चांडिल: शारदीय नवरात्रि का समापन पर महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली
शारदीय नवरात्रि का समापन हो चुका है और पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.
चांडिल इलाके में विजयदशमी पर सिंदूर की होली खेलने की परंपरा बहुत प्रचलित है. शारदीय नवरात्रि के 10 वें दिन जब मां दुर्गा जब वापस जाती है तब उनकी विदाई में सिंदूर की होली खेली जाती है.
इसी परंपरा के मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा मंदिर व पंडालो में सिंदूर की होली खेली गई. चांडिल मुख्य बाजार में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की महिलाओं द्वारा मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित कर एक दूसरे को सिंदूर टीका लगाया गया.
Oct 24 2023, 16:31