेंस लेना होगा.
वहीं विभाग ने एम्ब्लेमस एन्ड नेम्स प्रिवेंशन ऑफ इम्प्रॉपर यूज (प्रतीक एवं नाम का अनुचित इस्तेमाल की रोकथाम) के लिए बने एक्ट का पालन करने का निर्देश भी निबंधकों को दिया है, ताकि राष्ट्रीय प्रतीक और देश के महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल कर ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन न हो.
…ताकि लोगों में किसी तरह की भ्रम की स्थिति न रहे।
दरअसल ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय ध्वज, मिनिस्ट्री, नेशनल और आल इंडिया जैसे नाम का इस्तेमाल कर कई संस्था बनाई गई और उसका रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया. ट्रस्ट या किसी अन्य संस्थान के निबंधन में लोग ऐसे नाम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह संस्था केंद्र या राज्य सरकार की संस्था है.
इससे लोगों के बीच भ्रम की स्थिति रहती है. लोगों में किसी तरह की भ्रम की स्थिति न रहे, इसलिए झारखंड सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की है. राज्य सरकार की इस गाइडलाइन की कॉपी राज्य के सभी जिला निबंधकों और अवर जिला निबंधकों को दे दी गई है.
Oct 26 2023, 17:34