*हनुमान परिचय, सुग्रीव मित्रता, बाली वध के प्रसंग का हुआ मंचन*
जलालपुर ,अंबेडकर नगर।श्री रामलीला सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के 8 वें दिन हनुमान परिचय, सुग्रीव मित्रता, बाली वध के प्रसंग का मंचन हुआ। भगवान श्रीराम बने शिव मोहन, लक्ष्मण जी बने रणधीर, माता शबरी बने कलाकारो ने शबरी राम संवाद का भव्य मंचन किया,जिसे देखकर दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया।
बाली वध के उपरांत सुग्रीव का राजतिलक, सीता की खोज के लिए अंगद, नील ,जामवंत और हनुमान जी को दक्षिण दिशा में भेजे जाने के दौरान अभिनय प्रवणता को देखने के लिए दर्शक अपने स्थान पर जमे रहे।इससे पहले कलाकारों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी का समिति अध्यक्ष संजीव मिश्र संग चंद्रिका प्रसाद ,अमित त्रिपाठी ,सत्यम ओझा,बेचन पांडेय,गुड्डन मिश्र ,विकास निषाद ,दिलीप यादव ,रोशन सोनकर ने स्वागत किया।
भगवान श्री राम जी के आदर्शों पर चलने की डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने लोगों से अपील की। भगवान राम के आदर्शो को अपने जीवन में अवश्य धारण करें। भगवान राम के सच्चाई के साथ रहने और पीड़ितों के दुख हरने वाले गुण आज सभी अपनाएं, तो संसार की अधिकांश समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी इस अवसर पर राधेश्याम शुक्ल,अरुण मिश्र,सुरेश गुप्त,अतुल जैसवाल,आशाराम मौर्य, अभिषेक उपाध्याय ,आशीष सोनी , विक्की गौतम समेत आदि मौजूद रहे । दर्शकों की भारी भीड़ के बीच जब स्थानीय कलाकार अनूप गुप्ता ने देश भक्ति गाने पर भव्य झांकी का प्रदर्शन किया तो दर्शक ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
Oct 24 2023, 13:29