*विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करवाने को लेकर सगे भाइयों में मारपीट,दर्जन भर से अधिक लोग घायल*
![]()
अंबेडकर नगर- जलालपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के निवासी हरिओम पुत्र राम नागर ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र लेकर बताया कि स्थगन आदेश होने के बावजूद विवादित जमीन पर विपक्षीगण राम केवल, रामसागर, पवन कुमार, राजधारी, मनभा देवी, पूनम, सविता, करिश्मा, राम अजोर और राममिलन ने एक राय होकर सुबह लगभग 9 बजे से निर्माण हेतु नींव खोदना शुरू कर दिया।
निर्माण का विरोध करने पर उपरोक्त विपक्षीगणों ने प्रार्थी के परिवार वालों के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें पीड़ित के पिता रामनागर पुत्र सूर्यबली का सिर फट गया और उसकी माता कुसुम का हाथ टूट गया है। इसके अतिरिक्त विजयलक्ष्मी आरती व श्याम सुंदर को भी काफी चोटें आई। विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर की गई इस मारपीट में पूरे परिवार को गंभीर चोटे आई हैं। हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
उपरोक्त घटना से आहत पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा हेतु तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में पीड़ितों का मेडिकल कराया गया तथा मामले की विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।






Oct 21 2023, 15:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k