Ambedkarnagar

Oct 24 2023, 13:29

*हनुमान परिचय, सुग्रीव मित्रता, बाली वध के प्रसंग का हुआ मंचन*

जलालपुर ,अंबेडकर नगर।श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के 8 वें दिन हनुमान परिचय, सुग्रीव मित्रता, बाली वध के प्रसंग का मंचन हुआ। भगवान श्रीराम बने शिव मोहन, लक्ष्मण जी बने रणधीर, माता शबरी बने कलाकारो ने शबरी राम संवाद का भव्य मंचन किया,जिसे देखकर दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया।

बाली वध के उपरांत सुग्रीव का राजतिलक, सीता की खोज के लिए अंगद, नील ,जामवंत और हनुमान जी को दक्षिण दिशा में भेजे जाने के दौरान अभिनय प्रवणता को देखने के लिए दर्शक अपने स्थान पर जमे रहे।इससे पहले कलाकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी का समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र संग चंद्रिका प्रसाद ,अमित त्रिपाठी ,सत्यम ओझा,बेचन पांडेय,गुड्डन मिश्र ,विकास निषाद ,दिलीप यादव ,रोशन सोनकर ने स्वागत किया।

भगवान श्री राम जी के आदर्शों पर चलने की डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने लोगों से अपील की। भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में अवश्य धारण करें। भगवान राम के सच्चाई के साथ रहने और पीड़ितों के दुख हरने वाले गुण आज सभी अपनाएं, तो संसार की अधिकांश समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी इस अवसर पर राधेश्याम शुक्ल,अरुण मिश्र,सुरेश गुप्त,अतुल जैसवाल,आशाराम मौर्य, अभिषेक उपाध्याय ,आशीष सोनी , विक्की गौतम समेत आदि मौजूद रहे । दर्शकों की भारी भीड़ के बीच जब स्थानीय कलाकार अनूप गुप्ता ने देश भक्ति गाने पर भव्य झांकी का प्रदर्शन किया तो दर्शक ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।

Ambedkarnagar

Oct 22 2023, 15:36

*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने पर मचा हड़कंप*

अंबेडकर नगर।संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल का है,जहां बीती रात कविता प्रजापति पत्नी बृजेश प्रजापति 27 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को सुबह चारपाई पर शव मिला।शव मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।मृतका ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक पद पर नियुक्त थी।

इस संबंध में कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Ambedkarnagar

Oct 21 2023, 15:38

*सर्पदंश का शिकार हुआ किशोर, मौत से परिजनों में कोहराम*

अंबेडकर नगर- खेत में गया किशोर सर्पदंश का शिकार हो गया। परिजन निकटवर्ती सीएचसी पहुंचे लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पहुंचने से पूर्व ही किशोर ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम और गांव में मातम पसर गया है।

जलालपुर तहसील अंतर्गत कटका थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग धुसवा गांव के विकास को खेत में जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के काटने से घबराए बालक ने दौड़ते हुए घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।परिजन आनन फानन में बसखारी सीएचसी ले गए जहां से हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंचे कटक थाना की पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा मंडल महामंत्री गौरव दुबे, राजमंगल सिंह राम परीत निषाद ग्राम प्रधान दयाशंकर हल्का लेखपाल अभिषेक यादव ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । साथ ही परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया।

Ambedkarnagar

Oct 21 2023, 12:15

*विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवाने को लेकर सगे भाइयों में मारपीट,दर्जन भर से अधिक लोग घायल*

अंबेडकर नगर- जलालपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के निवासी हरिओम पुत्र राम नागर ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र लेकर बताया कि स्थगन आदेश होने के बावजूद विवादित जमीन पर विपक्षीगण राम केवल, रामसागर, पवन कुमार, राजधारी, मनभा देवी, पूनम, सविता, करिश्मा, राम अजोर और राममिलन ने एक राय होकर सुबह लगभग 9 बजे से निर्माण हेतु नींव खोदना शुरू कर दिया।

निर्माण का विरोध करने पर उपरोक्त विपक्षीगणों ने प्रार्थी के परिवार वालों के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें पीड़ित के पिता रामनागर पुत्र सूर्यबली का सिर फट गया और उसकी माता कुसुम का हाथ टूट गया है। इसके अतिरिक्त विजयलक्ष्मी आरती व श्याम सुंदर को भी काफी चोटें आई। विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर की गई इस मारपीट में पूरे परिवार को गंभीर चोटे आई हैं। हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

उपरोक्त घटना से आहत पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा हेतु तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में पीड़ितों का मेडिकल कराया गया तथा मामले की विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

Ambedkarnagar

Oct 20 2023, 11:03

*राम विवाह लीला का भव्य मंचन देख कर आनंदित हुए दर्शक*

अंबेडकर नगर।श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा जलालपुर में आयोजित रामलीला के चतुर्थ दिवस सीता स्वयंवर से राम विवाह तक की लीला का मंचन देख लोग भाव विभोर हो गए।अध्यक्ष संजीव मिश्र द्वारा समिति सदस्यों के साथ विधि विधान से श्री राम के विधिवत पूजन अर्चन के बाद कलाकारों ने सीता स्वयंवर से लेकर राम विवाह तक की लीला का मंचन किया।राजा जनक द्वारा बारात की अगवानी कर मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम सीता -विवाह करवाया गया।

चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न को कॅवर कलेवा करवाया गया और सखियों ने महलों में मंगलाचार गीत गाएIदर्शक और खास तौर पर महिलाओं ने भाव विभोर हो लीला का आनंद उठाया।

मंचन से पूर्व बीजेपी नेता और नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने लोगों से भगवान श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्र , अरुण मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, आनंद जायसवाल, अतुल जायसवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता, आशाराम मौर्य,बबलू त्रिपाठी,शीतल सोनी,डेविड गोरे,विक्की गौतम, विकाश निषाद, गणेश मिश्र,रोशन सोनकर आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Oct 19 2023, 10:35

*खेत के समतलीकरण के दौरान मिली पुरातात्विक महत्व की मूर्ति,चर्चा का गर्म हुआ बाजार*

अम्बेडकर नगर।भगवान विष्णु के 12वें अवतार की सैकड़ो वर्ष पुरानी मूर्ति खेत का समतलीकरण करते समय खुदाई में मिली है,जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।

मामला भीटी तहसील का है जहां चंदापुर डिहवा में वंशराज वर्मा के खेत में मिली ढाई फीट ऊंची और सवा फीट चौड़ी मूर्ति ग्रामीणों के आस्था का केंद्र बन गई।ग्रामीणों ने एसडीएम दयाशंकर पाठक को सूचना दी।

भीटी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने ग्रामीणों की सहमति से मूर्ति को गांव के ही राम कृपाल की अभिरक्षा में रखवाया है।इसे लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों के बीच यहां पर पुराना किला दबा होने के साथ और भी पुरातात्विक महत्व की चीजों के होने के बाबत चर्चा की जा रही है।

आचार्य रामदौर मिश्र के मुताबिक देश के विभिन्न प्रांतो के प्राचीन मंदिर जैसी इस आकर्षक मूर्ति पर समुद्र मंथन से लेकर पृथ्वी उद्धार तक के भगवान विष्णु के 12 अवतारों की अद्भुत कलाकारी की गई है। बृजेश पांडे, सत्यनारायण, दयाशंकर,तारकेश्वर आदि ने पुरातत्व विभाग से जांच करने की मांग की है।

Ambedkarnagar

Oct 18 2023, 12:54

*एक दिन के लिए सीओ बनी छात्राओं ने जानी पुलिसिंग व्यवस्था,मिशन शक्ति के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम*

अंबेडकरनगर। सरकार की मंशानुरूप महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहे प्रयासों की कड़ी में मिशन शक्ति के चौथे चरण में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक निजी विद्यालय की छात्रा को पुलिसिंग अनुभव की जानकारी के लिए एक दिन डिप्टी एसपी का चार्ज दिया गया।

जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने एक दिन के लिए नगर के एक विद्यालय की छात्रा महक सिंह और इच्छा पांडेय को एक दिन का चार्ज सौंपा गया।छात्राओं ने सुबह करीब 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर चार्ज लिया और आए हुए फरियादियों के फरियाद को ध्यानपूर्वक सुनकर क्षेत्राधिकारी के सहयोग से अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

एक दिन के लिए सीओ बनी छात्राओं ने पुलिसिंग अनुभव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का काम बहुत ही चुनौती पूर्ण कार्य होता है इस कार्य में बहुत ही संयम और विवेक की जरूरत होती है| आज के जनता दर्शन में जितने भी मामले आये है ज्यादातर जमीनी विवाद आये है| आये हुए फरियादी को पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया गया।

Ambedkarnagar

Oct 18 2023, 12:54

*पशु चिकित्साधिकारी का किसान से घूस लेते वीडियो वायरल*

अंबेडकर नगर।भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाने में सरकारी अफसर ही लगे हुए हैं। इसके चलते भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा।

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर प्रसारित हो रहा जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी किसानों से घूस लेते दिखाई दे रहे हैं।स्ट्रीटबज प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मामला कटेहरी ब्लाक से जुड़ा हुआ बताया जाता है जहां तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर किसानों से घूस ले रहा है।

आप है कि पशु अधिकारी द्वारा कार्ड बनाने के नाम पर ₹400 तक वसूले जा रहे थे वायरल वीडियो में किसान पूछ रहा है कि कितने पैसे में हो रहा है तो पशु चिकित्सा अधिकारी बोल रहे की एक का 400 रुपए है।इस तरह से वह एक किसान से 1200 और दूसरे किसान से 700 रुपए लेते दिखाई दे रहे।वीडियो प्रसारित होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है।लोग चटकारे लेकर जीरो टॉलरेंस की धज्जियां उड़ाते अधिकारियों के वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं।

Ambedkarnagar

Oct 17 2023, 13:23

*ग्रामीण परिवेश की प्रतिभा ने जूडो में मनवाया लोहा, किया गोल्ड पर कब्जा*

अंबेडकर नगर। प्रतिद्वंदी को महज 30 सेकंड में पराजित कर अंबेडकर नगर की बेटी अदिति ने प्रदेश वर्ग जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अदिति ने स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में अयोध्या मंडल की तरफ से यूपी के अमरोहा जनपद में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था।

13 से 15 अक्टूबर तक का आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल और दो स्पोर्ट्स कॉलेज की कुल 20 टीम ने हिस्सा लिया था।अम्बेडकर नगर की तरफ से कुल 23 छात्राओं की हिस्सेदारी के बीच,फाइनल में अदिति ने सहारनपुर मंडल की सलोनी को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।इसके पूर्व पहले मैच में मेरठ मंडल की मोनिका और दूसरे मुकाबले में वाराणसी मंडल की मुस्कान को धूल चटाई।

गोल्ड मेडल मिलने के बाद अब इनका चयन 70किलो वर्ग में राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हो गया है।

अपने गांव कुलहिया पट्टी पहुंची सेवानिवृत शिक्षक प्रेमचंद शर्मा की पौत्री और अमिताभ की बेटी अदिति की हौसला अफजाई करते हुए पीसी राय,ओंकार शर्मा,चंद्रहास शर्मा समेत लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया।

Ambedkarnagar

Oct 17 2023, 13:23

*महिला ने लगाया नशे की डोज देकर धोखाधड़ी का आरोप, सीओ के आदेश पर केस दर्ज*

अंबेडकर नगर।जैतपुर थाना क्षेत्र के नोनहर गांव की रीता देवी ने अपने शराब व गांजा के शौकीन पति को गांव के ही शीला,उमेश एवम अभिषेक द्वारा नशे का सामान खिलाकर और कूट रचित चेक देकर धोखाधड़ी करके जमीन को बैनामा कराने का आरोप लगाया है।

पीड़िता का आरोप है कि उपनिबंधक जलालपुर के समक्ष प्रस्तुत यूनियन बैंक के चेक पर चारलाख रुपये भर कर,वर्ष भर पहले 4 अक्तूबर 22 का दे दिया है।जिसे मुकेश के द्वारा देना दिखाया गया है।

वर्तमान समय में मुकेश विदेश में निवास कर रहा है। हरीलाल का कोई खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया में नहीं है।थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने सीओ से गुहार लगाई। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तीनो आरोपियों के विरुद्ध 419, 420, 467, 468, 471 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।