*राम विवाह लीला का भव्य मंचन देख कर आनंदित हुए दर्शक*
अंबेडकर नगर।श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा जलालपुर में आयोजित रामलीला के चतुर्थ दिवस सीता स्वयंवर से राम विवाह तक की लीला का मंचन देख लोग भाव विभोर हो गए।अध्यक्ष संजीव मिश्र द्वारा समिति सदस्यों के साथ विधि विधान से श्री राम के विधिवत पूजन अर्चन के बाद कलाकारों ने सीता स्वयंवर से लेकर राम विवाह तक की लीला का मंचन किया।राजा जनक द्वारा बारात की अगवानी कर मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम सीता -विवाह करवाया गया।
चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न को कॅवर कलेवा करवाया गया और सखियों ने महलों में मंगलाचार गीत गाएIदर्शक और खास तौर पर महिलाओं ने भाव विभोर हो लीला का आनंद उठाया।
मंचन से पूर्व बीजेपी नेता और नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने लोगों से भगवान श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्र , अरुण मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, आनंद जायसवाल, अतुल जायसवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता, आशाराम मौर्य,बबलू त्रिपाठी,शीतल सोनी,डेविड गोरे,विक्की गौतम, विकाश निषाद, गणेश मिश्र,रोशन सोनकर आदि मौजूद रहे।






Oct 21 2023, 12:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k